
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1808 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,69,412 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 20 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 4389 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 1446 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,51,473 लोग ठीक हो चुके हैं. अगर पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो दिल्ली में वह 7.88 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 89.41 फीसदी है. एक्टिव मरीजों की संख्या यहां 7.99 % और कोरोना डेथ रेट 2.59%. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 13,550 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 22,933 टेस्ट हुए हैं.
COVID-19 टेस्टिंग नहीं बढ़ाने को लेकर AAP सरकार के आरोप पर गृह मंत्रालय ने दिया जवाब
अगस्त महीने में शुक्रवार को लगातार दूसरे रोज एक ही दिन में 1800 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. गुरुवार को 1,840 मामले सामने आए थे. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 23 जून को सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए थे.बता दें कि भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 2.44 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 8.31 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33,87,500 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 77,266 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वाले कोरोना मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान देश में 1,057 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 25,83,948 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 61,529 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 76.27 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 8.57 प्रतिशत है.
भारत में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड केस, संक्रमितों का आंकड़ा 33.87 लाख के पार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं