Coronavirus India Updates: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हमारे पास जल्द ही कोरोन की वैक्सीन होगी'

Coronavirus Updates: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 654 और लोगों की मौत से देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33,425 हो गई.

Coronavirus India Updates: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हमारे पास जल्द ही कोरोन की वैक्सीन होगी'

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 47,703 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 14,83,156 हो गए. वहीं, संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,52,743 हो गई है.  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 654 और लोगों की मौत से देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33,425 हो गई. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 4,96,988 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। देश में मरीजों के ठीक होने की दर 64.24 प्रतिशत और संक्रमण से मरने वालों की दर 2.25 प्रतिशत है. कुल पुष्ट मामलों में देश में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. देश में लगातार छठे दिन कोविड-19 के 45,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं.

Coronavirus in India :Latest Updates in Hindi:

Jul 28, 2020 22:22 (IST)
तीन राज्यों में नए केसों में कमी की वजह से देश में कोरोना के 50 हजार से कम मामले आए सामने
देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) के मामले बढ़कर 15 लाख के पार पहुंच गए हैं, वहीं, अब तक 34 हजार से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार बन चुके हैं. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित तीन राज्यों में सोमवार को संक्रमितों की संख्या में आई कमी की वजह से भारत में कोविड-19 के 50 हजार से कम मामले सामने आए हैं.
Jul 28, 2020 22:16 (IST)
देश में 15 लाख के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) के मामले बढ़कर 15 लाख के पार पहुंच गए हैं, वहीं, अब तक 34 हजार से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार बन चुके हैं.
Jul 28, 2020 19:19 (IST)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हमारे पास जल्द ही कोरोन की वैक्सीन होगी'
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हमारे पास जल्द ही कोरोन की वैक्सीन होगी. साल के अंत तक या उससे भी पहले. और ये बड़ी उपलब्धि होगी.
Jul 28, 2020 18:50 (IST)
अंडमान में कोविड-19 के 14 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 338 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या सोमवार को 338 हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुलेटिन से यह जानकारी मिली.
Jul 28, 2020 18:16 (IST)
दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 88.83% हुआ, पिछले 24 घंटे में सामने आए 1056 नए मामले
दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 88.83% हो गया है और अब यहां केवल 8.23% एक्टिव मामले बचे हैं जबकि 2.93% मरीज़ों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 1056 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,32,275 हो गई.
Jul 28, 2020 16:32 (IST)
दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल एलएनजेपी में कल नहीं हुई किसी मरीज की मौत, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी.

Jul 28, 2020 15:14 (IST)
त्रिपुरा में कोविड-19 के मामलों का आंकड़ा 4,067 पहुंचा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, त्रिपुरा में मंगलवार को कोविड-19 के 147 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 4,067 पर पहुंच गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी त्रिपुरा जिले में संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए वहीं सिपाहीजाला में 41, गोमती में 22, खोवाई में 12, उत्तरी त्रिपुरा में 18,धलाई में नौ,दक्षिणी त्रिपुरा में तीन और उनाकोटी में दो मामले सामने आए.

Jul 28, 2020 14:03 (IST)
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,610 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में 57,142 हो गई. प्रदेश में संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी है.
Jul 28, 2020 13:35 (IST)
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 64 मामले स्थानीय संक्रमण के हैं. वहीं नए मामलों में से ज्यादातर उइगर मुस्लिम बहुल शिनजियांग प्रांत से सामने आए हैं. यहां की राजधानी उरूमकी में हाल में संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
Jul 28, 2020 12:53 (IST)
प्रतापगढ जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक यूपी के प्रतापगढ़ जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के क्रम में जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और लालगंज कोतवाली के थाना प्राभारी निरीक्षक जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए.
Jul 28, 2020 12:53 (IST)
खिलाड़ी के परिजन के ‘पॉजीटिव’ पाये जाने के बाद बीसीए ने शिविर स्थगित किया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक , बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) ने एक खिलाड़ी के परिजन के कोरोना वायरस के लिये 'पॉजीटिव' पाये जाने के बाद सत्र पूर्व फिटनेस शिविर निलंबित कर दिया है.
Jul 28, 2020 12:53 (IST)
जांच रिपोर्ट का इंतजार किए बिना कोविड-19 संदिग्ध का अंतिम संस्कार करें : ओडिशा सरकार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा सरकार ने सभी जिला कलक्टर, एसपी, नगर निगम आयुक्त और स्वास्थ्य अधिकारियों को कोविड-19 संदिग्धों की मौत होने पर उनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार किए बिना उनका अंतिम संस्कार करने का आदेश दिया है.

Jul 28, 2020 11:42 (IST)
ओडिशा में कोविड- 19 के 1,215 नए मामले में सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 28,000 के पार पहुंच गए। वहीं, सात और लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 154 हो गई : स्वास्थ्य अधिकारी
Jul 28, 2020 11:30 (IST)
मिजोरम में 23 नये मामलों में से 22 असम राइफल्स के कर्मी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए 23 नये लोगों में से 22 असम राइफल्स के कर्मी हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि नये मामले सामने आने के बाद पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 384 हो गई है.
Jul 28, 2020 09:06 (IST)
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत के साथ रिश्तों को और मजबूत करने की वकालत करते हुए इज़राइल ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट ने दोनों देशों को एक-दूसरे की मदद करने और आपसी संबंध बढ़ाने का मौका दिया है.
Jul 28, 2020 06:40 (IST)
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने सोमवार को बताया कि मुंबई में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 1,033 नए मरीज सामने आए जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,129 हो गयी. बीएमसी बताया कि पिछले 24 घंटे में शहर में संक्रमण से 39 मरीजों की मौत हुई. अब तक शहर में संक्रमण से 6,119 लोग की मौत हुई है. आज जिन 39 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई उनमें 27 अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे.
Jul 28, 2020 06:24 (IST)
त्रिपुरा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से और चार लोगों की मौत हो गयी, जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर सोमवार को 17 हो गयी. मंत्री रतनलाल नाथ ने यह जानकारी दी. उन्होंने यहां सचिवालय में पत्रकारों को बताया कि इन चारों मरीजों का अगतरला सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था.

Jul 28, 2020 06:01 (IST)
पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा 557 मामले सामने आए और 12 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में मृतकों की संख्या बढ़ कर 318 हो गई है. बुलेटिन के मुताबिक, लुधियाना में पांच, पटियाला में दो, अमृतसर, जालंधर, मोगा, गुरदासपुर और तरन तारण में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.