विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार 7वें दिन कोरोना के 1 लाख से ज्यादा मामले और लगातार तीसरे दिन डेढ़ लाख से ज्यादा केस आए. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 1,61,736 नए COVID केस सामने आए हैं. इसके बाद देश में संक्रमण के मामलों की कुल तादाद बढ़कर 1,36,89,453 हो गई है. एक दिन में 879 मरीज़ों की मौत हुई है जबकि अब तक कुल 1,71,058 लोग वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. 

आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 97,168 मरीज़ स्वस्थ हुए हैं. इसी के साथ अब कुल 1,22,53,697 मरीज़ घातक वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. रिकवरी रेट 89.51 प्रतिशत पर आ गया है. कोरोना के मामले बढ़ने के साथ देश में एक्टिव केसों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. देश में एक्टिव केस यानी इलाजरत मरीज़ों की संख्या 12,64,698 है.

इस बीच, देश को कोरोना वैक्सीन के मोर्चे पर राहत जरूर मिली है. डीसीजीआई ने रूसी कोविड रोधी वैक्सीन स्पूतनिक के आपातकालीन इस्तेमाल को हरी झंडी दे दी है.

here are the Updates on Coronavirus India Cases in Hindi:

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,984 नये मामले, 18 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को कोविड-19 के 6,000 से अधिक नये मामले सामने आए, जबकि 18 और संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. नये मामलों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लौटा कोविड-19 का एक मरीज भी शामिल है.
गुजरात में कोविड-19 के 6,690 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,690 नए मामले सामने आए जो कि प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,60,206 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि कोविड-19 से 67 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 4,922 पर पहुंच गई.
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,817 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,817 नए मामले सामने आए जो कि प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही मंगलवार को कुल मामले बढ़कर 6,24,224 हो गए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
बिहार में कोरोना के 4157 नए मामले आए सामने
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4157 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में एक्ट‍िव मरीजों की संख्या बढ़ कर 20148 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 4,228 नए मामले,छह महीने में सर्वाधिक
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 4,228 नए मामले सामने आए, जो पिछले छह महीने में प्रतिदिन के सबसे ज्यादा मामले हैं. राज्य में कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़कर 25,850 हो गई, जो 30 अक्टूबर के बाद से सबसे ज्यादा है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,021 नये मामले, और 85 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में जबर्दस्‍त उछाल आया और कोविड-19 के 18,021 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से और 85 मरीजों की मौत हो गई. अपर मुख्य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 18,021 नये मामले सामने आये हैं जबकि संक्रमण से और 85 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक संक्रमण से 9,309 लोगों की मौत हुई है.
देश में कल 71 हजार स्थानों पर कोरोना टीकाकरण होगा, राज्यों में डेढ़ करोड़ से अधिक टीके की डोज उपलब्ध
कोरोना वायरस संक्रमण के हालात का जायजा लेने के लिए 53 सेंट्रल टीम जिलों में हैं. महाराष्ट्र में 24.66% वीकली पॉजिटिविटी दर है. आरटीपीसीआर (RTPCR) टेस्ट का प्रतिशत कम है. छत्तीसगढ़ में आरटीपीसीआर टेस्ट 28-30% ही हो रहे हैं. आईसीएमआर ने कहा है कि मोबाइल टेस्टिंग भी प्रयोग में लाया जा सकता है. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही. उन्होंने कोरोना की वैक्सीन को लेकर कहा कि राज्यों के पास 1,67,20,693 टीके उपलब्ध हैं. अप्रैल के अंत तक के लिए पाइपलाइन में 2, 01,22,960 डोज हैं. 
राजस्थान: कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ तेजी से कम हो रहे हैं अस्पतालों में खाली बिस्तर
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण में वृद्धि के साथ-साथ अस्पतालों में संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ती जा रही है. वहीं राज्य में प्रतिदिन संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. राज्य में सोमवार को एक ही दिन में संक्रमण के 5,771 मामले आये थे और 25 लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,69,564 हो गई और अब तक मरने वालों की संख्या 2,951 होग गई.
जम्मू में एक महीने में कोरोना के इलाजरत मरीजों की संख्या सात गुना बढ़ी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू में करीब एक महीने में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में करीब सात गुना की बढ़ोतरी हुई है वहीं श्रीनगर में फिलहाल सबसे ज्यादा 2833 मरीज हैं. सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.
सरकार बताए कोविड-19 पर नियंत्रण पाने का झूठा ढिंढोरा क्यों पीटा : अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को कोरोना प्रबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तीखा हमला बोला और सरकार से सवाल किया कि उसने कोविड-19 पर नियंत्रण पाने का झूठा ढिंढोरा क्यों पीटा?
COVID-19 LIVE Updates: गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 226 नए मामले, चार मरीजों की मौत
यूपी के गौतम बुद्ध नगर में मंगलवार को कोविड-19 के 226 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,958 हो गयी है. वहीं, संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गयी है. अधिकारियों ने इस बारे में बताया. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया, ''सोमवार तथा मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित चार और मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गयी और मंगलवार सुबह तक संक्रमण के 226 नए मामले सामने आये.''

दोहरे ने बताया कि नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में 1,500 से ज्यादा मरीजों का उपचार चल रहा है. जनपद में अब तक 26,300 से अधिक मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, जबकि जिले में अब तक 27,958 मरीज कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं. वहीं कोविड-19 से अब तक 97 लोगों की मौत हुई है. (भाषा)
Coronavirus Updates: सरकार ने आपात इस्तेमाल के लिए अधिकृत विदेश निर्मित टीकों को मंजूरी देने की प्रक्रिया तेज की
टीकों की उपलब्धता बढ़ाने और देश में टीकाकरण की गति तेज करने के वास्ते केंद्र सरकार ने अन्य देशों में आपात इस्तेमाल के लिए अधिकृत विदेश निर्मित कोविड-19 टीकों को मंजूरी देने की प्रक्रिया तेज कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि इस प्रकार के विदेश निर्मित टीकों के पहले 100 लाभार्थियों के स्वास्थ्य पर सात दिन पर नजर रखी जाएगी, जिसके बाद देश में टीकाकरण कार्यक्रम में इन टीकों का इस्तेमाल किया जाएगा. (भाषा)

Coronavirus Cases LIVE Update: 'भारत में स्पूतनिक वी की हर साल 85 करोड़ खुराक तैयार होंगी'
रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने कहा कि भारत में हर साल स्पुतनिक वी वैक्सीन की 85 करोड़ से अधिक खुराक तैयार होंगी. भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए स्पुतनिक वी के सीमित आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दी है. भारतीय दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने आपातकालीन उपयोग के लिए इस वैक्सीन को पंजीकृत किया है. यह वैक्सीन रूस में नैदानिक ​​परीक्षणों को पूरा कर चुकी है, तथा भारत में तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षणों में इसके परिमाण सकारात्मक हैं. भारत में यह परीक्षण डॉ. रेड्डीज के साथ मिलकर किए गए.

आरडीआईएफ ने एक बयान में कहा कि करीब तीन आबादी वाले देशों में वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिल चुकी है और भारत स्पूतनिक वी को मंजूरी देन वाला 60वां देश है. (भाषा)
Coronavirus India LIVE: झारखंड में कोविड-19 के 2,366 नए मामले
झारखंड में मंगलवार को कोविड-19 महामारी के 2,366 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,41,750 हो गयी है जबकि 19 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,232 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया. रांची जिले में सबसे अधिक 787 मामले आये. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम में 370 मामले और रामगढ़ में 142 मामले आये.

अधिकारी ने बताया कि रांची और धनबाद जिलों में संक्रमण से आठ-आठ लोगों की मौत हुई. पूर्वी सिंहभूम में दो लोगों की मौत हुई और लोहरदगा में संक्रमण से एक व्यक्ति ने दम तोड़ा. राज्य में वर्तमान में 15,343 मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,25,175 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने पिछले 24 घंटे में 37,028 नमूनों की जांच की है. (भाषा)
COVID-19 LIVE Updates: किस राज्य में कोरोना से कितनी मौतें, जानिए...
जिन 879 संक्रमितों की मौत हुई है उनमें से 258 लोग महाराष्ट्र से, 132 लोग छत्तीसगढ़ से, 72-72 लोग दिल्ली और उत्तर प्रदेश से, 55 लोग गुजरात से, 52-52 लोग कर्नाटक और पंजाब से, 37 लोग मध्य प्रदेश से, 25 लोग राजस्थान से, 19-19 लोग तमिलनाडु और झारखंड से, 14-14 लोग हरियाणा और पश्चिम बंगाल से, 11-11 लोग आंध्र प्रदेश और केरल से हैं. (भाषा)

Coronavirus Updates: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते सोनाडीह मेला की अनुमति नहीं
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के चलते बलिया प्रशासन ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध सोनाडीह मेला की अनुमति नहीं दी है. उभांव थाना के प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया, ''कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोनाडीह मेला के आयोजन की अनुमति नही दी गई है, लेकिन श्रद्धालु मां भागेश्वरी-परमेश्वरी मंदिर में कोविड-19 सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का पालन करते हुए दर्शन पूजन कर सकते हैं.''

मेला व्यवस्थापक अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मेला के आयोजन के लिए उन्होंने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अनुमति देने का अनुरोध किया था लेकिन प्रशासन से इसकी अनुमति नहीं मिली. (भाषा) 

एक दिन में करीब 1.62 लाख नए COVID मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 1,61,736 नए COVID केस सामने आए हैं. इसके बाद देश में कुल संक्रमण के मामलों की तादाद बढ़कर 1,36,89,453 हो गई है. एक दिन में 879 मरीज़ों की मौत हुई है जबकि अब तक कुल 1,71,058 लोग वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)

रूसी वैक्सीन SPUTNIK V को DCGI की मंजूरी
कोरोना संक्रमण में मामलों में उछाल के बीच भारत को वैक्सीन के मोर्चे पर राहत मिली है. मंगलवार को रूस के कोविड रोधी टीके 'SPUTNIK V' को भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) से मंजूरी मिल गई. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया वी.जी. सोमानी ने यह मंज़ूरी दी है. डीसीजीआई की ओर से स्पूतनिक वी के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है. देश में दो वैक्सीन भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रोजेनेका के 'कोविशील्ड' टीके का इस्तेमाल पहले से हो रहा है. (एनडीटीवी संवाददाता)

भारत का औसत टीकाकरण प्रतिदिन 40 लाख से ऊपर पहुंचा
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टीकाकरण की रफ्तार में तेजी देखी जा रही है. हालांकि, देश के कुछ हिस्सों में वैक्सीन की कमी की बात भी सामने आई है. भारत में कुल वैक्सीनेशन 10,85,33,085 पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 40,04,521 खुराक दी गई. 

छत्‍तीसगढ़: अस्‍पताल में शवों को रखने के लिए फ्रीजर में जगह नहीं
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल भीमराव अंबेडकर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. वीडियो अस्पताल के उस हिस्से का है, जहां कोविड-19 के संक्रमित मृतकों के शव रखे जा रहे हैं.. वीडियो के मुताबिक, शव को रखने के लिए फ्रीजर में जगह नहीं है, ऐसे में कुछ तो आसमान के नीचे धूप में स्ट्रचर पर तो कई शव अंदर जमीन पर हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)

UP: कोविड-19 संक्रमित 72 और लोगों की मौत, 13685 नए मरीज
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 72 और लोगों की मौत हो गई तथा 13685 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 72 मरीजों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इस महीने एक दिन का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 9224 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 13685 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई और इस अवधि में 3197 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में इस वक्त उपचाराधीन मामलों की संख्या 81576 हो गई है. (भाषा)
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा देश भारत
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. अब कोरोनावायरस के 1.35 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं. संक्रमण के मामलों के लिहाज से भारत ने ब्राजील को पछाड़ दिया है. ब्राजील में 1.34 करोड़ मामले आ चुके हैं. हालांकि, 3.12 करोड़ मामलों के साथ अमेरिका सबसे ऊपर है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com