कोलकाता:
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि विपक्षी वामपंथी दल, नक्सली और शिक्षक विकास कार्यों में बाधा पहुंचा रहे हैं। पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने आरोप लगाया कि वे 11 माह पुरानी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर विकास कार्यो में बाधा पहुंचा रहे हैं।
चटर्जी ने कहा, "मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और नक्सलियों ने वामपंथी होने का मुखौटा पहन रखा है। वे राज्य में सरकार के विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। माकपा से जुड़े कुछ शिक्षक भी इसके पीछे हैं। वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। लेकिन वे इसमें सफल नहीं होंगे।"
पिछले कुछ महीनों में पार्क स्ट्रीट बलात्कार कांड, तृणमूल समर्थकों द्वारा एक कॉलेज के प्रधानाध्यापक की पिटाई और फिर कार्टून विवाद को लेकर जादवपुर विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर की गिरफ्तारी सहित कई मुद्दों को लेकर समाज के विभिन्न तबके के लोगों ने ममता सरकार की आलोचना की है। यहां तक कि कभी वामपंथी मोर्चे के खिलाफ लड़ाई में ममता का साथ देने वाले भी विभिन्न घटनाओं को लेकर उनके विरोध में उतर आए हैं।
इन्हीं बातों को लेकर चटर्जी ने कहा, "यदि विपक्ष सोचता है कि इस तरह वे हमें रोक सकेंगे तो वे गलत हैं। बंगाल की जनता हमारे साथ है। वही उन्हें बेहतर जवाब देगी।"
चटर्जी ने कहा, "मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और नक्सलियों ने वामपंथी होने का मुखौटा पहन रखा है। वे राज्य में सरकार के विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। माकपा से जुड़े कुछ शिक्षक भी इसके पीछे हैं। वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। लेकिन वे इसमें सफल नहीं होंगे।"
पिछले कुछ महीनों में पार्क स्ट्रीट बलात्कार कांड, तृणमूल समर्थकों द्वारा एक कॉलेज के प्रधानाध्यापक की पिटाई और फिर कार्टून विवाद को लेकर जादवपुर विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर की गिरफ्तारी सहित कई मुद्दों को लेकर समाज के विभिन्न तबके के लोगों ने ममता सरकार की आलोचना की है। यहां तक कि कभी वामपंथी मोर्चे के खिलाफ लड़ाई में ममता का साथ देने वाले भी विभिन्न घटनाओं को लेकर उनके विरोध में उतर आए हैं।
इन्हीं बातों को लेकर चटर्जी ने कहा, "यदि विपक्ष सोचता है कि इस तरह वे हमें रोक सकेंगे तो वे गलत हैं। बंगाल की जनता हमारे साथ है। वही उन्हें बेहतर जवाब देगी।"