Coronavirus India Updates: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले छह लाख के पार; 228 और लोगों की जान गयी

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 19,19,842 लोग अब तक संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जिससे देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की दर 72.51 प्रतिशत हो गई है.

Coronavirus India Updates: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले छह लाख के पार; 228 और लोगों की जान गयी

भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,89,682 हो गई है.

देश में कोविड-19 के एक दिन में 57,981 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,47,663 हो गई। वहीं, संक्रमण से 941 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 50 हजार को पार कर गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 19,19,842 लोग अब तक संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जिससे देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की दर 72.51 प्रतिशत हो गई है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 को लेकर अब तक तीन करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 941 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 50,921 हो गई. हालांकि वायरस से मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.92 प्रतिशत हो गई है. देश में अभी कोविड-19 के 6,76,900 मरीज उपचाराधीन हैं. आईसीएमआर के अनुसार देश में 16 अगस्त तक 3,00,41,400 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से रविवार को ही 7,31,697 नमूनों की जांच हुई.

Coronavirus Updates in Hindi: 
 

Aug 17, 2020 23:31 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 542 लोगों की मौत, 2,525 नए मामले आए सामने
बिहार में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे में पांच और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या सोमवार को 542 पहुंच गई जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,618 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में तीन और गया एवं किशनगंज जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत गयी.
Aug 17, 2020 21:47 (IST)
यूपी में कोरोना संक्रमण के 4,186 नये मामले, मृतकों का आंकड़ा 2,515
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4,186 नये मामले सामने आये जबकि 69 और लोगों की मौत के साथ सोमवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2,515 हो गया.
Aug 17, 2020 21:44 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले छह लाख के पार; 228 और लोगों की जान गयी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,493 नए मरीज सामने आने से इस महामारी के मामले छह लाख के पार चले गये जबकि 288 और मरीजों की जान चली गयी. राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Aug 17, 2020 21:32 (IST)
आगरा में कोरोना वायरस के 28 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस के 28 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 2,318 हो गयी है. जिलाधिकारी पीएन सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस महामारी से 43 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई और अब ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,892 हो गई है.
Aug 17, 2020 20:34 (IST)
धारावी में कोविड-19 के चार नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2,672 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में सोमवार को कोविड-19 के सिर्फ चार नए मामले सामने आए, जिससे इस इलाके में संक्रमितों की कुल संख्या 2,672 हो गई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि 2,672 मामलों में, 2,333 मरीज पहले ही ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है.
Aug 17, 2020 20:19 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 787 नए मामले सामने आए
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 787 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,367 हो गई. पिछले 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत हुई जिससे कुल मौत का आंकड़ा 4214 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटे में 740 लोग ठीक भी हुए और अब तक कुल 1,38,301 लोग ठीक हो चुके हैं.
Aug 17, 2020 17:29 (IST)
मुंबई में कोविड-19 के मामले पिछले हफ्ते तेजी से दोगुना हुए : बीएमसी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के मामले एक सप्ताह पहले के मुकाबले तेजी से दोगुना हुए और वायरल संक्रमण की औसत दर भी बढ़ गई. यह जानकारी नगर निकाय ने दी. गत आठ अगस्त को, देश की वित्तीय राजधानी ने सबसे धीमी दोगुनी दर 89 दिन और सबसे कम वृद्धि दर 0.79 प्रतिशत दर्ज की.
Aug 17, 2020 16:47 (IST)
त्रिपुरा में कोविड-19 के 143 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में सोमवार को कोविड-19 के 143 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के कुल 7,222 मामले हो गए. राज्य में इस रोग से पीड़ित चार और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 59 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब 1,859 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 5,286 लोग इस रोग से उबर चुके हैं.
Aug 17, 2020 15:32 (IST)
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में मामले बढ़कर 2,399 हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के 93 नये मामले सामने आने के साथ केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,399 हो गई. एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
Aug 17, 2020 15:21 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के चार और रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में कोविड-19 से 80 वर्षीय व्यक्ति समेत चार रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 114 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री एम के राव ने सोमवार को यह जानकारी दी.
Aug 17, 2020 14:11 (IST)
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,244 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,244 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या 62,294 हो गई. वहीं, 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 353 हो गई.
Aug 17, 2020 13:33 (IST)
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 894 नए मामले
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 894 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 92,255 हो गई. राज्य में संक्रमण से बेहद प्रभावित ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में नए मामलों में कमी आ रही है. यहां नए 147 मरीज सामने आए हैं जो कि पिछले आंकड़ों के मुकाबले कम है. 15 अगस्त को यहां 234 नए मामले सामने आए थे.
Aug 17, 2020 13:22 (IST)
देश में कोविड-19 नमूनों की जांच की संख्या तीन करोड़ के पार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 का पता लगाने के लिए देश में तीन करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि 16 अगस्त तक कुल 3,00,41,400 नमूने जांचे गए जिनमें से 7,31,697 नमूनों की जांच रविवार को की गई.
Aug 17, 2020 13:14 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 693 नये मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 693 नये मामले सामने आए हैं. वहीं, राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 886 हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और मौत हुई हैं. इसके साथ ही संक्रमण के 693 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 61,989 हो गई है. इनमें से 14451 रोगी उपचाराधीन हैं.
Aug 17, 2020 12:31 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 2,244 नए मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 2,244 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 62,294 हो गई. राज्य में संक्रमण से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 353 हो गई है.
Aug 17, 2020 12:04 (IST)
उत्तर प्रदेश के केजीएमयू में खुला मुल्क का सबसे बड़ा 'प्लाज्मा बैंक'
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में ''प्लाज्मा बैंक'' खुल गया है और संस्थान का दावा है कि यह देश का पहला सबसे बड़ा प्लाज्मा बैंक है जहां 830 यूनिट प्लाज्मा संग्रह किया जा सकता है . किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के शताब्दी भवन में ब्लड बैंक के पास ''प्लाज्मा बैंक'' स्थापित किया गया है . यहां से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक संस्थान में कोरोना को हरा चुके 45 योद्धा प्लाज्मा दान कर चुके हैं, और 25 मरीजों को प्लाज्मा चढ़ाया भी जा चुका है. इस प्लाज्मा बैंक ने काम करना आरंभ कर दिया है .

Aug 17, 2020 10:54 (IST)
टीएमसी विधायक की कोरोना से मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  पश्चिम बंगाल की एगरा विधानसभा सीट से विधायक और तृणमूल कांग्रेस नेता समरेश दास की कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को मौतः पार्टी सूत्र
Aug 17, 2020 10:50 (IST)
इंदौर में संक्रमितों की तादाद 10,000 के पार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटों के दौरान 245 नये मामले सामने आने के बाद इस महामारी के मरीजों की कुल तादाद बढ़कर 10,049 पर पहुंच गयी है.
Aug 17, 2020 09:58 (IST)
देश में कोरोना से अब तक 50,921 की मौत
देश में कोविड-19 के 57,981 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 26,47,663 हुए. वहीं कोरोना वायर संक्रमण के कारण 941 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 50,921 हुयी. देश में अभी 6,76,900 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है और 19,19,842 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Aug 17, 2020 06:12 (IST)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 163 नए मामले सामने आए
हिमाचल प्रदेश में रविवार को 163 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 4,156 हो गई.
Aug 17, 2020 06:11 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और मौतें, 552 नये मामले
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 मरीजों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 244 तक पहुंच गयी है.
Aug 17, 2020 06:10 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,187 नए मामले, 22 मरीजों की मौत
बिहार में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,187 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1.04 लाख तक पहुंच गया.

Aug 17, 2020 06:09 (IST)
कोविड-19: पुणे में 2,800 और औरंगाबाद में 224 नए मामले
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में रविवार को कोविड-19 के 76 नए मरीज सामने आने से इस महामारी के मामले बढ़कर 3,766 हो गये. पुणे में 2,800 और औरंगाबाद में 224 नये मामले सामने आये.