महाराष्ट्र : तबलीगी जमात के 50 सदस्यों का कोई अता-पता नहीं, फोन भी बंद, कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

Corona Virus Tablighi Jamaat: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन (पश्चिम) में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए राज्य के 1400 लोगों में से 50 ने सरकार से अब तक कोई सम्पर्क नहीं किया है.

महाराष्ट्र : तबलीगी जमात के 50 सदस्यों का कोई अता-पता नहीं, फोन भी बंद, कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

Coronavirus Maharashtra Updates: तबलीगी जमात के 50 सदस्यों को फोन बंद हैं

खास बातें

  • महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने दी चेतावनी
  • समर्पण कर दें नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई
  • 50 लोगों की तलाश है जारी
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन (पश्चिम) में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए राज्य के 1400 लोगों में से 50 ने सरकार से अब तक कोई सम्पर्क नहीं किया है.  देशमुख ने सामने ना आने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए इनसे स्वयं राज्य सरकार अधिकारियों से सम्पर्क करने को कहा.  उन्होंने कहा कि अधिकारियों से संपर्क करने पर राज्य सरकार ऐसे लोगों को पृथक रखेगी और उनकी देखभाल करेगी.  देखमुख ने कहा कि पिछले महीने आयोजित तबलीगी जमात के इस कार्यक्रम में करीब 4,000 लोगों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से कई कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और कई की तो जान भी चली गई है. 

महाराष्ट्र से इस कार्यक्रम में 1400 लोगों ने हिस्सा लिया था. देखमुख ने कहा कि इनमें से 1350 लोगों को पता लगाकर उन्हें पृथक कर दिया गया है. उन्होंने कहा, 'बाकी बचे 50 लोगों के मोबाइल अब भी बंद हैं. इसलिए हम उनसे खुद सरकार से सम्पर्क करने का आग्रह करते हैं. एनसीपी नेता ने कहा, 'पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करें और राज्य सरकार के साथ सहयोग करें. अगर ऐसा नहीं किया तो हम उनका पता लगाएंगे और फिर आत्मसमर्पण ना करने के लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'
 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)