विज्ञापन
This Article is From May 01, 2021

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत से यात्रा पर 4 मई से रोक लगाएगा अमेरिका

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in India) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना संकट के बीच अमेरिका (America) 4 मई से भारत (India) से यात्रा पर रोक लगा रहा है.

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत से यात्रा पर 4 मई से रोक लगाएगा अमेरिका
भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन:

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in India) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना संकट के बीच अमेरिका (America) अगले हफ्ते से भारत (India) से यात्रा पर रोक लगा रहा है. अमेरिका भारत से यात्रा पर 4 मई से रोक लगाएगा. व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी.

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी (Jen Psaki) ने बयान में कहा, 'रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों की सलाह पर, प्रशासन भारत से यात्रा को प्रतिबंधित करेगा.' मिली जानकारी के अनुसार, यह पाबंदी अमेरिकी नागरिक, परमानेंट रेज़िडेंट्स और रियायत प्राप्त अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर लागू नहीं होगा. अगर वे वैक्सीनेटेड नहीं हैं तो फ्लाइट लेने से पहले कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करना जरूरी होगा.

मुंबई के इन 5 केंद्रों पर आज से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का होगा कोरोना टीकाकरण

दो दिन पहले जब व्हाइट हाउस की प्रवक्ता से ऐसी पाबंदी की संभावना को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि अमेरिका समय-समय पर अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर समीक्षा करता रहता है. अमेरिका में इस बात की चिंता जताई जा रही है कि भारत में जिस तेजी के नए किस्म के कोरोना ने हालात बहुत अधिक खराब कर दिए हैं, उसका फैलाव अमेरिकी नागरिकों तक न पहुंचे.

उन्होंने कहा कि भारत में असाधारण रूप से कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है और वहां पर कोविड के कई तरह के वेरिएंट फैल रहे हैं. जेन साकी ने कहा कि यात्रा पर रोक का आदेश 4 मई से प्रभावी होगा.

इससे पहले थाईलैंड (Thailand) ने COVID-19 मामलों में वृद्धि के चलते भारत से लोगों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया था. दिल्ली स्थित थाई दूतावास ने एक बयान में कहा कि भारत से थाईलैंड में एक मई से प्रवेश के लिए गैर थाई नागरिकों को जारी किए गए प्रमाणपत्र रद्द किए जा रहे हैं.

दिल्ली : पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 27,047 नए मामले, 375 मरीजों की मौत

इसने कहा, ‘‘एक मई से भारत से थाईलैंड में प्रवेश के लिए गैर थाई नागरिकों को जारी किए गए प्रमाणपत्र अगले आदेशों तक निलंबित रहेंगे.'' दूतावास ने पूर्व में कहा था कि वह एक मई, 15 मई और 22 मई को नई दिल्ली से बैंकॉक के लिए उड़ानों की व्यवस्था करेगा. इसने अपने नवीनतम बयान में कहा है कि इन उड़ानों में गैर थाई नागरिकों को सवार नहीं होने दिया जाएगा.

VIDEO: रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए CMO के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाने वाली महिला के बेटे की मौत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: