Coronavirus India Updates : भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 95,735 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर बृहस्पतिवार को 44 लाख के पार हो गए. वहीं 1,172 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 75,062 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार तक 34,71,783 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल 44,65,863 मामले सामने आ चुके हैं. उसके अनुसार मृत्यु दर गिरकर 1.68 प्रतिशत हो गई और मरीजों के ठीक होने की दर 77.74 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,19,018 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 20.58 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गई थी. यह 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में नौ सितम्बर तक 5,29,34,433 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है, जिनमें से 11,29,756 नमूनों की जांच बुधवार को ही की गई.
Coronavirus India Updates:
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 94 और लोगों की मौत हो गई तथा 7042 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 11 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कोरोना की वैक्सीन (COVID-19 vaccine) को लेकर अपना ट्रायल रोक दिया है. SII ने गुरुवार को औपचारिक बयान जारी कर कहा' हम हालात की समीक्षा कर रहे हैं और जब तक astrazeneca दोबारा ट्रायल शुरू नहीं करती तब तक भारत में हो रहे ट्रायल को रोक रहे हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या गुरुवार रात तक बढ़कर 1192 हो गयी वहीं राज्य में रिकॉर्ड 1640 नये मामले आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार रात साढ़े आठ बजे तक, पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से 14 और मौत हुई हैं जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1192 हो गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,446 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9,90,795 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य में बुधवार को 23,816 लोग ठीक भी हुए हैं. इसके अलावा 448 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 28,282 हो गई है.
भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 95,735 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 44,65,863 हो गए. वहीं 1,172 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 75,062 हो गई. देश में अभी 9,19,018 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 34,71,783 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.