देश में COVID-19 मरीज़ों का आंकड़ा 96,169 हुआ, 24 घंटों में सबसे ज़्यादा नए मामले सामने आए

Coronavirus Cases in India: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5242 नए मरीज मिले हैं और 157 लोगों की जान गई है. 24 घंटों में कोरोना के मामले में यह अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. 

देश में COVID-19 मरीज़ों का आंकड़ा 96,169 हुआ, 24 घंटों में सबसे ज़्यादा नए मामले सामने आए

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 96,000 के पार (फाइल फोटो)

खास बातें

  • COVID-19 मरीज़ों का आंकड़ा 96,169 हुआ
  • 24 घंटों में सबसे ज़्यादा नए मरीज सामने आए
  • अब तक 3000 से ज्यादा लोगों की मौत

कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown 4.0) के चौथे चरण का आज पहला दिन है. इस बीच, सोमवार को भारत में Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा 96,000 के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3029 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 96,169 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5242 नए मरीज मिले हैं और 157 लोगों की जान गई है. 24 घंटों में कोरोना के मामले में यह अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 36,824 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 38.29  प्रतिशत पर पहुंच गया है.   

डॉकडाउन का चौथे फेज आज से शुरू 
आज से कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) का पहला चरण शुरू हो रहा है. लॉकडाउन का यह चरण 31 मई तक चलेगा. गृह मंत्रालय ने रविवार शाम को गाइलाइन जारी की. जिसमें बताया गया है कि चौथे चरण में क्या-क्या रियायतें दी गई है और किन पर प्रतिबंध जारी रहेगा. लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान दुकानें और बाजार खोलने की इजाजत दी जाएगी. स्थानीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि रोस्टर के अनुसार अलग-अलग समय पर दुकानें खुली रहें, ताकि सोशल डिस्टेंस सुनिश्चित हो सके. इसके अलावा, अंतरराज्यीय बसों की अनुमति दी गई है. वहीं, हवाई और मेट्रो सेवा, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट आदि पहले ही तरह बंद रहेंगे. हालांकि, रेस्टोरेंट किचन से होम डिलीवरी की जा सकती है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

  

महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा असर
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्रमम में संक्रमितों का आकंड़ा 33 हजार के पार पहुंच गया है. रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के मामले में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 2347 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 33,053 पहुंच गया. राज्य में कल 63 लोगों की मौत हुई और मौतों का कुल आंकड़ा 1198 पहुंच गया.

वीडियो: पूरे देश में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, नए दिशा-निर्देश जारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com