हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस के 1193 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 53 हजार 367 हो गई है, जबकि 14 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1674 हो गई है.राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, 14 मौतों में से तीन हिसार में, दो-दो व्यक्ति की मौत गुड़गांव, पंचकूला और यमुनानगर में तथा एक-एक व्यक्ति की मौत चरखी दादरी, फतेहाबाद, भिवानी, झज्जर और पानीपत जिलों में हुई है.जिन जिलों में मामलों में वृद्धि हुई है उनमें गुड़गांव (304), फरीदाबाद (187) और हिसार (104) शामिल हैं.राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 10,187 है जबकि ठीक होने की दर 92.27 फीसदी है.
बताते चले कि भारत में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के दैनिक नये मामलों की संख्या 60,000 से नीचे रही. कोरोना वायरस संक्रमण के 54,044 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 76,51,107 तक पहुंच गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में संक्रमण के कुल 54,044 मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटे में 717 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 1,15,914 हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं