कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के मौजूदा चरण का आज अंतिम दिन है. सोमवार से देश में ज्यादा रियायतों के साथ Lockdown 4.0 लागू होगा. इस बीच, भारत में Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 90927 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2872 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 90927 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4987 नए मरीज मिले हैं और 120 लोगों ने जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 34109 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 37.51 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
Coronavirus (COVID-19) Cases in India Updates in Hindi :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 आर्थिक पैकेज पर कहा, 'रविवार को घोषित किये गए कदमों का स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तनकारी प्रभाव होगा. नए उपायों से उद्यमशीलता को बढ़ावा मिलेगा, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों को मदद मिलेगी और गांवों की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.'
कोरानावायरस का संक्रमण अब राष्ट्रपति भवन भी पहुंच गया है. राष्ट्रपति भवन में तैनात एसीपी करन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एसीपी का ऑफिस राष्ट्रपति भवन के अंदर है. करन सिंह को अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. करन सिंह राष्ट्रपति भवन में एसीपी फंक्शन हैं जिनका अहम रोल होता है. राष्ट्रपति भवन में तैनात कई पुलिसकर्मी और स्टाफ को क़वारन्टीन किया गया.
उत्तर प्रदेश में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 213 नये मामले आने के साथ ही राज्य में इस संक्रमण के मामलों की संख्या बढकर 4353 हो गयी है. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''अब तक प्रदेश के 75 जिलों से कोरोना संक्रमण के 4353 मामले सामने आये हैं. प्रदेश के 72 जिलों में कोरोना के सक्रिय संक्रमण के मरीजों की संख्या 1805 है.''
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण विभिन्न देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए शुरू किए गए 'वंदे भारत मिशन' के तहत एयर इंडिया के विमान से अमेरिका के शिकागो से 160 से अधिक भारतीय नागरिक रविवार को यहां पहुंचे.
उत्तराखंड के ऋषिकेश में 15 मई को मुंबई से आये एक युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
उत्तराखंड के ऋषिकेश में 15 मई को मुंबई से आये एक युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
दिल्ली-तिरुवनंतपुरम राजधानी ट्रेन से शनिवार को गोवा पहुंची एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई है। इस नए मामले के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले 16 हो गए हैं.
कोरोना वायरस के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन में घर लौट रहे तीन श्रमिकों की अलग-अलग हादसे में मौत हो गई लेकिन इससे भी ज्यादा दुखद यह था कि उनके परिजन के पास शवों को घर तक ले जाने के लिए पैसे नहीं थे.
देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान 92 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही, जिले में महामारी के मरीजों की तादाद 2,378 से बढ़कर 2,470 पर पहुंच गयी है.
मणिपुर में तीन महिलाओं समेत चार लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं जिससे राज्य में इस बीमारी का इलाज करा रहे लोगों की कुल संख्या पांच हो गई है.
इटली में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बाद से इस संक्रामक रोग से 24 घंटे में सबसे कम 153 लोगों की मौत हुई है.
झारखंड लौटे प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य लोगों के कारण कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने का क्रम शनिवार को भी जारी रहा और राज्य में आज छह नए मामले आने के साथ ही अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 217 हो गई है.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से सात और लोगों की मौत होने के साथ राज्य में अब तक इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 160 पहुंच गई है. वहीं, संक्रमण के 115 नये मामले सामने आने के साथ कुल मामले बढ़ कर 2,576 हो गये हैं। गृह सचिव अल्पन बंदोपाध्याय ने शनिवार को यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिये अग्रिम मोर्चे पर तैनात पुलिसकर्मियों को थोड़ा आराम देने के लिए मुंबई, पुणे, मालेगांव, अमरावती समेत अन्य शहरों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कंपनियां तैनात की गई हैं.
असम के शिवसागर से एक लड़का कोरोना पॉजीटिव पाया गया है. फिलहाल उसको जोरहाट क्वॉरंटाइन सेंटर में रखा गया है. इसके बाद असम में कोरोना के कुल मामले 95 हो गए हैं. यह जानकारी राज्य के मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने दी. राज्य में 41 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 50 एक्टिव मामले हैं और 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
One young boy from Sibsagar test #COVID19 positive. He is at present in our Jorhat Quarantine Centre. Total cases stand at 95 in Assam: Himanta Biswa Sarma, State Minister pic.twitter.com/Cnnd3sf3zd
- ANI (@ANI) May 17, 2020