Coronavirus India Updates: भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 93 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 93,92,919 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 41,810 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 42,298 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 496 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 88,02,267 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,36,696 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या करीब 4.5 लाख है. इस समय देश में 4,53,956 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 93.71 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 3.25 फीसदी है. डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है. 28 नवंबर को 12,83,449 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 13,95,03,803 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1514 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,04,745 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,250 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में रविवार को 5,643 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अबतक सामने आए कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर छह लाख के करीब पहुंच गई. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई, जिन्हें मिलाकर अबतक केरल में 2,223 लोगों की जान कोविड-19 से जा चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,564 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,08,278 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. विभाग ने बयान जारी कर बताया कि प्रदेश में संक्रमण से 16 और लोगों की मृत्यु के बाद सूबे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 3,969 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,544 नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 18,20,059 तक पहुंची, 85 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 47,071 हुई : स्वास्थ्य विभाग.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 389 नये मामले सामने आये जबकि इस महामारी से आठ और मरीजों की मौत हो गई. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 389 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74,340 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 2,581 नये मामले सामने आये है. इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,65,386 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार की शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 18 और मरीजों की मौत हुई हैं जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2,292 हो गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 25 और मरीजों की मौत हो गई जबकि इस महामारी के 2,036 नये मामले सामने आये हैं. अब तक प्रदेश में 5,41,935 मामले सामने आ चुके हैं. अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,036 नये संक्रमित पाये गये जबकि इसी अवधि में 2,618 लोगों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोरोना वायरस के रविवार को 518 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 3,18,307 हो गई. वहीं, इस दौरान चार और मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिससे मृतक संख्या 1734 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 36,935 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि लगातार 10वें दिन मौत का कोई मामला सामने नहीं आया.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण से 68 लोगों की मौत हो गई. 7 नवंबर के बाद इस वायरस से मरने वालों का यह सबसे कम आंकड़ा है. वहीं लगातार दूसरे दिन नए संक्रमण मामले 5 हज़ार से नीचे आए. पिछले 24 घंटे में यहां 4906 नए मरीज सामने आए.