भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,132 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,39,71,607 हो गई। पिछले 215 दिन में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम मामले हैं. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 193 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,50,782 हो गई. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 2,27,347 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.67 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. उपचाराधीन मरीजों की ये संख्या पिछले 209 दिन में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 3,624 की कमी दर्ज की गई.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 53 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,30,586 हो गयी, जबकि इस दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से कुल मृतक संख्या 4,426 पर स्थिर रही. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में सोमवार को कोविड-19 के 183 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,68,070 हो गई. राज्य में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 3,932 हो गई.
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,303 नए मामले सामने आए जबकि 13 मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान 1428 मरीज ठीक भी हुए. फिलहाल राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 15,992 हो गई है.
COVID19 | Tamil Nadu reports 1,303 new cases, 13 deaths and 1,428 recoveries; active cases 15,992 pic.twitter.com/b6yUqJAcP6
- ANI (@ANI) October 11, 2021
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद से सोमवार को कोविड-19 के सबसे कम, 310 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि सोमवर को सुबह नौ बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 994 मरीज संक्रमण मुक्त हुए.
गोवा में सोमवार को कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,77,148 हो गयी, जबकि इस दौरान एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,330 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 23 नए मामले दर्ज किए गए जिन्हें मिलाकर यहां महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक सक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,39,218 हो गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी मरीज की मौत इस वायरस की वजह से नहीं हुई.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (COVID-19) 18,132 नए केस सामने आए, जो कि 215 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में 21,563 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,32,93,478 है. रिकवरी रेट 98.00 प्रतिशत पर है जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ऊंची है.