Coronavirus in India Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले सामने आ चुके हैं. अभी तक 2.26 करोड़ से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 7.93 लाख से ज्यादा मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, हालांकि इससे ठीक होने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज (शनिवार) जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,75,701 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 69,878 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में सामने आने वाले अभी तक के सबसे ज्यादा केस हैं. इस दौरान देश में 945 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. 22,22,577 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 55,794 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 74.69 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 6.82 प्रतिशत है. देश में 21 अगस्त को 10,23,836 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. एक दिन में टेस्ट होने वाले सैंपल की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. अभी तक कुल 3,44,91,073 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Coronavirus Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शनिवार को और 276 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिसमें नैनी सेंट्रल जेल के 19 कैदी भी शामिल हैं. इस तरह से यहां अभी तक इस वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 6,979 पहुंच गई. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, चंडीगढ़ में शनिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 145 नये मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2776 हो गई है. संक्रमित लोगों में दो नवजात और एक वर्ष की एक बच्ची भी शामिल है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, असम से भाजपा के राज्यसभा सदस्य कामाख्या प्रसाद तासा और राज्य में असम गण परिषद (अगप) विधायक भावेंद्र नाथ भराली के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. दोनों नेताओं को जोरहाट चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 13 और लोगों की मौत हो जाने से इस महामारी से से मरने वालों की संख्या शनिवार को 601 हो गयी जबकि अबतक संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 119909 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के 1,412 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,60,016 पहुंची, इस महामारी से 14 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,284 हुई : अधिकारियों ने बताया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में कोविड-19 के कम से कम 280 और नए मामले सामने आए जिसके बाद इस पूर्वोत्तर राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ कर 8,389 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 105 नये मामले सामने के आने के बाद संक्रमितों की संख्या सात हजार पर पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटे में 79 मरीजों को सफल उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी. जिले में इस संक्रमण से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है.