Coronavirus India Updates: भारत में कोविड-19 के 9,985 नए मामले, 274 लोगों की मौत

COVID-19 India Cases: मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 1,33,632 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,35,205 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया.

Coronavirus India Updates: भारत में कोविड-19 के 9,985 नए मामले, 274 लोगों की मौत

Coronavirus News India Updates: प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus Cases in India Updates: देश में बुधवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 9,985 नए मामले सामने आए और 274 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,76,583 हो गई है और 7,740 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद भारत कोविड-19 से सबसे बुरी तरह प्रभावित पांचवां देश है. मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 1,33,632 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,35,205 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया. उसने बताया, ‘अभी तक 48.99 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.' संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी भी शामिल हैं. जिन 279 लोगों की मौत हुई है उनमें से 120 लोगों की महाराष्ट्र में, 33 की गुजरात, 31 की दिल्ली, 21 की तमिलनाडु, 18 की उत्तर प्रदेश, 11 की तेलंगाना, 10 की पश्चिम बंगाल, नौ की राजस्थान, छह-छह लोगों की मध्य प्रदेश और हरियाणा, तीन की जम्मू कश्मीर, दो की पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश तथा एक-एक की बिहार, झारखंड और त्रिपुरा में हुई है. अभी तक इस संक्रामक रोग से कुल 7,745 लोगों की मौत हुई है. इनमें से सबसे अधिक 3,289 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद गुजरात में 1,313, दिल्ली में 905, मध्य प्रदेश में 420, पश्चिम बंगाल में 415, तमिलनाडु में 307, उत्तर प्रदेश में 301, राजस्थान में 255 और तेलंगाना में 148 लोगों की मौत हुई. आंध्र प्रदेश में 77, कर्नाटक में 66 और पंजाब में 55 लोगों ने जान गंवाई. इस बीमारी के कारण जम्मू कश्मीर में 48, हरियाणा में 45, बिहार में 32, केरल में 16, उत्तराखंड में 13, ओडिशा में नौ, झारखंड में आठ और छत्तीसगढ़ में छह लोगों ने दम तोड़ा है. हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में कोविड-19 से पांच-पांच लोगों की मौत हुई और असम में अब तक चार लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मेघालय, त्रिपुरा और लद्दाख में कोविड-19 से एक-एक शख्स की मौत हुई है.

Coronavirus Cases in India Updates in Hindi :

Jun 10, 2020 23:04 (IST)
कश्मीर में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 28 जवान बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं.  अधिकारियों ने यह जानकारी दी.  
Jun 10, 2020 22:36 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 3,254 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद बुधवार को कुल मामले बढ़कर 94,041 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महामारी से 149 और संक्रमितों की मौत हो गई है, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 3,438 हो गई है. वहीं 1,879 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इसी के साथ संक्रमण से ठीक होने वाले रोगियों का आकंड़ा 44,517 हो गया है.
Jun 10, 2020 22:27 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की वजह से 20 और मौतों के साथ ही बुधवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 321 हो गया, जबकि संक्रमण के 277 नए मामले आने से कुल संख्या बढ़कर 11, 610 हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि बीते 24 घंटे में 277 नए मामले आने के साथ ही कुल मामले बढ़कर 11, 610 हो गए, जबकि 6971 लोग ठीक होकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं.
Jun 10, 2020 21:43 (IST)
गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 510 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 21,554 पहुंच गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि राज्य में इस महामारी से 34 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 1,347 हो गई है.
Jun 10, 2020 20:57 (IST)
देश में जारी कोरोना संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच कोरोना के मुद्दे पर चर्चा हुई.
Jun 10, 2020 20:28 (IST)
दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमितों के 32 हजार 810 मामले हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोनावायरस के कुल 1501 मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 384 मरीज़ ठीक भी हुए हैं. अब तक कुल 12,245 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. 
Jun 10, 2020 19:53 (IST)
गुरुग्राम में बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने की बड़ी कार्रवाई. गुरुग्राम सीएमओ जसवंत सिंह पुनिया का किया तबादला. नूंह के सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र यादव को लाया गया गुरुग्राम वहीं, सीएमओ डॉक्टर जसवंत पुनिया को मिली नूंह की जिम्मेदारी.
Jun 10, 2020 19:11 (IST)
धारावी में कोविड-19 के 11 नए मामले, अभी तक कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,964 पहुंची.
Jun 10, 2020 18:34 (IST)
कांग्रेस नेता अजय माकन द्वारा कोविड-19 के मरीजों के लिए बिस्तर की कमी की शिकायत करने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली सरकार को भेजा नोटिस: अधिकारी

Jun 10, 2020 18:13 (IST)
नोएडा में एक प्राइवेट लैब की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. लैब की लापरवाही की वजह से नोएडा के कोविड अस्पताल में 35 ऐसे लोग हैं, जिन्हें कोरोना नहीं है और उन्हें तीन दिनों तक कोविड वार्ड में कोरोना मरीजों के बीच रहना पड़ा. स्वास्थ्य विभाग की जांच के दौरान पता चला है कि नोएडा में ऐसे 35 लोग हैं, जिन्हें हल्के बुखार, खांसी और ज़ुखाम की शिकायत थी. ये सभी इलाज के लिए अपने-अपने घरों के नजदीक प्राइवेट डॉक्टर्स के पास गए, जहां इन्हें कोरोना का शक बताकर टेस्ट की सलाह दी गई. इन लोगों ने प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट करवाया. कुछ लोगों के घर जाकर ही सैंपल इक्कठा किए गए. पता चला कि सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव है. इसके बाद इन लोगों को सरकार द्वारा तैयार किए गए कोविड आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया, जहां इनकी दोबारा से जांच की गई. हैरानी की बात ये है कि करीब 35 लोगों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई. जिससे स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया.

Jun 10, 2020 17:38 (IST)
दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव से कहा- बिस्तरों की उपलब्धता और शुल्क के बारे में जानकारी के लिए सभी प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों में एलईडी बोर्ड की स्थापना सुनिश्चित की जाए.
Jun 10, 2020 15:45 (IST)
जमानत पर रिहा किया गया कोरोना वायरस संक्रमित एक उपचाराधीन कैदी हरियाणा के जींद के एक अस्पताल से पीपीई किट पहन कर फरार हो गया, हालांकि बाद में उसे पकड़ लिया गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. 
Jun 10, 2020 15:43 (IST)
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि राज्य में कुल पॉजिटिव केस 359 हैं, जिसमें से एक्टिव केस 292 और 67 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. कोरोना के राज्य के बाहर से आए कुल केस 108 हैं.
Jun 10, 2020 14:38 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 से 35 वर्षीय बीएसएफ जवान की मौत, इस बल में अब तक इस खतरनाक वायरस से तीन कर्मियों की मौत: अधिकारी
Jun 10, 2020 14:16 (IST)
ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 110 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,250 पर पहुंच गए हैं.
Jun 10, 2020 13:49 (IST)
कर्नाटक सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 जांच की संख्या चार लाख से पार चली गई है और लोगों के स्वस्थ होने की दर 44 फीसदी है.
Jun 10, 2020 12:37 (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 31,000 के पार
दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 1,366 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 31,000 के पार चली गई है जबकि अब तक 905 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार अब भी 18,543 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 11,861 मरीज या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या वे कहीं और चले गए हैं.
Jun 10, 2020 12:36 (IST)
राजस्थान ने अंतर्राज्यीय सीमाएं फिर सील कीं
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान ने अन्य राज्यों के साथ अपनी सीमाएं बुधवार को फिर सील कर दीं. अब राजस्थान में आने व बाहर जाने के लिए प्रशासन से पूर्व अनुमति लेनी होगी.
Jun 10, 2020 12:35 (IST)
गाजियाबाद के अस्पताल से भागे कोरोना वायरस संक्रमित की बरैली में मौत
गाजियाबाद के अस्पताल से भागकर बदायूं पहुंचे कोविड-19 संक्रमित एक व्यक्ति की बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
Jun 10, 2020 11:52 (IST)
वहां पॉजिटिव केस हैं, अब वो लोग दिल्ली आकर ही टेस्ट कराएंगे, यहीं भर्ती होंगे तो दिल्ली में तो समस्या आएगी ही. अगर उनके यहां जरूरत नहीं है तो चिल्ला क्यों रहे हैं: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन #COVID19
Jun 10, 2020 11:32 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मौत, 123 नये मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को एक और मौत दर्ज की गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 256 हो गई है. इसके साथ ही संक्रमण के 123 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 11,368 हो गयी है.
Jun 10, 2020 11:32 (IST)
लॉकडाउन: अप्रैल, मई में वाहनों के पंजीकरण की संख्या में आई कमी
लॉकडाउन लागू होने के दौरान अप्रैल और मई में महाराष्ट्र आरटीओ में वाहनों के पंजीकरण की संख्या में बड़ी कमी आई है. इस साल इस अवधि में केवल 27,278 वाहनों का पंजीकरण कराया गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में चार लाख से अधिक वाहनों का पंजीकरण कराया गया था.
Jun 10, 2020 11:20 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के पांच नए मामले
मिजोरम में पांच और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में इस बीमारी के मामले बढ़कर 93 हो गए हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पांच नए मामलों में सभी लोग हाल ही में महाराष्ट्र और दिल्ली से लौटे हैं.

Jun 10, 2020 11:16 (IST)
बिजनौर के 65 वर्षीय कोरोना वायरस रोगी की मौत
उत्तर प्रदेश में बिजनौर के 65 वर्षीय कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मंगलवार रात को मेरठ मेडिकल कॉलेज मे मौत हो जाने से जिले में कोविड-19 से अब तक मरने वालो की संख्या चार हो गयी है.
Jun 10, 2020 10:04 (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,366 नए मामले आए सामने
दिल्ली में कोविड-19 के 1,366 नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 31,309 हो गई है और 905 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.
Jun 10, 2020 10:03 (IST)
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 274 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 7,745 हुई और संक्रमण के 9,985 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,76,583 हो गई.
Jun 10, 2020 09:20 (IST)
हिमाचल का पुलिस मुख्यालय सील
कोरोना वायरस संक्रमण के भय से हिमाचल प्रदेश के पुलिस मुख्यालय को मंगलवार को सील कर दिया गया और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू और 28 अन्य अधिकारी स्व पृथक-वास में चले गए हैं. गौरतलब है कि एक व्यक्ति ने हाल ही में पुलिस प्रमुख से भेंट की थी और इस व्यक्ति की बाद में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई.
Jun 10, 2020 08:24 (IST)
दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 31,309 हुए
पिछले 24 घंटों में 1366 नए मामले सामने आए

पिछले 24 घंटों में 504 मरीज़ ठीक हुए, अब तक कुल 11,861 मरीज़ ठीक हुए

पिछले 24 घंटों में 7 मरीजों की मौत हुई, 28 मई से 6 जून के बीच 27 मौत और हुई जिसके चलते कुल मौत का आंकड़ा 871 से बढ़कर 905 हो गया है

एक्टिव मरीज़ - 18,543

रिकवरी रेट- 37.88%, मृत्यु दर- 2.89%
Jun 10, 2020 06:28 (IST)
उत्तराखंड में कोविड के 49 नए मामले दर्ज
उत्तराखंड में कोविड के 49 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 1537 हो गई है. 

Jun 10, 2020 06:26 (IST)
झारखंड में कोरोना के 86 नए मामले सामने आए हैं
झारखंड में कोरोना के 86 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1416 हो गई है.  

Jun 10, 2020 06:23 (IST)
असम में कोरोना के 215 नए मामले ,कुल संख्या 3,050 पहुंची
असम में कोरोना के 215 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 3,050 पहुंच गई है. एक्टिव मामलों की बात की जाए तो ये 1,945 हैं.