Coronavirus India Updates: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus India Report) के मामले 59 लाख पार हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,03,932 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 85,362 नए मामले सामने आए हैं. पिछले कुछ दिनों से कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 24 घंटों में 93,420 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान देश में 1089 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 48,49,584 मरीज ठीक हो चुके हैं. 93,379 लोगों की जान गई है. 9,60,969 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 82.14 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 6.36 प्रतिशत है. 25 सितंबर को 13,41,535 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 7,02,69,975 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. दुनिया में अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला देश बन गया है, हालांकि भारत की आबादी को देखते हुए प्रति 10 लाख टेस्ट के हिसाब से टेस्ट की संख्या अभी भी बहुत कम है.
Coronavirus India Updates
पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 के 3181 नये मामले आए तथा 56 और मरीजों की मौत हो गयी.
झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 661 हो गयी. वहीं शुक्रवार को कोविड-19 के 1271 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 77709 हो गयी.