Coronavirus Updates: देश में कोविड-19 के 22,752 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 7,42,417 हो गयी जबकि इस संक्रमण से 482 और लोगों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 20,642 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 के 4,56,830 मरीज ठीक हो चुके हैं और 2,64,944 लोगों का इलाज जारी है. अधिकारी ने कहा, ‘‘ मरीजों के ठीक होने की दर करीब 61.53 प्रतिशत है.'' केाविड-19 के कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. देश में लगातार छठे दिन 20,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.
India Coronavirus (Covid-19) Updates in Hindi :-
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,980 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 2,37,489 हो गए.- न्यूज एजेंसी भाषा
ओडिशा में कोविड-19 से छह और लोगों की मौत के बाद राज्य में घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 48 हो गई. वहीं 527 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 10,624 हो गए- न्यूज एजेंसी भाषा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद के विधायक प्रशांत बेहरा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में घातक वायरस की चपेट में आने वाले वह दूसरे विधायक हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सचिव से शहर में पिछले दो हफ्तों में कोविड-19 से हुई मौत के लिए जिम्मेदार कारकों पर विस्तृत विश्लेषणात्मक रिपोर्ट मांगी है.
A total of 1,04,73,771 samples tested for #COVID19 till date. Of these, 2,62,679 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/1bKmraadrm
- ANI (@ANI) July 8, 2020