प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
नए साल के पहले दिन से ही दिल्ली में कारों के लिए 'ऑड ईवन नियम' लागू हो जाएगा और जो लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं उनमें से एक हैं केंद्रीय पर्यावऱण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर। हालांकि उनका कहना है कि यह 'अजीबोगरीब आदेश' है लेकिन 'वह इसका पालन करेंगे।'
NDTV से बातचीत में जावड़ेकर ने कहा- अगर आप केवल अखबारों की हेडलाइन पाने में ही रुचि रखते हैं तो मैं भी सनकी आदेश दे सकता हूं लेकिन अगर आप सही मायने में हल चाहते हैं तो ईंधन की गुणवत्ता और कारों के इंजन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में काम करिए क्योंकि वही असली सॉल्यूशन है।
हालांकि जावड़ेकर कहते हैं, 'वह नियम का पालन करेंगे और अपनी पर्सनल कार का इस्तेमाल करेंगे। मेरी कार का नंबर 6468 है, तो ईवन तारीखों पर मैं अपनी यही निजी कार ले कर जाऊंगा। इसका इस्तेमाल में जिम जाने के लिए रोज सुबह करता ही हूं। क्योंकि मेरे पास ऑफिस की कार है तो यह एक अलग बात है।'
1 से 15 तारीख तक दिल्ली में ऑड डेट्स पर ऑड नंबर प्लेट वाली और ईवन डेट्स पर ईवन नंबर वाली कारें चलाने का नियम लागू किया गया है। इसमें महिलाओं, वीआईपी और सीएनजी कारों और इमर्जेंसी वीकल्स को अपवादस्वरूप छूट दी गई है। वैसे रविवार को सभी कारों को छूट होगी। आप सरकार का कहना है कि 'गैस चैंबर' में बदल चुकी दिल्ली में पलूशन का स्तर कम करने के लिए यह नियम लागू किया गया है।
इस नियम के खिलाफ जाने वाले पर 2 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इस दौरान पुलिसकर्मियों के अलावा, हजारों की संख्या में वॉलंटियर्स भी सड़कों पर उतरेंगे और जुटेंगे। जावड़ेकर का कहना है कि सरकार अप्रैल से ही पलूशन को कम करने की दिशा में फोकस कर रही है।
NDTV से बातचीत में जावड़ेकर ने कहा- अगर आप केवल अखबारों की हेडलाइन पाने में ही रुचि रखते हैं तो मैं भी सनकी आदेश दे सकता हूं लेकिन अगर आप सही मायने में हल चाहते हैं तो ईंधन की गुणवत्ता और कारों के इंजन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में काम करिए क्योंकि वही असली सॉल्यूशन है।
हालांकि जावड़ेकर कहते हैं, 'वह नियम का पालन करेंगे और अपनी पर्सनल कार का इस्तेमाल करेंगे। मेरी कार का नंबर 6468 है, तो ईवन तारीखों पर मैं अपनी यही निजी कार ले कर जाऊंगा। इसका इस्तेमाल में जिम जाने के लिए रोज सुबह करता ही हूं। क्योंकि मेरे पास ऑफिस की कार है तो यह एक अलग बात है।'
1 से 15 तारीख तक दिल्ली में ऑड डेट्स पर ऑड नंबर प्लेट वाली और ईवन डेट्स पर ईवन नंबर वाली कारें चलाने का नियम लागू किया गया है। इसमें महिलाओं, वीआईपी और सीएनजी कारों और इमर्जेंसी वीकल्स को अपवादस्वरूप छूट दी गई है। वैसे रविवार को सभी कारों को छूट होगी। आप सरकार का कहना है कि 'गैस चैंबर' में बदल चुकी दिल्ली में पलूशन का स्तर कम करने के लिए यह नियम लागू किया गया है।
इस नियम के खिलाफ जाने वाले पर 2 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इस दौरान पुलिसकर्मियों के अलावा, हजारों की संख्या में वॉलंटियर्स भी सड़कों पर उतरेंगे और जुटेंगे। जावड़ेकर का कहना है कि सरकार अप्रैल से ही पलूशन को कम करने की दिशा में फोकस कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑड ईवन नियम, Odd Even Car Formula, प्रकाश जावड़ेकर, Prakash Javadekar, पर्यावरण मंत्री, Environment Minister, दिल्ली सरकार, Delhi Pollution, सम विषम फॉर्म्युला