मुंबई के एक पत्रकार अशोक पांडे के साथ बदसलूकी के मामले में अंधेरी कोर्ट के मजिस्ट्रेट ने अभिनेता सलमान खान के खिलाफ जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. अशोक पांडे का आरोप है कि अप्रैल महीने में जब सलमान खान साईकल से जा रहे थे तब मोबाइल से वीडियो बनाने पर सलमान खान ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया फिर भद्दी-भद्दी गालियां दी और बदसलूकी की. हालांकि 5 मिनट बाद सलमान के बॉडी गॉर्ड ने फोन वापस कर दिया था.
गणपति बप्पा की भक्ति में इस तरह झूमते नजर आए सलमान खान, वीडियो हुआ वायरल
पांडे का कहना है कि उन्होंने सलमान को बताया कि वो पत्रकार हैं बावजूद सलमान ने उनके साथ बदसलूकी की. पांडे के मुताबिक पूरा वाकया डीएन नगर पुलिस थाने के सामने हुआ, लेकिन डीएन नगर पुलिस में मामला दर्ज करने से मना कर दिया. तब उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा. अशोक पांडे की अर्जी पर 4 सितंबर को मामले में अदालत ने डीएन नगर पुलिस को जांच कर रिपोर्ट मांगा है.
Video: गणपति विसर्जन के मौके जमकर नाचे सलमान खान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं