विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में लगातार कोरोनावायरस (Coronavirus India Report) के मामले सामने आ रहे हैं. अच्छी बात यह है कि संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. देश में शनिवार को COVID-19 के एक दिन में 36,652 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 96.08 लाख के पार चले गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 90,58,822 लोग कोरोनावायरस से उबर गए, जिससे ठीक होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 94.28 फीसदी हो गई. मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के कुल 96,08,211 मामले हैं. इसके मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 512 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,39,700 हो गई है. कोविड-19 के कारण मरने वालों की दर 1.45 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से संक्रमित 4,09,689 लोगों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.26 फीसदी है.

Here are the live updates on India Coronavirus Cases: 

प. बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,175 नए मामले
पश्चिम बंगाल में 3,175 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,99,697 हो गए.
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,325 नए मामले
कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,325 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 12 मरीजों की मौत हो गई.
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,514 नए मामले
गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,514 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,17,333 हो गई.
अनिल विज के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने पर भारत बायोटेक ने कहा, कोवैक्सिन है प्रभावी, सुरक्षित
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर दवा कंपनी भारत बायोटेक ने शनिवार को कहा कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन- कोवैक्सिन सुरक्षित और प्रभावशाली है.

रूस में दर्जनों कोरोना वायरस टीकाकरण केंद्र खुले
रूस में शनिवार को शुरू हुये कोरोना वायरस संक्रमण टीकाकरण के लिये उच्च जोखिम वाले समूहों में शामिल हजारों की संख्या में चिकित्सकों, शिक्षकों एवं अन्य लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं.
दो खुराकों का टीका है कोवैक्सिन, अनिल विज को पहली खुराक ही दी गयी थी : स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को स्पष्ट किया कि कोवैक्सिन दो खुराकों वाला कोरोना वायरस टीका है और हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को सिर्फ पहली खुराक ही दी गयी थी. विज ने घोषणा की है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.

कोरोना वैक्सीन के ट्रायल का डोज लेने वाले मंत्री अनिल विज हुए कोरोना पॉजिटिव
हरियाणा के मंत्री अनिल विज कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी. इससे पहले उन्होंने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल का डोज लिया था.
Coronavirus Updates: कोविड-19 का उपचार करवा रहे गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश का दिल का दौरा पड़ने से निधन

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी.आर. उधवानी का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह कोरोनावायरस से संक्रमित थे और उनका यहां के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था.
Coronavirus Updates: देश में शनिवार को कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 136 दिन में सबसे कम रही : स्वास्थ्य मंत्रालय

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस के उपचाराधीन मामलों की संख्या शनिवार को कम होकर 4,09,689 हो गई, जो 136 दिन में सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को एक वक्तव्य में कहा कि देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 4.26 फीसदी है. हाल में संक्रमणमुक्त हुए लोगों के कारण कुल उपचाराधीन मामलों में 6,393 की कमी आई है.
Coronavirus Updates: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने पिछले महीने परीक्षण के तौर पर कोरोना के खिलाफ विकसित किए जा रहे स्वदेशी कोवैक्सिन का टीका लिया था. विज ने ट्वीट करके शनिवार को संक्रमित होने की जानकारी दी. उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए अपील की है कि हाल में उनके संपर्क में जो लोग आए हैं, वे जांच करा लें.
Coronavirus Updates: 70 फीसदी से ज्यादा लोग पहले से बीमार थे

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना से होना वाली 512 मौत के मामलों में महाराष्ट्र से 127, दिल्ली से 73, पश्चिम बंगाल से 52, उत्तर प्रदेश और केरल से 29-29, पंजाब से 20, हरियाणा से 19, छत्तीसगढ़ से 15 और कर्नाटक से 13 मामले आए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि मृतकों में से 70 फीसदी से ज्यादा लोग पहले से ही अन्य बीमारियों के शिकार थे.
Coronavirus Updates: 4 दिसंबर को 11,57,763 कोरोना टेस्ट

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबित चार दिसंबर तक कुल 14,58,85,512 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 11,57,763 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई.
Coronavirus Updates: अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 13 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,742 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
Coronavirus Updates: 24 घंटे में कोविड-19 के 36,652 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 36,652 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण के कुल मामले 96,08,211 हो गए. 24 घंटों में 512 संक्रमितों की मौत हुई है.
Coronavirus Updates: तेलंगाना में कोविड-19 के 596 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोरोनावायरस संक्रमण के 596 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 2.72 लाख हो गई है, जबकि तीन और लोगों की मौत होने से महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 1,470 पर पहुंच गई है.
Coronavirus Updates: जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 544 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 544 नए मामले सामने आए और पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
Coronavirus Updates: नगालैंड में एक दिन में रिकॉर्ड 239 लोग हुए कोरोना मुक्त

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नगालैंड में शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 239 लोग कोरोनावायरस से मुक्त हुए. वहीं 22 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 11,305 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एस पी फोम ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.19 प्रतिशत हो गई है.
Coronavirus Updates: नोएडा में मास्क नहीं पहनने पर 694 लोगों का चालान

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना काल में बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थान पर घूमने वाले 694 लोगों के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने कार्रवाई की है. इनसे पुलिस ने 69,800 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए हैं.
Coronavirus Updates: झारखंड में कोरोना से 1 की मौत, 219 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने मृतकों की संख्या बढ़कर 978 हो गई है, जबकि 219 नए मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,09,990 हो गई.
नीतू कपूर और वरूण धवन कोविड-19 से संक्रमित हुए

अभिनेत्री नीतू कपूर और अभिनेता वरूण धवन शुक्रवार को चंडीगढ़ में जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये. दोनों ही चंडीगढ़ में अनिल कपूर और कियारा आडवाणी के साथ अपनी आगामी फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग कर रहे थे. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार नीतू (62) बेटे रणबीर कपूर द्वारा जरूरी इंतजाम किये जाने के बाद अब मुम्बई लौट रही हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: