
दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. यहां गुरुवार को बीते 47 दिनों में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 1840 नए मामले सामने आए है. इसी के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1,67,604 पर पहुंच गई है. अब तक डेढ़ लाख लोगों ने कोरोना को मात दी है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 734 हो गई है.
आंकड़ों के मुताबिक, पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर 8.73 प्रतिशत पर है जबकि रिकवरी रेट 89.51 प्रतिशत पर है. एक्टिव मरीज़ों की संख्या 7.88 प्रतिशत है. मृत्यु दर 2.6 प्रतिशत है. बीते 24 घंटों में दिल्ली में 22 मरीज़ों की मौत हुई है और मौत का कुल आंकड़ा 4,369 हो गया है. इस दौरान 1130 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. अब तक ठीक हुए लोगों का आंकड़ा 1,50,027 पहुंच गया है.
दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 13,208 हैं, इनमें से 6596 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं. पिछले 24 घण्टे में दिल्ली में 21,061 टेस्ट हुए. इसमें RT-PCR- 7043, एंटीजन- 14,018 परीक्षण शामिल हैं. दिल्ली में अब तक कुल 15,03,722 टेस्ट हुए.
- पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 1840 मामले सामने आए, कुल मामले 1,67,604 हुए
- पिछले 24 घण्टे में 22 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4369 हुआ
- पिछले 24 घण्टे में 1130 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,50,027 लोग ठीक हुए
- कोरोना के एक्टिव केस- 13,208
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं