विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान के बीच भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है. यह देश के लिए राहत भरी खबर है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 11,427 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 118 मरीज़ों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है जबकि देश में अब तक 1,54,392 मरीज़ कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11,858 लोग स्वस्थ हुए हैं. देश में अब तक 1,04,34,983 मरीज़ वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. वहीं सोमवार को बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने आगामी वर्ष के लिए कोरोना वैक्सीन के विकास और विनिर्माण के लिए 35,000 करोड़ रुपये की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 2,23,000 करोड़ से ज़्यादा आवंटन किया गया, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 137 प्रतिशत ज्यादा है.


Here are the Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:

बिहार में कोविड-19 से दो की मौत, 75 नए मामले आए
बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान दो और मरीजों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या सोमवार तक बढ़कर 1,503 हो गई. वहीं, संक्रमण के 75 नए मामले आने से राज्य में अबतक कुल 2,60,794 लोगों के कोविड-19 होने की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से मुजफ्फरपुर तथा पटना जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई जिससे महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,503 हो गई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com