विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2021

दिल्‍ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 158 नए केस, 1000 के करीब है एक्टिव मामलों की संख्‍या

संख्‍या के लिहाज से बात करें तो दिल्‍ली में इस समय कोरोना के सक्रिय यानी एक्टिव मरीजों (Active corona cases in Delhi) की संख्‍या 1053 हैं जिसमें से 430 पेशेंट होम आइसोलेशन में हैं.

दिल्‍ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 158 नए केस, 1000 के करीब है एक्टिव मामलों की संख्‍या
Corona case in Delhi: दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या अब महज 1053 रह गई है( प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

Delhi corona case update: दिल्‍ली में कोरोना के केस की संख्‍या लगातार कम हो रही है. बीते 24 घंटों मे देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण के 158 मामले (New corona case in Delhi) सामने आए हैं और एक शख्‍स की मौत हुई है. दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण दर अब बेहद कम होते हुए महज 0.26% रह गई है जबकि एक्टिव मरीजों की दर महज 0.16% है. संख्‍या के लिहाज से बात करें तो दिल्‍ली में इस समय कोरोना के सक्रिय यानी एक्टिव मरीजों (Active corona cases in Delhi) की संख्‍या 1053 हैं जिसमें से 430 पेशेंट होम आइसोलेशन में हैं.

मुंबई में नई गाइडलाइन: 5 से ज्‍यादा केस तो इमारत होगी सील, मास्‍क न पहनने वालों पर होगी सख्‍ती

बीते 24 घंटों के 158 मामलों को मिलाकर दिल्‍ली में अब तक कोरोना के छह लाख 37 हजार, 603 मामले सामने आ चुके हैं. बीते 24 घंटों में 157 मरीज ठीक हुए हैं इस तरह अब तक 6,25,653 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्‍ली में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 10,896 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 60,836 टेस्‍ट (RTPCR टेस्ट 39,931 एंटीजन 20,905) हुए, इसके साथ ही दिल्‍ली में टेस्‍ट की कुल संख्‍या 1,18,46,064 तक पहुंच गई है. यहां कोरोना का डेथ रेट 1.71% है जब‍कि कंटेनमेंट जोन्‍स की संख्‍या 649 है.

Coronavirus Vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन में भारत ने हासिल किया अहम मुकाम

भारत की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 13,193 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,09,63,394 हो गए हैं. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 97 मरीज़ों की मौत हुई है. अब तक देश में कुल 1,56,111 लोग घातक वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं.मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 10,896 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 10667741 लोग कोरोनावायरस को मात देने में सफल रहे हैं. कोरोना रिकवरी रेट 97 प्रतिशत से ऊपर चल रहा है. रोजाना आधार पर, ठीक होने वालों की तुलना में नए मामलों की संख्या अधिक होने से एक बार फिर एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है. देश में कोरोनावायरस के एक्टिव मरीज 139542 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 1.27 प्रतिशत है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: