
Coronavirus in India : देश में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस गुरुवार को हुई. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhusan), जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल, ICMR के डीजी डॉ. बलराम भार्गव मौजूद रहे. राजेश भूषण ने बताया कि भारत दुनिया में दूसरा सबसे ज़्यादा कुल टेस्ट करने वाला देश बन गया है. कल एक दिन में सबसे ज़्यादा 68,584 लोग ठीक भी हुए.
COVID-19 का फायदा उठाने में जुटा चीन, भारत इसका उदाहरण : अमेरिकी डिप्लोमेट
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा, ''पिछले 24 घंटे में COVID-19 के लिए 11.72 लाख टेस्ट हुए हैं, जोकि अब तक की 24 घंटे में सबसे ज्यादा टेस्ट करने का रिकॉर्ड भी है. रिकवर केस एक्टिव से साढ़े तीन गुना से ज़्यादा हैं.
कोरोनावायरस के प्रभावित वाले राज्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पांच राज्यों में 62% एक्टिव केस है. जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र 24.77 फीसद और दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश 12.64 फीसदी है. जबकि तीसरे, चौथे और पांचवे नंबर पर कर्नाटक, तमिल नाडु और उत्तर प्रदेश राज्य है. यदि वीकली बेसिस पर देखें तो, इन 5 राज्यों में एक्टिव केस कम भी हुए हैं.
भारत में पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 83,883 COVID-19 केस, कोरोनावायरस से 1,043 की मौत
देश में पांच राज्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में सबसे ज़्यादा मौत हुई हैं. कुल मौत का 70% इन 5 राज्यों से से ही है. साप्ताहिक आधार पर देखें तो आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में मौत की रफ़्तार कम हुई है. जबकि दिल्ली और कर्नाटक में बढ़ी है.
हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण से ज़्यादा RAT और कम RT-PCR टेस्ट होने के सवाल पर कहा, ''मैं मानता हूं कि कुछ राज्य अपनी क्षमता से कम RT-PCR टेस्ट कर रहे हैं. हम उनके साथ संपर्क हैं और उनको RT-PCR टेस्ट बढ़ाने को बोल रहे हैं.''
राजेश भूषण ने कहा, ''कुछ राज्यों में हेल्थ केअर वर्कर्स ज़्यादा संक्रमित हो रहे हैं. तेलंगाना में 18%, दिल्ली में 14%, महाराष्ट्र में 16%, पंजाब में 11%, कर्नाटक में 13% और पुड्डुचेरी में 12% हेल्थ केअर वर्कर्स का पाजिटिविटी रेट है. इन राज्यों से कह रहे हैं कि हॉस्पिटल में प्रोटोकॉल और SOPs का पालन हो रहा है या नहीं इसपर ध्यान दें.''
बताते चले कि स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों यानी एक दिन में 83,883 नए COVID-19 मामले हैं. इस दौरान, टेस्टिंग (Testing) बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है. 2 सितंबर यानी बुधवार को कुल 11,72,179 नमूनों की जांच की गई है. 2 सितंबर तक कुल जांचों का आंकड़ा 4,55,09,380 पर पहुंच गया है.
सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में अगस्त में सुधार: मासिक सर्वेक्षण
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, एक सितंबर को 10,12,367 नमूनों (Sample) की जांच की गई थी. इस दौरान कुल टेस्ट का आंकड़ा 4,43,37,201 पर था. इसी प्रकार, 31 अगस्त को 10,16,920 सैंपलों, 30 अगस्त को 8,46,278 नमूनों, 29 अगस्त को 10,55,027 सैंपलों की जांच की गई.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है. पिछले 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज्यादा 83,883 नए केस सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 38 लाख के पार चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, यह एक दिन में आए कोरोना मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं, बीते 24 घंटे में 1043 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है. कोरोना से मौत का आंकड़ा 67,376 पर पहुंच गया है.
वीडियो: कब खत्म होगी महामारी, कब लौटेंगे पहले वाले दिन?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं