विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2020

कोरोना वायरस से पंजाब पुलिस के ACP की गई जान, राज्य में मृतकों की संख्या पहुंची 16

Coronvirus in Punjab: पंजाब पुलिस में असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (ACP) के पद पर तैनात अनिल कोहली की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है. कुछ दिन पहले ही उनको लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से पंजाब पुलिस में शोक है

कोरोना वायरस से पंजाब पुलिस के ACP की गई जान, राज्य में मृतकों की संख्या पहुंची 16
पंजाब पुलिस में 30 सालों से तैनात थे ACP अनिल कोहली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

Coronvirus in Punjab: पंजाब पुलिस में असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (ACP) के पद पर तैनात अनिल कोहली की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है. कुछ दिन पहले ही उनको लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से पंजाब पुलिस में शोक है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी उनकी ओर से दुख जाहिर किया गया है. मुख्यमंत्री की ओर से कोहली के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई हैं. पंजाब पुलिस के डीजीपी के ट्वीटर हैंडल में अनिल कोहली के निधन पर लिखा गया है, 'हमारे भाई लुधियाना के एसीपी अनिल कोहली को कोविड19 से लड़ते हुए अपनी जान खो दी है. अनिल ने पंजाब पुलिस और पंजाब के लोगों की सेवा में अपनी जिंदगी के 30 साल दिए हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. हम उनके परिवार, रिश्तेदारों और सभी उन लोगों जिन्होंने उनके साथ काम किया है, प्रार्थना करते हैं. वहीं लुधियाना के जनसंपर्क अधिकारी की ओर से आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर उनके निधन की जानकारी दी है. इसमें लिखा गया है,'एसीपी अनिल कोहली कुछ दिन पहले कोरोना वायरस  से संक्रमित हुए थे. शुक्रवार को पंजाब सरकार ने उनकी प्लाज्मा थैरिपी की इजाजत दी थी.'

आपको बता दें कि शुक्रवार को भी पंजाब के लुधियाना जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 58 वर्षीय एक व्यक्ति की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 14 नए मामले आए हैं.  इस बीच, पंजाब सरकार ने लुधियाना के एक निजी अस्पताल को कोविड-19 के मरीजों का ‘प्लाजमा ट्रीटमेंट' करने की अनुमति दे दी है. सरकार द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक 211 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.  लुधियाना के सिविल सर्जन राजेश बग्गा ने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारी गुरमेल सिंह के संक्रमित होने की पुष्टि बृहस्पतिवार रात हुई और शुक्रवार को उनकी मौत हो गई.  राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. (इनपुट: भाषा से भी)


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: