Coronavirus India Updates : देश में एक दिन में कोविड-19 के 83,341 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर बढ़कर 39,36,747 हो गई. वहीं अब तक कुल 30 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 77.15 फीसदी तक पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,096 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 68,472 हो गई. देश में संक्रमण से मृत्यु दर घटकर 1.74 फीसदी रह गयी है. आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 8,31,124 लोगों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 21.11 फीसदी है. देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख से पार हो गए थे जबकि 23 अगस्त को यह आंकड़ा 30 लाख के पार चला गया. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार तीन सितंबर तक देश में 4,66,79,145 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से 11,69,765 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को हुई.
चंडीगढ़ में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पांच और संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 68 हो गई. वहीं, संक्रमण के 203 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमित लोगों की संख्या 5,268 हो गई है.
कर्नाटक में कोविड-19 के 9,280 नये मामले सामने आये, जिससे बृहस्पतिवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,79,486 हो गई, वहीं 116 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 6,170 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी.
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने में सफलता पाने के लिए रूस की सरकार और वहां की जनता को बधाई दी, साथ ही संक्रमण का टीका विकसित करने के लिए देश के वैज्ञानिकों की सराहना की है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले माह घोषणा की थी कि रूस के वैज्ञानिकों ने कोविड-19 का दुनिया का पहला टीका 'स्पुतनिक-5' विकसित कर लिया है.
फरीदाबाद में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 220 नए मामले सामने आए. उप सिविल सर्जन डा. रामभगत के अनुसार इस दौरान दो मरीजों की मौत हो गयी वहीं 124 मरीज ठीक हुए. यहां इस बीमारी से अब तक 176 लोगों की मौत हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 71 रोगियों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 3762 हो गयी. वहीं संक्रमण के 6193 नये मामलों के साथ राज्य में रोगियों की कुल संख्या 2,53,175 तक पहुंच गयी है.
हरियाणा में पिछले महीने किए गए सीरो सर्वेक्षण में आठ प्रतिशत लोगों में कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी मिली तथा शहरी क्षेत्रों और एनसीआर के जिलों में रहने वाले लोग ज्यादा संक्रमित पाए गए. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
मिजोरम में दो सुरक्षाकर्मियों सहित छह और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,046 हो गई. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.अधिकारी ने कहा कि चार मामले आइजोल जिले और दो मामले कोलासिब जिले में सामने आए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 से संक्रमित दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ को छोड़कर चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बाकी खिलाड़ी अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये अभ्यास शुरू कर देंगे क्योंकि तीसरे दौर के परीक्षण के बाद उन सभी के परिणाम नेगेटिव आये हैं.
असम में कोरोना के 3,054 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,18,333 हो गई है.
Rajasthan reported 1,553 new coronavirus cases, 546 recoveries and 14 deaths in the last 24 hours, taking total cases to 86,227 including 71,220 recoveries and 1,095 deaths. Number of active cases stands at 13,912: State Health Department pic.twitter.com/axQ86502Ct
- ANI (@ANI) September 3, 2020