विज्ञापन
This Article is From May 25, 2021

कोरोना वायरस: गुजरात में कोचिंग सेंटर पर छापा मारा, 555 विद्यार्थी मिले

गुजरात के राजकोट जिले के जसदान शहर में छापे की कार्रवाई, पुलिस ने कोचिंग के मालिक को किया गिरफ्तार

कोरोना वायरस: गुजरात में कोचिंग सेंटर पर छापा मारा, 555 विद्यार्थी मिले
प्रतीकात्मक फोटो.
अहमदाबाद:

गुजरात में राजकोट जिले के जसदान शहर में छापे के दौरान एक कोचिंग सेंटर में 550 से अधिक विद्यार्थियों के मिलने के बाद, कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के आरोप में उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया. राजकोट के पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा ने सोमवार को बताया कि यहां से करीब 215 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस केंद्र पर रविवार को छापा मारा गया और उसके मालिक को जयसुख संखलवा को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने कहा, ‘‘ उसे कोविड-19 नियमों पर पुलिस की अधिसूचना की अवहेलना करने के लिए भादंसं और महामारी रोग अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है. उसकी लापरवाही से संक्रमण फैल सकता था. बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया है.''

पुलिस के अनुसार, संखलवा जवाहर नवोदय विद्यालय एवं बालचड़ी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए सेंटर सह छात्रावास चलाता है. जसदान थाने के उपनिरीक्षक जे एच सिसोदिया ने कहा, ‘‘ एक गुप्त सूचना के आधार पर हमने परिसर पर छापा मारा और वहां 9-10 साल के 555 विद्यार्थियों को ट्यूशन लेते हुए पाया. ये बच्चे न तो मास्क लगा रहे थे और न ही आपस में दूरी बनाकर रख रहे थे. यह केंद्र कोविड-19 के चलते राज्य सरकार द्वारा क्लासरूम अध्यापन पर रोक के बावजूद चल रहा था.''

गिरफ्तारी से पहले संखलवा ने संवाददाताओं से कहा कि उसके छात्रावास में विद्यार्थी 15 मई से अपने माता-पिता की सहमति से रह रहे थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com