बाहरी दिल्ली के नरेला में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. अपराधियों की फायरिंग से आसपास का इलाका दहल उठा. अपराधियों ने चेहरे को ढक रखा था. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से हरियाणा की तरफ फरार हो गए. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
हाईप्रोफाइल बिल्डर जेपी गौड़ की बेटी और दामाद धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि ऑफिस के अंदर कई लोग बैठे हुए थे, तभी चेहरा ढके अपराधी आये और फायरिंग करनी शुरू कर दी. कई गोलियां ऑफिस के दरवाजों से टकराई. गोली लगने से दरवाजों के शीशे टूट कर गए. आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं हमलावर भागने में कामयाब रहे.
घर से भाग कर शादी करने से इनकार करने पर प्रेमिका की गोली मारकर हत्या
फिलहाल दिल्ली पुलिस आसपास में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है. हालांकि हमलावर कौन थे, यह अभी पता नहीं लग पाया है. नरेला थाने की पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं