विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates : भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 95,735 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर बृहस्पतिवार को 44 लाख के पार हो गए. वहीं 1,172 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 75,062 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार तक 34,71,783 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल 44,65,863 मामले सामने आ चुके हैं. उसके अनुसार मृत्यु दर गिरकर 1.68 प्रतिशत हो गई और मरीजों के ठीक होने की दर 77.74 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,19,018 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 20.58 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गई थी. यह 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में नौ सितम्बर तक 5,29,34,433 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है, जिनमें से 11,29,756 नमूनों की जांच बुधवार को ही की गई.

Coronavirus India Updates:

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 94 और लोगों की मौत, 7042 नए मरीज
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 94 और लोगों की मौत हो गई तथा 7042 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 11 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं.
नोटिस मिलने के बाद सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोरोना वैक्‍सीन ट्रायल रोका
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कोरोना की वैक्‍सीन (COVID-19 vaccine) को लेकर अपना ट्रायल रोक दिया है. SII ने गुरुवार को औपचारिक बयान जारी कर कहा' हम हालात की समीक्षा कर रहे हैं और जब तक astrazeneca दोबारा ट्रायल शुरू नहीं करती तब तक भारत में हो रहे ट्रायल को रोक रहे हैं.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 1640 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या गुरुवार रात तक बढ़कर 1192 हो गयी वहीं राज्य में रिकॉर्ड 1640 नये मामले आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार रात साढ़े आठ बजे तक, पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से 14 और मौत हुई हैं जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1192 हो गयी.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,446 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,446 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9,90,795 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य में बुधवार को 23,816 लोग ठीक भी हुए हैं. इसके अलावा 448 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 28,282 हो गई है.

त्रिपुरा में संक्रमण के 535 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, त्रिपुरा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 535 नए मामले सामने आए. इसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 17,274 हो गए.
मिजोरम में कोविड-19 के 141 नए मामले, कुल मामले 1,333 हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 141 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,333 हो गए. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले बुधवार को सर्वाधिक 69 मामले सामने आए थे.
ओडिशा में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,991 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,991 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,39,121 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 11 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 591 हो गई.
भारत कोविड-19 से सुनियोजित तरीके से निपट रहा है : अमित शाह
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोरोना वायरस को एक अभूतपूर्व चुनौती करार देते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक महामारी के खिलाफ एक सुनियोजित लड़ाई लड़ रहा है. भाजपा नेता ने लोगों से वायरस का टीका आने तक सभी एहतियाती कदम उठाने की अपील की.
पाकिस्तान में कोविड-19 के 441 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 441 नए रोगियों के सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,99,855 हो गए.
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 147 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 147 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर बृहस्पतिवार को 5,545 हो गई.
चित्रकूट में कोविड-19 अस्पताल से दो कैदी फरार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  चित्रकूट में एक जेल में निरुद्ध दो कैदी बृहस्पतिवार तड़के कोविड-19 अस्पताल से फरार हो गए. कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर दोनों कैदियों को सात सितंबर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
तेलंगाना में 2,534 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 2,534 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में 1.5 लाख के पार हो गई. वहीं, संक्रमण से 11 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 927 हो गई.
रेड लाइन, वॉयलेट लाइन, ग्रीन लाइन पर 172 दिन बाद मेट्रो सेवा बहाल
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,कोविड-19 महामारी की वजह से 172 दिन तक सेवा बंद रहने के बाद दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन, वॉयलेट लाइन और ग्रीन लाइन पर बृहस्पतिवार को सेवा बहाल कर दी गई.
भारत से सिंगापुर आने वाले यात्रियों को करानी होगी कोरोना वायरस जांच
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत से आने वाले वे सभी यात्री जो सिंगापुर के नागरिक एवं स्थायी निवासी नहीं हैं, उन्हें आगामी बृहस्पतिवार से सिंगापुर के लिए रवाना होने से 72 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संबंधी जांच करानी होनी, ताकि संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके.
भारत में एक दिन में सर्वाधिक 95,735 नए मामले
भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 95,735 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 44,65,863 हो गए. वहीं 1,172 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 75,062 हो गई. देश में अभी 9,19,018 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 34,71,783 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराई गईं भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी
कोविड-19 से पीड़ित होने के कारण लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती इलाहाबाद से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी को बुधवार को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया. एसजीपीजीआई द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश की पूर्व मंत्री जोशी को तीन सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद एसजीपीजीआई स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
छत्तीसगढ़ में 2564 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2564 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 52,932 हो गई है. राज्य में बुधवार को 1146 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. वहीं संक्रमण से 13 लोगों की मौत हुई है.
झारखंड में संक्रमण से 16 और मौतें, 1601 नये मामले
झारखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 16 और मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से होने वाली मौतों की संख्या 512 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के 1601 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 56,897 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: