विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: देश में कोविड-19 के एक दिन में 44,059 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 91 लाख के पार पहुंच गए, जिनमें से 85,62,641 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 91,39,865 हो गए हैं. वहीं 511 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,33,738 हो गई. देश में लगातार 13 दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 4,43,486 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.85 प्रतिशत है. देश में मरीजों के ठीक होने की दर 93.68 प्रतिशत है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 22 नवम्बर तक कुल 13.25 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 8,49,596 नमूनों का परीक्षण रविवार को ही किया गया.

राजस्थान में स्वास्थ्य मंत्री सहित संक्रमण के 3232 नये मामले
जस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 3,232 नये मामले सामने आये हैं. इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,47,168 हो गई है.  वहीं राज्य में संक्रमण से 18 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों का आंकड़ा 2,181 तक पहुंच गया.
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से और 23 लोगों की मौत, 2,067 नये मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से और 23 लोगों की मौत हुई है जबकि 2067 नये मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से और 23 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,582 हो गयी.

झारखंड में कोविड-19 से 24 घंटे में पांच लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से और पांच लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 951 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार, राज्य में सोमवार को संक्रमण के 137 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अभी तक संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,07,469 हो गयी.
फरीदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण से महिला डाक्टर की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, फरीदाबाद में एक महिला डॉक्टर की कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के कारण मौत हो गई. इसके साथ ही इस बीमारी से अब तक शहर में चार डाक्टरों की जान जा चुकी है.

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री शर्मा संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. शर्मा ने सोमवार सुबह ट्वीट से इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.'

गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसके बाद जनपद में मरने वालों की संख्या बढ़ कर अब 77 हो गई है. इसके साथ ही जिले में संक्रमण के 147 नये मामले सामने आये हैं और 187 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 24 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के सोमवार को 24 और मामले सामने आए. इसके बाद कुल मामले 16,061 पहुंच गए हैं. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ एल जाम्पा ने बताया कि संक्रामक रोग से 35 लोग मुक्त भी हुए हैं. नए मामलों में दो असम रायफल्स के जवान और तीन स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं.
पुडुचेरी में कोविड के 27 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद संघ शासित प्रदेश में सोमवार को संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 36,718 हो गयी. कोविड-19 से पुडुचेरी में किसी की मौत नहीं हुयी है और मरने वालों की संख्या 609 पर बना हुआ है.
दिल्ली, गुजरात में कोविड-19 संबंधी हालत हुए बदतर, केंद्र और राज्य सरकारें रिपोर्ट दें: न्यायालय
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उच्चतम न्यायालय ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और गुजरात जैसे स्थानों पर कोविड-19 संबंधी हालात बदतर हो गए हैं. इसके साथ ही न्यायालय ने केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों को दो दिन के भीतर स्थिति रिपोर्ट पेश कर यह विस्तार से बताने को कहा है कि वर्तमान के कोरोना वायरस संबंधी हालत से निपटने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए हैं.
कोविड-19 के मद्देनजर पश्चिमी दिल्ली के दो बाजारों को बंद करने संबंधी आदेश वापस लिया गया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई में कोविड-19 के नियमों का पालन न करने पर शाम के दो बाजारों को बंद करने का आदेश जिला प्रशासन द्वारा जारी करने के कुछ घंटों बाद ही वापस ले लिया गया.
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में 10 पुलिसकर्मियों और एक सुरक्षाकर्मी समेत कम से कम 13 लोग नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 3,660 हो गई.
देश में एक दिन में कोविड-19 के 44,059 नए मामले
देश में एक दिन में कोविड-19 के 44,059 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 91,39,865 हुई, वहीं संक्रमण से 511 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 1,33,738 पर पहुंची. देश में इस समय कोविड-19 का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 4,43,486 है, वहीं अब तक 85,62,641 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 602 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में छह दिन के अंतराल के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 700 से कम मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2.64 लाख हो गए. राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 से तीन और मरीजों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,433 पर पहुंच गई.
झारखंड में संक्रमण के 137 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 137 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 107469 हो गयी. वहीं संक्रमण से पांच और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 951 हो गयी.
जी20 के नेताओं ने कोविड-19 के किफायती निदान की प्रतिबद्धता जताई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत जी20 के सदस्य देशों के नेताओं ने रविवार को इस बात पर जोर दिया कि सभी के लिए कोविड-19 के निदान, उपचार और टीके किफायती और समान तरीके से उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने महामारी के मद्देनजर लोगों की जिंदगियों, रोजगारों और आय की सुरक्षा के लिए हरसंभव नीतिगत साधनों के उपयोग का भी संकल्प लिया.
लॉकडाउन से बचने के लिए कोविड-19 सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें: उद्धव ठाकरे

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को राज्य के लोगों से कोविड-19 के विरूद्ध अपनी सावधानियां कम नहीं करने तथा दूसरे लॉकडाउन से बचने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की.
उत्तराखंड की राज्यपाल कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह जानकारी राज्यपाल ने स्वयं सोशल मीडिया पर साझा की और बताया कि उन्हें इस बीमारी के लक्षण नहीं हैं और न ही उन्हें कोई परेशानी है. उन्होंने कहा, 'डाक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है.'

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: