PM मोदी के पैकेज से मज़दूरों को राहत की कतई उम्मीद नहीं, बोले - ऐलान तो होते रहते हैं, हमें खाना भी नसीब नहीं

राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया. इसके साथ-साथ उन्होंने लॉकडाउन 4.0 की भी बात की.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के लिए इकॉनोमिक पैकेज का ऐलान किया है.  यह 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज होगा. लेकिन प्रवासी मजदूरों का कहना है कि उन्हें इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. सबसे ज्यादा लॉकडाउन से प्रभावित प्रवासी मजदूर हैं, जो दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं या काम की तलाश में जाते हैं. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया. उससे उन्हें कोई उम्मीद नहीं है. एनडीटीवी से बात करते हुए एक मजदूर ने कहा कि हमें कोई उम्मीद नहीं. ऐसे ऐलान होते रहते हैं. मजदूरों तक कहां आता है. मजदूरों को कुछ नहीं मिलता है. मजदूरों को अगर खाना मिलता रहता तो हम क्यों निकलते? वहीं एक अन्य मजदूर ने कहा कि हमें इन ऐलानाों से कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. हम लोग घर जाना चाहते हैं. ट्रेन चलाएं तो चलाएं वरना पैदल चले जाएंगे. हम मरेंगे तो घर पर ही मरेंगे.'

एक महिला मजदूर से जब पीएम मोदी के पैकेज के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इससे खुश क्या होंगे? काम ही नहीं चल रहा तो खुश क्या होंगे. मेहनत-मजदूरी करते हैं. रोजगार है नहीं. कोई काम मिल नहीं रहा तो खाएंगे क्या? इससे अच्छा गांव में जाकर कुछ छोटा-मोटा काम कर लेंगे. इससे कोई फायदा नहीं होगा. हमें राशन ही नहीं मिल रहा है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें, कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित किया. राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया. इसके साथ-साथ उन्होंने लॉकडाउन 4.0 की भी बात की. पीएम ने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये का यह पैकेज 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' को नई गति देगा. उन्होंने कहा कि इसका ब्योरा अगले कुछ दिनों में जारी किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस ने भारत को आत्मनिर्भर बनने और दुनिया में आगे बढ़ने अवसर उपलब्ध कराया है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 18 मई से लॉकडाउन का चौथा चरण भी लागू किया जाएगा पर यह पहले के तीन चरणों से काफी अलग होगा. बता दें कि लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होने जा रहा है. तीसरे चरण में भी कारोबारी गतिविधियों के मामले में कई तरह की रियायतें दी गई.