
कोरोना वायरस (Coronavirus) के रोजाना मामलों में कमी आने के बार में पता लगाने के लिए दुनिया भर के विशेषज्ञ हर देश के आंकड़ों का अध्ययन करने में जुटे हैं. इसके लिए कोरोना के कर्व (Curve) को देखा जा रहा है. आमतौर पर यदि कोरोना का कर्व फ्लैट (flattening of the curve) यानी नीचे या फिर नीचे की ओर जाता दिखे तो इसे एक सकारात्मक सूचक माना जाता है. इससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि उस क्षेत्र में COVID-19 की स्थिति नियंत्रण में आ रही है. देश में अब तक कोरोना वायरस के 23 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
भारत में कोरोना के कर्व को विभिन्न राज्यों के आधार पर देखने से जो निष्कर्ष निकल रहा है, वह चिंताजनक है.
- देश में केवल ऐसा एक ही राज्य है, जहां कोरोना का ग्राफ नीचे लाने में सफलता मिली है. वह राज्य है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली. यहां कोरोना की स्थिति में व्यापक बदलाव देखने को मिला है.
- अन्य राज्य जिनमें उत्साहजनक संकेत दिखने के आसार हैं: उनमें- गुजरात, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु शामिल है.
- कुछ राज्यों में शुरुआती संकेतों को देखकर लग रहा हैं कि चीजें सुधर सकती हैं: हरियाणा, झारखंड और शायद तेलंगाना
- देश के अन्य राज्यों में COVID-19 के संकेत चिंताजनक है, जो कि बताते हैं कि कोरोना पर काबू नहीं पाया जा सका है.
- अगर पूरे देश की स्थिति की बात की जाए तो हालात चिंतानजक लगते हैं क्योंकि कर्व के नीचे आने के कोई संकेत नहीं दिखे हैं.




NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं