विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2020

भारत में कोरोना का बढ़ता कहर : इन हेल्पलाइन नंबरों से आपको मिल सकती है हर तरह की जानकारी और मदद

देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के बीच आप इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके हर तरह की जानकारी या मदद हासिल कर सकते हैं.

भारत में कोरोना का बढ़ता कहर : इन हेल्पलाइन नंबरों से आपको मिल सकती है हर तरह की जानकारी और मदद
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस का कहर रोजाना बढ़ता जा रहा है. हर रोज कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 166 पर पहुंच गई है और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,734 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब भी 5,095 लोग संक्रमित हैं जबकि 472 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है तथा एक व्यक्ति देश छोड़कर चला गया है. मंत्रालय ने बताया कि देशभर में पिछले 24 घंटे में 17 और लोगों की मौत हुई है. साथ ही बताया कि आठ लोगों की मौत महाराष्ट्र में, तीन की गुजरात में, दो की जम्मू कश्मीर में और एक-एक व्यक्ति की मौत पंजाब, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक तथा तमिलनाडु में हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से सबसे अधिक 72 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद गुजरात में 16 लोगों की, मध्य प्रदेश में 13 और दिल्ली में नौ लोगों की मौत हुई. पंजाब तथा तमिलनाडु में आठ-आठ लोगों की मौत हुई जबकि तेलंगाना में सात लोगों ने जान गंवाई. 

देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के बीच आप इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके हर तरह की जानकारी या मदद हासिल कर सकते हैं.

राज्यों में कोरोनावायरस हेल्पलाइन नंबर
राज्य/केंद्रशासित प्रदेशहेल्पलाइन नंबर
अंडमान एवं निकोबार03192-232102
आंध्र प्रदेश0866-2410978
अरुणाचल प्रदेश9436055743
असम6913347770
बिहार104
चंडीगढ़9779558282
छत्तीसगढ़077122-35091
दादरा एवं नगर हवेली104
दिल्ली011-22307145
गोवा104
गुजरात104
हरियाणा8558893911
हिमाचल प्रदेश104
जम्मू01912520982
झारखंड104
कर्नाटक104
कश्मीर01942440283
केरल0471-2552056
लद्दाख01982256462
लक्षद्वीप104
मध्य प्रदेश0755-2527177
महाराष्ट्र020-26127394
मणिपुर3852411668
मेघालय108
मिज़ोरम102
नागालैंड7005539653
ओडिशा9439994859
पुदुच्चेरी104
पंजाब104
राजस्थान0141-2225624
सिक्किम104
तमिलनाडु044-29510500
तेलंगाना104
त्रिपुरा0381-2315879
उत्तराखंड104
उत्तर प्रदेश18001805145
पश्चिम बंगाल3323412600

केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर : 011-23978046

COVID-19 से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए 24x7 काम करने वाला कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है : 011-22307145, 22300012 तथा 22300036

उत्तर : 011-27708768, दक्षिण : 011-29531277, पश्चिम : 011-25195529, उत्तर-पश्चिम : 011-25951182, दक्षिण-पश्चिम : 011-25066674, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली : 011-26476410, उत्तर-पूर्वी दिल्ली : 011-22115289, नई दिल्ली : 011-23385743, मध्य दिल्ली : 011-23270151, शाहदरा : 011-22111077

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
भारत में कोरोना का बढ़ता कहर : इन हेल्पलाइन नंबरों से आपको मिल सकती है हर तरह की जानकारी और मदद
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com