भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 1,68,912 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,27,717 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार की सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशत से भी कम रह गई है. आंकड़ों में बताया गया है कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12 लाख से अधिक हो गई है तथा 904 और लोगों की मौत होने के बाद संक्रमण से अब तक मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,70,179 हो गई है. संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार 33वें दिन हुई बढ़ोतरी के बीच देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या बढ़कर 12,01,009 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 8.88 प्रतिशत है, जबकि लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 89.86 प्रतिशत रह गई है. देश में सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे और सबसे अधिक 10,17,754 उपचाराधीन मरीज 18 सितंबर 2020 को थे, लेकिन अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या इस आंकड़े से भी आगे निकल गई है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने की पैरवी करते हुए सोमवार को कहा कि यह देश की जरूरत है क्योंकि सुरक्षित जीवन हर नागरिक का अधिकार है.
कोरोना वैक्सीन देश की ज़रूरत है।
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 12, 2021
आप भी इसके लिए अपनी आवाज़ बुलंद कीजिए- सबको हक़ है सुरक्षित जीवन का।#SpeakUpForVaccinesForAll pic.twitter.com/qcxFZuzR2x
केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने स्वयं को पृथक-वास में रख लिया है. बाल्यान ने रविवार रात ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान मैंने कुछ लक्षण नजर आने के बाद कोविड-19 संबंधी जांच कराई. जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है और मैंने खुद को पृथक-वास में रख लिया है.'
पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है।
- Dr. Sanjeev Balyan (@drsanjeevbalyan) April 11, 2021
पिछले कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आये सभी साथियों से अनुरोध है कि वो भी अपना कोविड टेस्ट करा लें।
एनडीटीवी के संवाददात के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के 50% से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सारे जज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने निवास से सुनवाई करेंगे. कोर्ट रूम सहित पूरे कोर्ट परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है.