Coronavirus Updates Delhi: कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसी महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद लोगों को हो रही परेशानी की खबरें सामने आ रही हैं. पुलिस द्वारा महानगरों से अपने अपने गांवों की ओर जा रहे दिहाड़ी मजदूरों पर सितम की खबरें भी कई आई हैं. लेकिन साथ ही पुलिस (Delhi Police) और प्रशासन का मानवीय चेहरा दिखाने वाली खबरें भी कम नहीं हैं. ऐसी ही एक खबर दिल्ली से है जहां एक वृद्ध दंपति, जिनके पास खाने को कुछ भी नहीं था, उनकी पुलिस ने मदद की. पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर व्हाट्सऐप पर उन्हें एक संदेश मिला कि 80 वर्षीय बुजुर्ग दंपति के खाने को कुछ भी नहीं है और उन्हें मदद की जरूरत है. संदेश मिलने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई और ग्रेटर कैलाश (GK) थाने के एसएचओ वहां पहुंचे और उस दंपति से बात की. उन्होंने न सिर्फ उनसे बात की बल्कि उन्हें भरोसा भी दिलाया कि दिल्ली पुलिस हर नागरिक के साथ है. उन्हें दंपति को जरूरत का सामान दिलाने में मदद भी की.
@DelhiPolice @DCPSouthDelhi
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) March 29, 2020
आज सुबह ग्रेटर कैलाश में एक बुजुर्ग दंपत्ति ने पुलिस को कॉल कर बताया कि वो अकेले हैं और उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है,एसएचओ ग्रेटर कैलाश ने मौके पर पहुँचकर बुज़ुर्ग दंपत्ति से बात की और उन्हें खाना और राशन पहुँचाया#coronavirusindia#Lockdown21 pic.twitter.com/rcg5lXzcdI
एक दिन पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जब दक्षिण दिल्ली में अकेली रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की पुलिस ने मदद की थी. शनिवार सुबह दक्षिणी दिल्ली के महरौली थाने के SHO हरेंद्र सिंह को सैदुल्लाजाब के पर्यावरण कॉम्प्लेक्स में रहने वाली एक 75 साल की बुजुर्ग महिला ऋतु मेनन ने फोन कर बताया कि वो घर में अकेली रहती हैं. उनका बेटा लंदन में है लेकिन कोरोना के खतरे के कारण लंदन में लॉकडाउन है जिससे उनका बेटा उनको पैसा नहीं भेज पा रहा है. बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया कि उनके पास न ही खाने का सामान है और न ही पैसा और वो 1 दिन से भूखी भी है. दिल्ली पुलिस मुश्किल की इस घड़ी में मानवता का परिचय देते हुए कुछ मिनट में ही इस बुजुर्ग महिला के पास पहुंची, महिला की परेशानी सुनी और उसके बाद दिल्ली पुलिस के जवान राशन की दुकान पर गए और उस बुजुर्ग महिला के लिए राशन खरीदकर उसके घर तक पहुंचाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं