
Coronavirus Cases in India: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 20000 नए मामले आए हैं. यह एक दिन में कोरोना मरीजों का रिकॉर्ड आंकड़ा है. वहीं देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5.28 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 5,28,859 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 16,095 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 19,906 नए मामले सामने आए हैं और 410 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 3,09,713 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 58.56 प्रतिशत पर पहुंच गया है. कोरोना संकट के बीच टेस्टिंग में लगातार तेजी लाई जा रही है. 27 जून को सबसे ज्यादा 2,31,095 सैंपलों की टेस्टिंग की गई. 27 जून तक कुल 82,27,802 नमूनों की जांच की जा चुकी है. पॉ़जिटिविटी रेट 8.61 प्रतिशत हो गया है.
पूरी दुनिया में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ के करीब पहुंच गया है. कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में COVID-19 के मामले बढ़कर 25 लाख के पार पहुंच गए हैं. पूरी दुनिया में इस बीमारी को लेकर विभिन्न तरीकों के आंकड़ों पर नजर रख रही जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक, अमेरिका में इस समय तक कोरोना वायरस के कुल 2,500,419 मरीज मिले हैं. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि बीते 24 घंटे में 43,121 केस सामने आ चुके हैं. वहीं शनिवार को इस बीमारी से 502 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 125,480 पहुंच गया है. जो पूरी दुनिया में हुई मौतों का कुल एक चौथाई हिस्सा है. सभी देशों को मिलाकर अब तक कोविड-19 से 495,000 लोगों की मौत हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं