विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के मौजूदा चरण का आज अंतिम दिन है. सोमवार से देश में ज्यादा रियायतों के साथ Lockdown 4.0 लागू होगा. इस बीच, भारत में Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 90927 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2872 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 90927 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4987 नए मरीज मिले हैं और 120 लोगों ने जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 34109 मरीज कोरोना  को मात देने में सफल रहे हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 37.51 प्रतिशत पर पहुंच गया है.    

Coronavirus (COVID-19) Cases in India Updates in Hindi​ :

लॉकडाउन 4.0 के तहत सिर्फ श्रमिक स्पेशल और अन्य विशेष ट्रेनें, पार्सल और मालगाड़ियां ही चलेंगी : भारतीय रेल
रविवार को घोषित किये गए कदमों का स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तनकारी प्रभाव होगा : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 आर्थिक पैकेज पर कहा, 'रविवार को घोषित किये गए कदमों का स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तनकारी प्रभाव होगा. नए उपायों से उद्यमशीलता को बढ़ावा मिलेगा, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों को मदद मिलेगी और गांवों की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.'
राष्ट्रपति भवन पहुंचा करोना संक्रमण, एसीपी राष्ट्रपति भवन करन सिंह करोना पॉजिटिव
कोरानावायरस का संक्रमण अब राष्ट्रपति भवन भी पहुंच गया है. राष्ट्रपति भवन में तैनात एसीपी करन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एसीपी का ऑफिस राष्ट्रपति भवन के अंदर है. करन सिंह को अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. करन सिंह राष्ट्रपति भवन में एसीपी फंक्शन हैं जिनका अहम रोल होता है. राष्ट्रपति भवन में तैनात कई पुलिसकर्मी और स्टाफ को क़वारन्टीन किया गया.
यूपी में कोविड—19 संक्रमण के 213 नये मामले, कुल मामले हुए 4353
उत्तर प्रदेश में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 213 नये मामले आने के साथ ही राज्य में इस संक्रमण के मामलों की संख्या बढकर 4353 हो गयी है. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''अब तक प्रदेश के 75 जिलों से कोरोना संक्रमण के 4353 मामले सामने आये हैं. प्रदेश के 72 जिलों में कोरोना के सक्रिय संक्रमण के मरीजों की संख्या 1805 है.''

वंदे भारत मिशन:अमेरिका से 168 भारतीय हैदराबाद पहुंचे
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण विभिन्न देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए शुरू किए गए 'वंदे भारत मिशन' के तहत एयर इंडिया के विमान से अमेरिका के शिकागो से 160 से अधिक भारतीय नागरिक रविवार को यहां पहुंचे. 
कोविड-19 : बार एसोसिएशन ने चीन से क्षतिपूर्ति की मांग के लिए कानून में बदलाव की अपील की
अखिल भारतीय बार एसोसिएशन ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 86 में बदलाव की मांग की जिसमें किसी नागरिक को विदेशी सरकार पर मुकदमा करने की अनुमति नहीं है. 

मुंबई से ऋषिकेश लौटे युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
उत्तराखंड के ऋषिकेश में 15 मई को मुंबई से आये एक युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
मुंबई से ऋषिकेश लौटे युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
उत्तराखंड के ऋषिकेश में 15 मई को मुंबई से आये एक युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
गोवा में कोविड-19 का एक नया मामला, कुल मामले 16 हुए
दिल्ली-तिरुवनंतपुरम राजधानी ट्रेन से शनिवार को गोवा पहुंची एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई है। इस नए मामले के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले 16 हो गए हैं. 
मथुरा में घर लौट रहे तीन मजदूरों की मौत, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की मदद
कोरोना वायरस के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन में घर लौट रहे तीन श्रमिकों की अलग-अलग हादसे में मौत हो गई लेकिन इससे भी ज्यादा दुखद यह था कि उनके परिजन के पास शवों को घर तक ले जाने के लिए पैसे नहीं थे. 
प्रवासी श्रमिकों के लिए क्यों अधिक ट्रेन की मांग नहीं कर रहे कांग्रेस शासित राज्यः वित्त मंत्री
राहुल गांधी ने मजदूरों के साथ बैठकर, उनसे बात करके उनका समय बर्बाद किया. उन्हें मजदूरों के साथ सामान उठाकर उनके साथ पैदल जाना चाहिए था. उन्हें मजदूरों के बच्चों को और उनके सामान को उठाकर उनके साथ चलना चाहिए था. राज्यों को कांग्रेस क्यों नहीं कहती कि और ट्रेनें मंगाए और मजदूरों को घर लेकर आएं. सोनिया गांधी से कहती हूं कि पलायन कर रहे मजदूरों के मुद्दे को जिम्मेदारी से डील करना चाहिए. 

