ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले में कमी देखने को मिल रही है. नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस भी घटे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे में 5,326 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, जो पिछले 581 दिनों में सबसे कम नए मामलों की संख्या है. वहीं, बीते 24 घंटे में 435 मौतें दर्ज की गई हैं. इसमें पहले हुई मौतों का आंकड़ा भी शामिल है. महामारी से देश में जिन 453 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 419 की मौत केरल में और सात की मौत पश्चिम बंगाल में हुई. केरल पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 संबंधी मौत के पुराने मामलों को भी मृतक संख्या में जोड़ रहा है, जिसके कारण राज्य में मृतक संख्या अधिक है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो इस दौरान 8,043 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,41,95,060 पहुंच गई. भारत में रिकवरी रेट अभी 98.40% है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.
पिछले 24 घंटों के दौरान, नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस घटे हैं. फिलहाल देश में 79,097 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है. यह आंकड़ा 574 दिनों में सबसे कम है.
Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में मंगलवार को कोविड-19 के 602 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,41,013 हो गयी, जबकि संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,691 पर पहुंच गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 217 नए मामले सामने आए और पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई. इसी दौरान गुजरात में संक्रमण के 87 नए मामले सामने आए. जम्मू में तीन व्यक्तियों में वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई. जम्मू-कश्मीर में ओमिक्रॉन के ये पहले मामले हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में दी जा रही कोविड-19 रोधी टीके की कुल खुराक का आंकड़ा मंगलवार को 138.89 करोड़ (138,89,29,333) को पार कर गया. शाम सात बजे तक टीके की 51,30,949 खुराक दी जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक दिन के लिए अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 11 नए मामले सामने आए, जिसके चलते यहां इसके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 65 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने कहा, ''नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 11 और लोग कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं.''
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 2,748 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,10,738 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 233 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 45,155 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य में अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8961 हो गई है. वहीं संक्रमण के 21 और नये मामले सामने आये हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 95 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,75,974 हो गई. इसके अलावा एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 14,481 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,432 है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के मद्देनजर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने कहा है कि अब मुंबई में 200 या उससे अधिक लोगों की मौजूदगी के साथ किसी भी प्रकार के आयोजन के लिए पूर्व अनुमति लेनी होगी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बताया कि राज्य में कोविड-19 महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए इस बीमारी की चपेट में आने से 40 चिकित्सकों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने यह जानकारी राज्य विधानसभा में कांग्रेस के विधायक तरुण भनोट द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी.
नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच दिल्ली में कोरोना के केसों की संख्या में इजाफे में चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 102 केस आए हैं और कोरोना संक्रमण दर, 0.2 फीसदी हो गई है. बीते 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण से 1 मरीज की मौत हुई है, इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,102 पहुंच गया है. दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 557 है.
ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके की दो खुराक लगने के तीन महीने बाद इससे मिलने वाली सुरक्षा घट जाती है. लांसेट जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में यह दावा किया गया है. ब्राजील और स्कॉटलैंड के आंकड़ों से निकाले गए निष्कर्षों से यह पता चलता है कि एस्ट्राजेनेका टीका लगवा चुके लोगों को गंभीर रोग से बचाने के लिए बूस्टर खुराक की जरूरत है.
अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरे दिन सोमवार को कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया और पिछले 24 घंटे में तीन और मरीज संक्रमण मुक्त हो गए. यह जानकारी राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने दी.
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नये मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,29,325 हो गई है.
ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 186 नए मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,53,020 हो गयी. नए संक्रमितों में 39 बच्चे एवं किशोर भी शामिल हैं.
आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए, जो कि गत 10 महीने में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सबसे कम संख्या है. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 20,75,879 हो गए.
मॉडर्ना ने सोमवार को कहा कि उसके कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक कोरोना वायरस के तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन स्वरूप से सुरक्षा प्रदान करेगी और शुरुआती आंकड़ों में अच्छे परिणाम सामने आए हैं.
केरल में सोमवार को कोविड-19 के 2,230 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,07,990 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 419 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 44,922 हो गई.