4 years ago
नई दिल्ली:
Coronavirus India Updates : देश में एक दिन में कोविड-19 के 45,576 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 89.58 लाख हो गए. वहीं 83.83 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.58 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 45,576 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 89,58,483 हो गए. वहीं 585 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,31,578 हो गई. इसके अनुसार देश में लगातार नौवें दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है.
Here are the updates on India Coronavirus Cases:
इंदौर-भोपाल समेत MP के 5 शहरों में नाइट कर्फ्यू, CM शिवराज ने किया एलान
मध्यप्रदेश में कोविड-19 की महामारी की रोकथाम को देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया कि प्रदेश में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर किसी भी जिले शहर क्षेत्र में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. अंतरराज्यीय एवं अंतर जिला परिवहन सतत एवं निर्बाध रूप से चल सकेगा. अधिक संक्रमण वाले जिलों में कल 21 नवंबर से आगामी आदेश तक प्रत्येक रात्रि 10:बजे से प्रातः 6:बजे तक दुकानें व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे एवं नागरिक अति आवश्यक होने पर इस अवधि में परिवहन कर सकेंगे.
मध्यप्रदेश में कोविड-19 की महामारी की रोकथाम को देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया कि प्रदेश में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर किसी भी जिले शहर क्षेत्र में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. अंतरराज्यीय एवं अंतर जिला परिवहन सतत एवं निर्बाध रूप से चल सकेगा. अधिक संक्रमण वाले जिलों में कल 21 नवंबर से आगामी आदेश तक प्रत्येक रात्रि 10:बजे से प्रातः 6:बजे तक दुकानें व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे एवं नागरिक अति आवश्यक होने पर इस अवधि में परिवहन कर सकेंगे.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,840 नए मामले, 20 और लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 20 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 2,840 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक कुल 5,21,988 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 20 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 2,840 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक कुल 5,21,988 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.
दिल्ली से नोएडा आने वालों की तीसरे दिन भी की गई कोविड-19 जांच, पांच लोग मिले संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के प्रयास के तहत दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की आज तीसरे दिन भी बॉटनिकल गार्डन और झुण्डपुरा में एंटीजन किट से जांच की जिसमें पांच लोग महामारी से पीड़ित मिले.
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री विज ने ली कोविड-19 के स्वदेश विकसित टीके की परीक्षण खुराक
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को शुक्रवार को यहां कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वदेश विकसित संभावित टीके कोवैक्सिन की परीक्षण खुराक (ट्रायल डोज) दी गई. टीके के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए स्वैच्छिक रूप से आगे आने वाले वह राज्य के पहले व्यक्ति हैं.
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को शुक्रवार को यहां कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वदेश विकसित संभावित टीके कोवैक्सिन की परीक्षण खुराक (ट्रायल डोज) दी गई. टीके के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए स्वैच्छिक रूप से आगे आने वाले वह राज्य के पहले व्यक्ति हैं.
कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच दिल्ली में घर-घर जाकर सर्वेक्षण का अभियान शुरू
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच शहर में घनी आबादी वाले इलाकों और निषिद्ध क्षेत्रों में कोविड-19 के लक्षण वाले लोगों की पहचान और जांच के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने का अभियान शुक्रवार को शुरू किया गया
कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच दिल्ली में घर-घर जाकर सर्वेक्षण का अभियान शुरू
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच शहर में घनी आबादी वाले इलाकों और निषिद्ध क्षेत्रों में कोविड-19 के लक्षण वाले लोगों की पहचान और जांच के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने का अभियान शुक्रवार को शुरू किया गया
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में धीरे धीरे कमी आ रही है, संक्रिमत होने की दर में गिरावट आ रही है. यह संकेत करता है कि वायरस के संक्रमण का प्रसार यहां कम हो रहा है : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कार के अंदर मास्क पहनने से हानि नहीं है. इसे नियम बना लें कि आप बिना मास्क के घर से बाहर कदम नहीं रखेंगे.
अरूणाचल प्रदेश में कोविड-19 से 85 लोग हुये संक्रमण मुक्त
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नये मामले सामने आये हैं जबकि 85 लोग इस बीमारी से संक्रमण मुक्त हुये हैं. यह लगातार छठा दिन है जब संक्रमण के मामलों से ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक है. राज्य निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 15,976 हो गयी है.
अंडमान निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले सामने आये जिसके बाद केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4,604 हो गयी.
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 894 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 894 नये मामले सामने आये जिससे प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 2.61 लाख से अधिक हो गयी है. इसके साथ ही संक्रमण के कारण सूबे में चार और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 1,423 हो गया है.
देश में कोविड-19 के 45,882 नए मामले
देश में कोविड-19 के 45,882 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 90,04,365 पर पहुंचे, 584 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,32,162 हुई. देश में कोविड-19 से पीड़ित 4,43,794 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि अब तक 84,28,409 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
प्रयागराज में कोरोना वायरस संक्रमण के 142 नए मामले, एक व्यक्ति की मृत्यु
प्रयागराज जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 142 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमितों की संख्या 25,686 हो गई है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि बृहस्पतिवार को संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई जिससे यहां अभी तक कोविड-19 से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या 333 हो गई. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 24 व्यक्तियों को उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दी गई.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 12 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 481 हो गई है जबकि वायरस संक्रमण के 796 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल तादाद 32,198 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कांगड़ा तथा कुल्लू में तीन-तीन, मंडी तथा शिमला में दो-दो और ऊना तथा बिलासपुर में एक-एक रोगी की मौत हो गई. विभाग के अनुसार 704 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की कुल संख्या 24,706 हो गई है.