वित्त मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा
आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज पालिसी  सभी सेक्टर्स को प्राइवेट सेक्टर के लिए खोला जाएगा पर साथ में सरकारी कंपनी भी रहेगी. सभी स्ट्रेटेजिक सेक्टर्स में एक सरकारी कंपनी तो रहेगी ही निजी कंपनी के साथ दूसरे सेक्टर्स में सभी सरकारी कंपनी का निजीकरण किया जाएगा. फिजूल खर्च और एडमिनिस्ट्रेटिव खर्च को कम करने के लिए एक से चार ही इंटरप्राइजेज रहेंगी बाकी का निजीकरण किया जाएगा या विलय किया जाएगा या फिर होल्डिंग कंपनी के साथ विलय किया जाएगा.
वित्त मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा
राज्य 2020 - 21 में 6.41 लाख करोड़ रुपये 3 फीसदी राज्य के जीडीपी के हिसाब से कर्ज उठा सकते थे. 

अभी तक राज्यों ने केवल 14 फीसदी ही अपनी क्षमता का कर्ज उठाया है, 86 फीसदी नहीं उठाया है

लेकिन कोरोना के मद्देनजर सरकार ने राज्यों को 2020 - 21 में राज्यों के जीडीपी का 5   फीसदी कर्ज राज्य ले सकते हैं ये केवल एक साल के लिए है. 

इससे राज्यों को अतिरिक्त 4.28 लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त रकम मौजूद होगा. 
नाफेड,एफसीआई और राज्य सरकारों का धन्यवाद कहना चाहूंगी कि ऐसे संकट के समय मे गरीबों और जरूरतमंदों को अनाज देने में बड़ी भूमिका निभा रहे है: वित्त मंत्री


वित्त मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा
कोरोना महामारी से उपजे समस्याओं और संकट के बीच अवसर तलाश किया जा रहा है. आज भी कई क्त्रों में सुधार की घोषणा की जायेगी.  डीबीटी के जरिये लाभार्थियों तक सहायता राशि भेजी जा रही है. यह तभी संभव हो पाया जब हम आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल पिछले चार सालों से अधिक समय से कर रहे है. 
कोविड-19 : इंदौर में संक्रमितों की संख्या 2,470 पर पहुंची, अब तक 100 मरीजों की मौत
देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान 92 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही, जिले में महामारी के मरीजों की तादाद 2,378 से बढ़कर 2,470 पर पहुंच गयी है. 
मणिपुर में चार लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए
मणिपुर में तीन महिलाओं समेत चार लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं जिससे राज्य में इस बीमारी का इलाज करा रहे लोगों की कुल संख्या पांच हो गई है.
इटली में 24 घंटे में कोविड-19 से 153 लोगों की मौत
इटली में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बाद से इस संक्रामक रोग से 24 घंटे में सबसे कम 153 लोगों की मौत हुई है.
देश मे कोरोना के मामले बढ़े, अब तक कुल पॉजिटिव मामले-90927

अब तक ठीक हुए--34109, अब तक हुई मौत-2872, 24 घंटे में 4987 नए मामले, 120 मौत, रिकवरी रेट-37.51 %, 24 घन्टे अब तक सबसे ज्यादा मामले 
झारखंड में कोविड-19 के छह नए मामले, कुल संख्या 217 हुई
झारखंड लौटे प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य लोगों के कारण कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने का क्रम शनिवार को भी जारी रहा और राज्य में आज छह नए मामले आने के साथ ही अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 217 हो गई है.
कोविड-19: पश्चिम बंगाल में सात और लोगों की मौत, कुल आंकड़ा बढ़ कर 160 पहुंचा
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से सात और लोगों की मौत होने के साथ राज्य में अब तक इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 160 पहुंच गई है. वहीं, संक्रमण के 115 नये मामले सामने आने के साथ कुल मामले बढ़ कर 2,576 हो गये हैं। गृह सचिव अल्पन बंदोपाध्याय ने शनिवार को यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र : मुंबई समेत अन्य शहरों में तैनात की जा रहीं सीएपीएफ की कंपनियां
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिये अग्रिम मोर्चे पर तैनात पुलिसकर्मियों को थोड़ा आराम देने के लिए मुंबई, पुणे, मालेगांव, अमरावती समेत अन्य शहरों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कंपनियां तैनात की गई हैं. 
असम में कोरोना का एक नया मामला आया सामने, कोविड संक्रमितों की संख्या हुई 95
असम के शिवसागर से एक लड़का कोरोना पॉजीटिव पाया गया है. फिलहाल उसको जोरहाट क्वॉरंटाइन सेंटर में रखा गया है. इसके बाद असम में कोरोना के कुल मामले 95 हो गए हैं. यह जानकारी राज्य के मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने दी. राज्य में 41 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 50 एक्टिव मामले हैं और 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: