Coronavirus India Updates : देश में कोविड-19 के मामले 39 लाख से पार, स्वस्थ होने वालों की संख्या भी 30 लाख से ज्यादा हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,096 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 68,472 हो गई. देश में संक्रमण से मृत्यु दर घटकर 1.74 फीसदी रह गयी है.

Coronavirus India Updates : देश में कोविड-19 के मामले 39 लाख से पार, स्वस्थ होने वालों की संख्या भी 30 लाख से ज्यादा हुई

देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 38,53,406 हो गए हैं.

Coronavirus India Updates : देश में एक दिन में कोविड-19 के 83,341 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर बढ़कर 39,36,747 हो गई. वहीं अब तक कुल 30 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 77.15 फीसदी तक पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,096 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 68,472 हो गई. देश में संक्रमण से मृत्यु दर घटकर 1.74 फीसदी रह गयी है. आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 8,31,124 लोगों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 21.11 फीसदी है. देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख से पार हो गए थे जबकि 23 अगस्त को यह आंकड़ा 30 लाख के पार चला गया. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार तीन सितंबर तक देश में 4,66,79,145 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से 11,69,765 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को हुई.

Sep 04, 2020 22:13 (IST)
कोरोना वायरस : चंडीगढ़ में पांच मरीजों की मौत, 203 नए मरीज मिले
 चंडीगढ़ में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पांच और संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 68 हो गई. वहीं, संक्रमण के 203 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमित लोगों की संख्या 5,268 हो गई है.
Sep 04, 2020 21:40 (IST)
कर्नाटक में कोविड-19 के 9,280 नये मामले, 116 मरीजों की मौत
कर्नाटक में कोविड-19 के 9,280 नये मामले सामने आये, जिससे बृहस्पतिवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,79,486 हो गई, वहीं 116 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 6,170 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी.
Sep 04, 2020 20:31 (IST)
राजनाथ ने कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए रूस के वैज्ञानिकों की सराहना की
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने में सफलता पाने के लिए रूस की सरकार और वहां की जनता को बधाई दी, साथ ही संक्रमण का टीका विकसित करने के लिए देश के वैज्ञानिकों की सराहना की है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले माह घोषणा की थी कि रूस के वैज्ञानिकों ने कोविड-19 का दुनिया का पहला टीका 'स्पुतनिक-5' विकसित कर लिया है.  
Sep 04, 2020 19:58 (IST)
फरीदाबाद में कोरोना के 220 नए मामले सामने आए
फरीदाबाद में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 220 नए मामले सामने आए. उप सिविल सर्जन डा. रामभगत के अनुसार इस दौरान दो मरीजों की मौत हो गयी वहीं 124 मरीज ठीक हुए. यहां इस बीमारी से अब तक 176 लोगों की मौत हो चुकी है.
Sep 04, 2020 19:07 (IST)
उप्र में कोरोना से 71 और मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 71 रोगियों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 3762 हो गयी. वहीं संक्रमण के 6193 नये मामलों के साथ राज्य में रोगियों की कुल संख्या 2,53,175 तक पहुंच गयी है.
Sep 04, 2020 18:17 (IST)
बीजद सांसद रमेश चंद्र माझी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए
ओडिशा में बीजद सांसद रमेंश चंद्र माझी ने शुक्रवार को कहा कि वे कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. नवरंगपुर से लोकसभा सांसद माझी ने कहा कि वे फिलहाल ठीक हैं और घर में पृथकवास में हैं.  उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर उनके संपर्क में आने वाले लोगों से पृथक-वास में रहने और कोविड-19 की जांच कराने का अनुरोध किया.
Sep 04, 2020 17:49 (IST)
हरियाणा में सीरो सर्वेक्षण में आठ प्रतिशत लोगों में मिली एंटीबॉडी
हरियाणा में पिछले महीने किए गए सीरो सर्वेक्षण में आठ प्रतिशत लोगों में कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी मिली तथा शहरी क्षेत्रों और एनसीआर के जिलों में रहने वाले लोग ज्यादा संक्रमित पाए गए. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
Sep 04, 2020 17:17 (IST)
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,046 हुई
मिजोरम में दो सुरक्षाकर्मियों सहित छह और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,046 हो गई. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.अधिकारी ने कहा कि चार मामले आइजोल जिले और दो मामले कोलासिब जिले में सामने आए हैं.
Sep 04, 2020 16:46 (IST)
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 37 नए मामले
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 37 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 3,223 हो गए.  वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 48 हो गई.स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से तीन लोगों ने हाल ही में यात्रा की थी और अन्य 34 पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करते हुए संक्रमित मिले.

Sep 04, 2020 16:13 (IST)
कोरोना से स्वस्थ हुए 40 प्रतिशत मरीजों में एंडीबॉडी नहीं बची : सर्वेक्षण
अहमदाबाद नगर निकाय द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके करीब 40 प्रतिशत मरीजों में स्वस्थ होने के बाद एंटीबॉडी खत्म हो गयी.इस सर्वेक्षण में शहर के 1,800 संक्रमित लोगों को शामिल किया गया था.
Sep 04, 2020 15:45 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 से 20 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में कोविड-19 से पिछले 24 घंटे में 20 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद इस खतरनाक वायरस की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 280 हो गई.
Sep 04, 2020 15:35 (IST)
महाराष्ट्र के मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस नेता सुनील केदार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें उपचार के लिए यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Sep 04, 2020 14:54 (IST)
पाकिस्तान में संक्रमण के 498 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 498 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,97,512 हो गई है.

Sep 04, 2020 13:24 (IST)
असम में 3,054 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, असम में कोविड-19 के 3,054 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 1,18,333 हो गए. वहीं, सात और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 330 हो गई.
Sep 04, 2020 13:24 (IST)
इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 279 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 279 नये मामले सामने आए हैं.

Sep 04, 2020 13:23 (IST)
ओडिशा में संक्रमण के 3267 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में संक्रमण के 3267 नए मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,16,678 हुई, नौ और मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 531 हुआ.
Sep 04, 2020 11:15 (IST)
कोविड-19 से संक्रमित खिलाड़ियों के बिना अभ्यास शुरू करेगा चेन्नई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 से संक्रमित दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ को छोड़कर चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बाकी खिलाड़ी अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये अभ्यास शुरू कर देंगे क्योंकि तीसरे दौर के परीक्षण के बाद उन सभी के परिणाम नेगेटिव आये हैं.
Sep 04, 2020 10:18 (IST)
भारत में कोविड-19 के 83,341 नए मामले
भारत में कोविड-19 के 83,341 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 39,36,747 हो गए. वहीं 1,096 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 68,472 हो गई. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 8,31,124 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 30,37,151 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Sep 04, 2020 06:26 (IST)
असम में कोरोना के 3,054 नए मामले
असम में कोरोना के 3,054 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,18,333 हो गई है.
Sep 04, 2020 06:24 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या 4,574 हुई
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के  214 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,574 हो गई है.

Sep 04, 2020 06:21 (IST)
राजस्थान में कोरोना के 1,553 नए मामले, 546 मरीज ठीक हुए और 14 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना के 1,553 नए मामले सामने आए , 546 मरीज ठीक हुए और 14 लोगों की महामारी से मौत हो गई.इससे राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या 86,227 हो गई है.

Sep 04, 2020 06:17 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस के 1,587 नए मामले सामने आए
झारखंड में कोरोना के 1,587 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 46,480 हो गई है.

Sep 04, 2020 06:14 (IST)
हरियाणा में कोरोना के 1,881 नए मामले,19 मौतें
हरियाणा में गुरुवार को कोरोना के 1,881 नए मामले दर्ज किए गए , साथ ही 19 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है.  राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 70,099 हो गई है.