दुनिया भर में कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron variant) के बढ़ते मामलों ने हड़कंप मचा रखा है. कोरोना की दूसरी लहर का खौफ़ अभी खत्म हुआ ही नहीं था कि तीसरी लहर में लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. ओमिक्रॉन, डेल्टा वेरिएंट से अधिक तेजी से फैल रहा है. इस लहर में बुजुर्गों के साथ-साथ बड़ी संख्या में युवा और बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं. यह वायरस अब हर उम्र के बच्चे को अपनी गिरफ्त में ले रहा है, इसलिए बच्चों में कोरोना के लक्षणों की पहचान करना बेहद जरूरी है, ताकि बीमारी गंभीर रूप ना ले सके. हाल ही के दिनों में कई टीवी स्टार्स के बच्चे भी इस वायरस की चपेट में आए हैं. आइए, जानते हैं अब तक किन-किन सितारों के बच्चे इस साल कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इसके साथ आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे बच्चों में कोरोना के लक्षणों का पता लगाया जा सकता है और किस तरह से उनकी देखभाल करनी चाहिए.
नकुल मेहता का बेटा सूफी
टीवी एक्टर नकुल मेहता ने हाल ही में पोस्ट शेयर कर बताया कि उनकी वाइफ और 11 महीने का उनका बेटा सूफी भी कोविड पॉजिटिव हुए हैं. नकुल मेहता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उन्हें कोरोना हो गया है. नकुल की वाइफ जानकी ने सोशल मीडिया पर अपने इस तकलीफ वाले पलों को जाहिर भी किया और लिखा है, 'आप में से बहुत से लोगों को पता होगा कि मेरे पति 2 हफ्ते पहले कोविड पॉजिटिव आए थे. जानकी ने हॉस्पिटल में उलझनों वाले इन लम्हों को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे दिन बेटे के साथ कोविड आईसीयू में बीतने लगे. मेरे नन्हे फाइटर ने बहुत कुछ झेला है.
मोहित मलिक और अदिति का बेटा एकबीर
'कुल्फी कुमार बाजेवाला' एक्टर मोहित मलिक और अदिति का 9 महीने का बेटा एकबीर भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. अदिति ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि, 'मेरा बेटा एकबीर, जिसे आज तक कभी बुखार नहीं हुआ, वह एक दिन जब उठा तो उसका शरीर गर्म था. हमने उसका टेम्परेचर चेक किया, तो पता चला उसे 102 डिग्री फीवर है. हमारे दिमाग में सबसे पहले ख्याल आया कि इसका टेस्ट करवाया जाए और दुर्भाग्यवश एकबीर और मेरी हाउसहेल्प दोनों पॉजिटिव पाए गए.
सोहेल खान का बेटा योहान
हाल ही में करीना कपूर, अमृता अरोड़ा के साथ-साथ सोहेल खान की वाइफ सीमा खान के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी. इसके बाद ही खबर आई कि सोहेल खान का छोटा बेटा 10 साल का योहान भी पॉजिटिव है.
रणवीर शौरी का बेटा हारून
बता दें कि हाल ही में एक्टर रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि उनके 10 साल के बेटे हारून को भी कोरोना हो गया है. रणवीर ने बताया कि वे हॉलिडे के लिए गोवा में थे और मुंबई लौटते वक्त उन्हें टेस्ट में इस संक्रमण का पता लगा. रणवीर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी थी.
किश्वर मर्चेंट और सुयश राय का बेटा निर्वैर
किश्वर मर्चेंट और सुयश राय का बेटा निर्वैर भी कोरोना की चपेट में आ चुका हैं. किश्वर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सारा किस्सा सुनाया और लिखा, '5 दिन पहले निर्वैर की नैनी (आया) को कोरोना हो गया था और उसके बाद जो हुआ, वह किसी आपदा से कम नहीं था. हमारी हाउसहेल्प को कोरोना हुआ और वह क्वॉरंटीन हो गई, फिर हमारे साथ रह रहा सुय्यश का पार्टनर सिड भी संक्रमित हो गया और इसके बाद जो हुआ, वह सबसे बुरा था.' सुयश की तारीफ करते हुए किश्वर ने लिखा, 'जिन्होंने इस बुरे वक्त में सारा काम किया, बच्चे को संभालने से लेकर बर्तन घोने और खाना बनाने तक का काम उन्होंने एक अच्छे पिता और पति की भूमिका निभाई.'
बच्चों में कोरोना के लक्षण | Symptoms Of Corona In Children
- बुखार.
- खांसी-जुकाम.
- थकान, दस्त.
- गले में खराश.
- स्वाद और सूंघने की क्षमता खत्म हो जाना.
- मांसपेशियों में दर्द होना.
- सांस लेने में दिक्कत.
बच्चों में कोरोना के अन्य लक्षण | Other symptoms Of Corona In Children
केंद्र सरकार के ट्विटर हैंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुछ बच्चों में पेट और आंतों से संबंधित समस्याओं के अलावा कुछ असामान्य लक्षण भी देखने को मिले हैं. बताया जा रहा है कि बच्चों में मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम नामक एक नया सिंड्रोम भी देखने को मिला है, जिसके कारण बच्चों के शरीर के कई अंगों में संक्रमण के साथ-साथ सूजन देखने को मिल रही है, जिसमें हृदय, फेफड़े, किडनी, मस्तिष्क, त्वचा और आंखें शामिल हैं, इसलिए कुछ लक्षणों को देखने के बाद भी अनदेखी न करे. इस संबंध में चिकित्सक से सलाह जरूर लें.
मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम के लक्षण | Symptoms Of Multi System Inflammatory Syndrome
- बुखार या ठंड लगना.
- उल्टी, पेट में दर्द.
- त्वचा पर चकत्ते आना.
- थकान, सिरदर्द.
- धड़कनों का तेज होना.
- आंखों में लालपन.
- होंठों पर सूजन.
- हाथों और पैरों में सूजन.
- शरीर के किसी हिस्से में गांठ बनना.
- बहती नाक.
- खांसी.
- गले में खरास.
- सांस की तकलीफ या सांस लेने में कठिनाई.
- मांसपेशियों में दर्द या शरीर में दर्द.
- दस्त.
- डायरिया, भूख कम लगना.
- स्वाद या सूंघने की क्षमता घटना.
बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के इन उपायों का करें पालन | Tips To Take Care Of Children In Covid
- अपने बच्चों को मास्क जरूर पहनाएं.
- बच्चों को घर में रहने के लिए प्रोत्साहित करें.
- अपने बच्चों को सामाजिक दूरी बनाए रखना सिखाएं.
- अपने बच्चे की व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें.
- रेगुलर इस्तेमाल होने वाली चीज़ों को कीटाणुरहित रखें.
- बच्चों को स्वच्छता का पढ़ाएं पाठ.
- सुनिश्चित करें कि घर के लोग और पालतू जानवर जितना संभव हो सके आपके बच्चे से दूर रहें.
- यदि संक्रमित बच्चा दो साल से ऊपर का है तो उसे कम से कम उस समय के लिए मास्क पहननाएं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं