Coronavirus India Updates : भारत में कोविड-19 के 90,123 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 50,0000 के आंकड़े को पार कर गई. देश में केवल 11 दिन के अंदर मामले 40 लाख से बढ़कर 50 लाख के पार चले गए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार तक 39,42,360 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 78.53 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 50,20,359 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 1,290 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 82,066 हो गई. भारत में कोविड-19 के मामले 21 दिन में 10 से 20 लाख के पार पहुंचे थे. इसके बाद 16 दिन में 30 लाख और 13 दिन में 40 लाख के आंकड़े को पार किया था. वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर गिरकर 1.63 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,95,933 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 19.84 प्रतिशत है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 15 सितम्बर तक कुल 5,94,29,115 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिसमें से 11,16,842 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बुधवार को बढ़कर 848 हो गई. राज्य में मंगलवार अपराह्न 4 बजे से बुधवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1575 नए मामले सामने आने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढकर 162632 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 86 और लोगों की मौत हो गई तथा 6337 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि की गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 से संक्रमित 86 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4690 पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,364 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,17,709 हो गई है जबकि रिकॉर्ड 1,447 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दे दी गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि 12 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद बढ़कर 3,259 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 571 हो गयी जबकि बुधवार को कोविड-19 के 1719 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 64456 हो गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,835 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,92,760 हो गई. राज्य के पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी में संक्रमण के लगातार ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जबकि बाकी जिलों में नए मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आगरा में कोविड-19 के 114 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4267 हो गयी है. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. आगरा के जिलाधिकारी पी एन सिंह ने बताया कि कोविड-19 के 114 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4267 हो गयी है जबकि संक्रमण से एक और मरीज की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 116 हो गयी है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले सामने आए 24 घंटे में 4473 नए मरीज सामने आए जो कि एक दिन में आने वाले सबसे ज्यादा मामले हें. इसके साथ ही यहां सक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,30,269 हो गई. पहली बार ऐसा हुआ कि दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 30 हज़ार के पार हो गई. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 33 मरीजों की मौत भी हो गई जिसके बात मृतक संख्या बढ़कर 4839 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में बुधवार को 454 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिलने के बाद कुल मामले 20,172 हो गए. वहीं, 10 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 217 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम त्रिपुरा जिले में 217 में से 118 मौत हुई हैं. इसी जिले में अगरतला पड़ता है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वजह से पिछले 10 दिनों में निरूद्ध क्षेत्रों यानी कंटेनमेंट जोनों की संख्या 45 प्रतिशत बढ़ गई है, जबकि इस अवधि में घर पर पृथक रहने वाले मरीजों की संख्या 50 प्रतिशत बढ़ कर 16,576 हो गई. आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.