Coronavirus Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 47,703 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 14,83,156 हो गए. वहीं, संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,52,743 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 654 और लोगों की मौत से देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33,425 हो गई. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 4,96,988 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। देश में मरीजों के ठीक होने की दर 64.24 प्रतिशत और संक्रमण से मरने वालों की दर 2.25 प्रतिशत है. कुल पुष्ट मामलों में देश में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. देश में लगातार छठे दिन कोविड-19 के 45,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं.
Coronavirus in India :Latest Updates in Hindi:
देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) के मामले बढ़कर 15 लाख के पार पहुंच गए हैं, वहीं, अब तक 34 हजार से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार बन चुके हैं. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित तीन राज्यों में सोमवार को संक्रमितों की संख्या में आई कमी की वजह से भारत में कोविड-19 के 50 हजार से कम मामले सामने आए हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हमारे पास जल्द ही कोरोन की वैक्सीन होगी. साल के अंत तक या उससे भी पहले. और ये बड़ी उपलब्धि होगी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या सोमवार को 338 हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुलेटिन से यह जानकारी मिली.
दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 88.83% हो गया है और अब यहां केवल 8.23% एक्टिव मामले बचे हैं जबकि 2.93% मरीज़ों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 1056 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,32,275 हो गई.
No death in our biggest COVID hospital LNJP yesterday
- Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 28, 2020
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,610 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में 57,142 हो गई. प्रदेश में संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 64 मामले स्थानीय संक्रमण के हैं. वहीं नए मामलों में से ज्यादातर उइगर मुस्लिम बहुल शिनजियांग प्रांत से सामने आए हैं. यहां की राजधानी उरूमकी में हाल में संक्रमण के मामले सामने आए हैं.