विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus India Report) के मामले 59 लाख पार हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,03,932 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 85,362 नए मामले सामने आए हैं. पिछले कुछ दिनों से कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 24 घंटों में 93,420 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान देश में 1089 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 48,49,584 मरीज ठीक हो चुके हैं. 93,379 लोगों की जान गई है. 9,60,969 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 82.14 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 6.36 प्रतिशत है. 25 सितंबर को 13,41,535 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 7,02,69,975 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. दुनिया में अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला देश बन गया है, हालांकि भारत की आबादी को देखते हुए प्रति 10 लाख टेस्ट के हिसाब से टेस्ट की संख्या अभी भी बहुत कम है.

Coronavirus India Updates

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 3181 नये मामले, 56 मरीजों की मौत
पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 के 3181 नये मामले आए तथा 56 और मरीजों की मौत हो गयी.
बिहार में कोविड-19 के 1,457 के नये मरीज सामने आए, पांच और की मौत
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में पांच और व्यक्तियों की मौत हो गयी. इसके साथ ही प्रदेश में इस महमारी में जान गंवाने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 886 हो गयी.
UNGA में PM मोदी : विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक देश भारत, दुनिया को भी COVID-19 से उबारेगा
पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को आज संबोधित किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 8-9 महीने से पूरा विश्व कोरोना वैश्विक महामारी से संघर्ष कर रहा है.  इस वैश्विक महामारी से निपटने के प्रयासों में संयुक्त राष्ट्र कहां है? एक प्रभावशाली Response कहां है?

पीएम मोदी ने कहा कि महामारी के इस मुश्किल समय में भी भारत की pharmaceutical industry ने 150 से अधिक देशों को जरूरी दवाइयां भेजीं हैं. मोदी ने कहा, ''विश्व के सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादक देश के तौर पर आज मैं वैश्विक समुदाय को एक और आश्वासन देना चाहता हूं. भारत की Vaccine Production और Vaccine Delivery क्षमता पूरी मानवता को इस संकट से बाहर निकालने के लिए काम आएगी.''


चीन में चिंताओं के बावजूद कोविड-19 के टीके के आपात इस्तेमाल पर जोर
चीन के जानेमाने लेखक एवं स्तंभकार कान चाई को देश में आपातकालीन उपयोग के लिए स्वीकृत कोविड-19 के टीके की पहली खुराक पर तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन दूसरी डोज के बाद उन्हें चक्कर आने लगे.



कोविड-19 मरीजों के उपचार की शुल्क सूची अस्पतालों में होनी चाहिए चस्पा : मप्र उच्च न्यायालय
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों का उपचार कर रहे अस्पतालों के रिसेप्शन पर उपचार शुल्क सूची लगाये जाने के पूर्व में दिये गये अपने आदेश के अनुपालन के संबंध में प्रदेश सरकार ने क्या कदम उठाये हैं, इसपर जवाब प्रदेश सरकार से तलब किया है.

Coronavirus Updates: त्रिपुरा में कोविड-19 के कुल मामले 24,408 हुए

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में शनिवार को कम से कम 278 और लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 24,408 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से और तीन लोगों की मौत होने के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 265 हो गई है.
Coronavirus Updates: ठाणे में कोरोना के 1,670 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोनावायरस के 1,670 नए मामले सामने आने के बाद जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,67,013 हो गई. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को संक्रमण के 1,670 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,67,013 हो गई तथा 33 और लोगों की मौत होने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 4,302 हो गई.
Coronavirus Updates: लद्दाख में कोरोना के 56 नए मामले, 2 और रोगियों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोरोनावायरस संक्रमण के 56 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,025 हो गई. संक्रमण से दो और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 56 तक पहुंच गई है.
Coronavirus India: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 253 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में कोरोनावायरस के 253 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सुरक्षाबलों के 45 जवान और पांच स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,671 हो गई.
Coronavirus India: पुडुचेरी में कोरोना से 6 और लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी में शनिवार को 89 साल की एक बुजुर्ग महिला सहित छह और मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 500 हो गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 5,032 नमूनों की जांच के बाद कोरोनावायरस के 555 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,032 हो गई, जिनमें से 12 मरीजों को तमिलनाडु स्थानांतरित किया जा चुका है.
Coronavirus India: ओडिशा में कोरोना के 4,356 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा के स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि राज्य में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के सर्वाधिक 4,356 मामले सामने आए हैं. कुल मामले 2,05,452 हो गए हैं. वहीं संक्रमण से 16 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 783 हो गई है.
Coronavirus India: कोरोना से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक मरीज दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में कोरोना से अब तक कुल 93,379 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 34,761, तमिलनाडु में 9,148, कर्नाटक में 8,417, आंध्र प्रदेश में 5,606, उत्तर प्रदेश में 5,450, दिल्ली में 5,147, पश्चिम बंगाल में 4,665, गुजरात में 3,393, पंजाब में 3,134 और मध्य प्रदेश से 2,152 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक मरीज दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे.
Coronavirus India: तेलंगाना में कोविड-19 के 2,239 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोविड-19 के 2,239 नए मामले आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.83 लाख हो गए. वहीं 11 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,091 हो गई. राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र में सर्वाधिक 316, रंगारेड्डी में 192 और मेडचाल-मल्काजगिरि में 164 मामले सामने आए.
Coronavirus India: देश में कोरोना के 7 करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्ट

NDTV संवाददाता के मुताबिक, देश में कोरोना के 7 करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. 25 सितंबर को 13,41,535 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 7,02,69,975 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं.
Coronavirus India: आगरा में कोरोनावायरस के 84 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोनावायरस के 84 नए मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में सं​क्रमितों की संख्या बढ़ कर 5410 हो गई है. जिलाधिकारी पीएन सिंह ने इसकी जानकारी दी. जिलाधिकारी ने बताया कि 123 मरीजों के ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अब तक 4301 लोग अबतक जिले में संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Coronavirus India: 24 घंटों में कोरोना के 85,362 नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,03,932 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 85,362 नए मामले सामने आए हैं. पिछले कुछ दिनों से कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 24 घंटों में 93,420 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान देश में 1089 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 48,49,584 मरीज ठीक हो चुके हैं. 93,379 लोगों की जान गई है. 9,60,969 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 82.14 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 6.36 प्रतिशत है.
Coronavirus India: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 2,942 मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,942 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 98,565 हो गई है. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 710 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. वहीं 5125 लोगों ने घर में पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमित 11 लोगों की मौत हुई है.
झारखंड में कोविड-19 के 1271 नये मामले, नौ मरीजों की मौत
झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 661 हो गयी. वहीं शुक्रवार को कोविड-19 के 1271 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 77709 हो गयी.
रायपुर के 13.41 प्रतिशत लोगों में पाई गई एंटीबॉडीज
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के 13.41 प्रतिशत, दुर्ग के जिले के 8.31 प्रतिशत तथा राजनांदगांव जिले के 3.76 प्रतिशत लोगों के शरीर में कोरोना वायरस संक्रमण के विरुद्ध लड़ने वाली एंटीबॉडीज की मौजूदगी पाई गई है.


उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 84 और मौतें, 4519 नए मरीज
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 84 और लोगों की मौत हो गई तथा 4,519 नए मरीजों की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 84 और मौतों के साथ राज्य में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5450 हो गई. सबसे ज्यादा नौ मौतें लखनऊ में हुई हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: