Coronavirus India Updates: भारत में लगातार कोरोनावायरस (Coronavirus India Report) के मामले सामने आ रहे हैं. अच्छी बात यह है कि संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. देश में शनिवार को COVID-19 के एक दिन में 36,652 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 96.08 लाख के पार चले गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 90,58,822 लोग कोरोनावायरस से उबर गए, जिससे ठीक होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 94.28 फीसदी हो गई. मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के कुल 96,08,211 मामले हैं. इसके मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 512 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,39,700 हो गई है. कोविड-19 के कारण मरने वालों की दर 1.45 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से संक्रमित 4,09,689 लोगों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.26 फीसदी है.
Here are the live updates on India Coronavirus Cases:
कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,325 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 12 मरीजों की मौत हो गई.
हरियाणा के मंत्री अनिल विज कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी. इससे पहले उन्होंने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल का डोज लिया था.