COVID-19 की तीसरी लहर को रोकने लिए क्या कर सकते हैं राज्य - ग्राफिक्स में समझिए

हम NDTV के वैक्सीनेशन ट्रैकर के आंकड़ों के सहारे एक बार नजर डाल रहे हैं कि देश के अलग-अलग राज्यों ने वैक्सीनेशन के मामलों में कैसा प्रदर्शन किया है और अगर कोरोना की तीसरी लहर से पूरी तरह बचना है तो उन्हें अभी आगे और क्या करना पड़ेगा.

COVID-19 की तीसरी लहर को रोकने लिए क्या कर सकते हैं राज्य - ग्राफिक्स में समझिए

Covid-19 Vaccination Drive: NDTV वैक्सीन ट्रैकर के आंकड़े देखिए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

Covid-19 Vaccination Drive : भारत में कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है, लेकिन तीसरी लहर की आशंका के बीच अब भी देश अपने टारगेट से नीचे चल रहा है. सोमवार को एक दिन में 88.09 लाख वैक्सीन की डोज़ देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था, लेकिन उसके बाद आंकड़ा काफी नीचे रहा है. 

हम NDTV के वैक्सीनेशन ट्रैकर के आंकड़ों के सहारे एक बार नजर डाल रहे हैं कि देश के अलग-अलग राज्यों ने वैक्सीनेशन के मामलों में कैसा प्रदर्शन किया है और अगर कोरोना की तीसरी लहर से पूरी तरह बचना है तो उन्हें अभी आगे और क्या करना पड़ेगा.

पश्चिम बंगाल वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600847047137672

पश्चिम बंगाल को तीसरी लहर को रोकने के लिए अभी अपने वैक्सीनेशन की दर को दोगुना करने की जरूरत है. 

637600847256712086

उत्तराखंड वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600846187574101

21 जून तक उत्तराखंड की वैक्सीनेशन दर रोजाना के लक्ष्य से 17 फीसदी नीचे है. 

637600846310181695

उत्तर प्रदेश वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600845319206753

21 जून को उत्तर प्रदेश में एक दिन में 4 लाख वैक्सीनेशन हुआ, जोकि एक दिन में 13.3 लाख के लक्ष्य से 70 फीसदी नीचे है.

637600845460167383

त्रिपुरा वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600843588171904

त्रिपुरा में स्थिति बहुत अच्छी है. 21 जून तक यहां पर रोजाना 15,000 का लक्ष्य है और वैक्सीनेशन की दर यहां 117 फीसदी ऊपर चल रही है.

637600844029395519

तेलंगाना वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600842377826635

तेलंगाना में 8 जून और 21 जून के बीच में  1.7 लाख वैक्सीनेशन हुआ, जो टारगेट से 4 फीसदी ऊपर है.

637600842545148199

तमिलनाडु वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600841521746166

तमिलनाडु में फिलहाल अपने डेली टारगेट को दोगुना करने की जरूरत है. यहां फिलहाल रोज 2.1 लाख वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

637600841698853998

राजस्थान वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600840576342962

राजस्थान को अपने डेली टारगेट को 2.7 लाख से 3.9 लाख करने की जरूरत है.

637600840741416936

पंजाब वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600839724231741

पंजाब को भी अपने वैक्सीनेशन दर को दोगुना करने की जरूरत है.

637600839907735863

पदुच्चेरी वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600837254645007

21 जून तक पुदुच्चेरी में वैक्सीनेशन दर डेली टारगेट से 88 फीसदी ऊपर चल रही है.

637600837395488604

ओडिशा वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600835627967193

ओडिशा को रोज 2.3 लाख वैक्सीनेशन रोजाना करने की जरूरत है.

637600836159152261

नगालैंड वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600834130222736

नगालैंड को रोजाना 12,000 वैक्सीनेशन करने की जरूरत है.

637600834281669371

मिजोरम वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600833315552088

मिजोरम में 21 जून को दर डेली टारगेट 56,000 से 49 फीसदी ऊपर रही.

