विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2020

Coronavirus: भारत ने इन चार देशों के नागरिकों को तीन मार्च तक जारी वीजा किया निलंबित

भारत में कोरोना वायरस के दो ताजा मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक यात्रा परामर्श जारी करके 4 देशों के नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए.

Coronavirus: भारत ने इन चार देशों के नागरिकों को तीन मार्च तक जारी वीजा किया निलंबित
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस के दो ताजा मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक यात्रा परामर्श जारी करके 4 देशों के नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीन मार्च को या उससे पहले इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान के उन नागरिकों को जारी नियमित वीजा या ई..वीजा निलंबित कर दिया, जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है. साथ ही परामर्श में तीन मार्च तक जापान और दक्षिण कोरिया के नागरिकों को जारी आगमन पर वीजा (वीओए) निलंबित कर दिया है, जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है. परामर्श में कहा गया है कि जिन लोगों के भारत की यात्रा करने के न टाल सकने वाले कारण हैं वे निकटतम भारतीय दूतावास या वाणिज्य दूतावास से सम्पर्क कर सकते हैं. यह परामर्श निलंबन को तत्काल प्रभाव से लागू करता है. 

कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आने के बाद PM मोदी ने कहा, 'घबराने की जरूरत नहीं'

कोरोना वायरस को लेकर उभरते वैश्चिक परिदृश्य को देखते हुए सरकार ने नया यात्रा परामर्श मंगलवार को जारी किया, जो पूर्व के सभी परामर्शों की जगह लेता है. इससे पहले चीन के नागरिकों को पांच फरवरी या उससे पहले जारी नियमित (स्टिकर) वीजा या ई..वीजा को निलंबित किया गया था. यह अभी भी लागू रहेगा. जिन लोगों के भारत की यात्रा करने के न टाल सकने वाले कारण हैं वे निकटतम भारतीय दूतावास या वाणिज्य दूतावास से सम्पर्क कर सकते हैं.

कोरोनावायरस पॉज़िटिव शख्स के बच्चे गए बर्थडे पार्टी में, स्कूल ने रद्द कर दी परीक्षा

परामर्श में कहा गया है कि उन सभी विदेशी नागरिकों को जारी नियमित (स्टिकर) वीजा या ई..वीजा अब तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाते हैं जिन्होंने चीन, ईरान, इटली, दक्षिण कोरिया और जापान की एक फरवरी या उसके बाद यात्रा की है और जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है.

VIDEO: दिल्ली और तेलंगाना में कोरोनावायरस के दो पॉज़िटिव केस पाए गए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com