एक तरफ जहां देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है तो दूसरी ओर मंगलवार यानी 10 अगस्त को नए मामलों में 20 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 20 फीसदी से ज़्यादा कमी आई है. पिछले 24 घंटे में 28, 204 नए मामले सामने आए और 373 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना के कुल मामले 3,19,98, 158 हो गए हैं.
कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या चार लाख से नीचे आ गई है. फिलहाल, देश में 3,88,508 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 41, 511 लोग ठीक हुए हैं. देश में कोरोना से कुल मौतों की बात करें तो उनकी संख्या 428, 682 है. देश में अभी तक कोरोना से 3,11,80,968 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट अभी तक की सबसे ज्यादा 97.45% है.
पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 54,91,647 डोज लगीं. अब तक वैक्सीन की 51,45,00,268 डोज लगी हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट भी 5 प्रतिशत से नीचे 2.36 प्रतिशत है. डेली पोजिटिविटी रेट भी 1.87% है जो कि पिछले 15 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 112 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10,03,356 हो गई है. वहीं चार और संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 13,500 से अधिक पहुंच गई है. राज्य में मंगलवार को 74 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 111 लोगों ने घर में पृथक-वास पूर्ण किया है.
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान एक और कोरोना संक्रमित की मौत दर्ज की गई तथा 20 नये मामले आए. यह जानकारी मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई. इसके साथ ही प्रदेश में महामारी की चपेट में अबतक आए मरीजों की संख्या बढ़कर 17,08,812 हो गई है जिनमे से 22,775 लोगों की जान जा चुकी है.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 639 नए मामले सामने आए जबकि 12 मरीजों की मौत हो गई. कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,252 हो गई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 10,215 हो गई है.
West Bengal reports 639 fresh COVID cases, 724 patient discharges, and 12 deaths today
- ANI (@ANI) August 10, 2021
Active cases: 10,215
Total discharges: 15,06,532
Death toll: 18,252 pic.twitter.com/BkrrL41ooc
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,119 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 35,86,693 हो गयी. प्रदेश में संक्रमण दर 16 फीसदी के करीब पहुंच गयी है. प्रदेश सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में 110 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 28,018 हो गई है, जबकि संक्रमण से एक और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 356 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में मंगलवार को यह जानकारी दी गई.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,609 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले की तुलना में 1104 ज्यादा हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 137 मरीजों की मौत हो गई. मृतकों की संख्या भी सोमवार की तुलना में 69 ज्यादा है. इस दौरान राज्य में 1,79,402 टेस्ट किए गए.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 52 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि संक्रमण दर 0.08 फीसदी हो गई है. वहीं, इस दौरान 1 मरीज की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 25,068 हो गया. सक्रिय मरीजों की संख्या 504 है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 180 मरीज हैं. इसके अलावा सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी, रिकवरी दर 98.22 फीसदी हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 52.56 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.07 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. (ANI)
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 52.56 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.07 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है: स्वास्थ्य मंत्रालय #COVID19
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2021
देश में अब तक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके (Corona vaccination in india) की 51 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि शाम सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को टीके की 49 लाख (49,06,273) खुराक दी गई. इनमें से 18 से 44 आयुवर्ग के 26,66,611 लोगों को पहली खुराक और 4,59,352 लोगों को दी गई दूसरी खुराक शामिल है. मंत्रालय ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. अब तक देश में इस आयुवर्ग के 17,95,70,348 लोगों को पहली खुराक और 1,24,91,475 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 4505 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 68 लोगों की मौत हो गयी है . इसी दौरान प्रदेश में 7,568 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं . स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी . अधिकारी ने बताया कि नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर अब 63,57,833 हो गयी है जबकि 68 लोगों की मौत के साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या 1,34,064 पर पहुंच गयी है .