637600833428459454

मेघालय वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600830667717257

मेघालय को हर दिन 17,600 वैक्सीनेशन करना होगा.

637600832210176880

मणिपुर वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600828730307585

मणिपुर को अपनी वैक्सीनेशन दर में 300 फीसदी सुधार की जरूरत है.

637600828912882080

महाराष्ट्र वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600827837967750

महाराष्ट्र को राज्य में हर रोज 6.2 लाख वैक्सीनेशन करने की जरूरत है.

637600828001264491

मध्य प्रदेश वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600806630385149

मध्य प्रदेश में औसतन हर रोज 2.5 लाख वैक्सीनेशन की दर रिकॉर्ड की गई, जो कि 4.4 लाख तक बढ़ना चाहिए.

637600806965078475

केरल वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600804089480641

केरल में हर रोज 1.4 लाख वैक्सीनेशन करना होगा. 

637600804437951090

कर्नाटक वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600803571832672

कर्नाटक में हर रोज 3.2 लाख वैक्सीनेशन की जरूरत है.

637600803790734401

झारखंड वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600801907582262

झारखंड में 8 जून से 21 जून के बीच में हर रोज 90,000 वैक्सीनेशन दर्ज की गई है, जोकि टारगेट से 56 फीसदी नीचे है.

637600802152747592

जम्मू-कश्मीर वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600802152747592

जम्मू-कश्मीर को अपनी रोजाना की दर को 36,000 से बढ़ाकर 59,000 पर ले जाने की जरूरत है.

637600801258707041

हिमाचल प्रदेश वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600799989510395

हिमाचल प्रदेश को रोज 31,000 वैक्सीनेशन करने की जरूरत है.

637600800301746701

हरियाणा वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600796656939454

हरियाणा में वैक्सीनेशन रेट टारगेट से 17 फीसदी नीचे है. राज्य में हर रोज 1.3 लाख वैक्सीनेशन करने से बात बनेगी.

637600796971568406

गुजरात वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600795753525417

गुजरात में हर रोज 2.8 लाख वैक्सीनेशन करने की जरूरत है.

637600796121036239

गोवा वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637601218194688443

गोवा में 21 जून तक डेली टारगेट 13,900 तक का था, राज्य इससे 139 फीसदी ऊपर की दर के साथ आगे चल रहा है.

637601218492048797

दिल्ली वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600793863471207

दिल्ली में 8 जून और 21 जून के बीच वैक्सीनेशन दर कभी 90,000 से ऊपर नहीं पहुंची. यहां दर अभी टारगेट से 31 फीसदी नीचे चल रही है.

637600794178837989

छत्तीसगढ़ वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600793087735606

छत्तीसगढ़ में हर रोज 1.4 लाख वैक्सीनेशन की जरूरत है.

637600793256991144

चंडीगढ़ वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600791566200982

चंडीगढ़ में हर रोज 4,000 वैक्सीनेशन की जरूरत है, 21 जून तक यहां दर टारगेट से 33 फीसदी ऊपर रही.

637600791888722146

बिहार वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600790406547117

बिहार में औसतन हर रोज 2.2 लाख वैक्सीनेशन हो रहा है, जोकि टारगेट से 68 फीसदी नीचे है.

637600790779720956

अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600789676052229

अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हर रोज 700 वैक्सीनेशन डोज दिया जा रहा है, जिसे हर रोज 1600 पर ले जाने की जरूरत है.

637600789829675206

अरुणाचल प्रदेश वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600788575109557

अरुणाचल प्रदेश में 21 जून तक रोज 7,800 के टारगेट के साथ दर 8 फीसदी ऊपर है.

637600788912134623

असम वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600787155427988

असम में 8 जून से 21 जून के बीच में रोज की दर टारगेट से 50 फीसदी नीचे रही.

637600787856076935

आंध्र प्रदेश वैक्सीनेशन के आंकड़े 

637600785614639890
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आंध्र प्रदेश  को हर रोज 2.6 लाख वैक्सीनेशन करने की जरूरत है.

637600786070275428