Coronavirus Outbreak Live Updates: कोरोना वायरस के मामलों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 519 तक पहुंच गई है. आज संक्रमित मरीजों की संख्या 52 है. जबकि इस वायरस की वजह से 9 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस की वजह से लगभग पूरा भारत लॉकडाउन की स्थिति में है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एयरलाइन भी अपनी सेवाएं रोकने की तैयारी में हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में नोवल कोरोना वायरस के मामले सोमवार को बढ़कर 519 हो गए और देश के विभिन्न हिस्सों में नये मामले सामने आए हैं. इस वायरस के कारण 9 लोगों की मौत भी हुई है. पूरी दुनिया में इस वायरस से अभी तक 15 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करीब साढ़े तीन लाख लोग प्रभावित हुए हैं. वायरस के प्रसार में तेजी को देखते हुए राज्य सरकारों ने अतिरिक्त कदम उठाने का निर्णय किया है. देश में इससे अभी तक 9 की मौत हो चुकी है.
Coronavirus Outbreak in India Live Updates:
Coronavirus से संक्रमित लोगों की संख्या हुई 519, नए मरीज 52, 9 की मौत
विश्व में कोरोना वायरस के कहर के बीच चीन ने सोमवार को कहा कि देश में कोविड-19 पर प्रभावी ढंग से ''काबू'' पा लिया गया है और इसने वुहान में लगाए गए कड़े प्रतिबंधों में ढील देनी शुरू कर दी है.
- FY 2018-19 की ITR डेडलाइन 30 जून तक बढ़ी
- आधार को PAN कार्ड से लिंक करने की तारीख 30 जून
- विवाद से विश्वास स्कीम 30 जून तक
- TDS पर ब्याज 18 से घटाकर 9 फीसदी किया गया
- रिटर्न देरी पर 12 फीसदी के स्थान पर 9 फीसदी चार्ज