Coronavirus India Updates: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नए मामले सामने आए

Covid 19 Updates: आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के मामले अब 9,06,752 हैं. वहीं 553 और लोगों की जान जाने के बाद वायरस से मरने वालों की संख्या अब 23,727 हो गई है. कुल पुष्ट मामलों में से 5,71,459 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,11,565 लोगों का इलाज जारी है. कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

Coronavirus India Updates: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नए मामले सामने आए

प्रतीकात्मक तस्वीर

Covid-19 Updates: भारत में कोविड-19 के 28,498 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को नौ लाख के पार पहुंच गए. केवल तीन दिन में ही मामले आठ से नौ लाख के पार पहुंच गए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किये गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के मामले अब 9,06,752 हैं. वहीं 553 और लोगों की जान जाने के बाद वायरस से मरने वालों की संख्या अब 23,727 हो गई है. कुल पुष्ट मामलों में से 5,71,459 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,11,565 लोगों का इलाज जारी है. कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. अधिकारी ने कहा, ‘देश में अब तक करीब 63.02 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.' देश में लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 26,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. कोविड-19 के मामलों को एक लाख पहुंचने में 110 दिन लगे थे और केवल 56 दिनों में ही यह नौ लाख के पार पहुंच गए. आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 553 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 193 लोग महाराष्ट्र के थे. इसके बाद कर्नाटक में 73, तमिलनाडु में 66, दिल्ली में 40, आंध्र प्रदेश में 37, पश्चिम बंगाल में 24, उत्तर प्रदेश में 21, बिहार में 17, राजस्थान में 15, गुजरात और मध्य प्रदेश में 10-10 लोगों की जान गई है. वहीं, तेलंगाना में नौ, जम्मू-कश्मीर में आठ, हरियाणा में सात, ओडिशा में छह, पंजाब में पांच, झारखंड तथा गोवा में तीन-तीन, केरल तथा उत्तराखंड में दो-दो और असम, दादरा एवं नागर हवेली तथा दमन और दीव में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

Coronavirus India Updates in Hindi:-

Jul 15, 2020 00:42 (IST)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,310 तक पहुंच गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Jul 14, 2020 21:36 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1606 मामले सामने आए
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का संक्रमण थोड़ा कम होता दिख रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1606 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1,15,346 हो गया. दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 80.83 फीसदी हो गया है जो कि रिकॉर्ड है. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां 35 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 3446 हो गया.
Jul 14, 2020 20:07 (IST)
नगालैंड में कोविड-19 के 51 और मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 896 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नगालैंड में मंगलवार को 51 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 896 हो गयी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पी फोम ने यह जानकारी दी.
Jul 14, 2020 18:12 (IST)
गुरुग्राम समेत चार जिलों में लगा सकते हैं कुछ पाबंदिया : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, 'हम दिल्ली से लगते चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर कुछ पाबंदियां लगाने पर विचार कर रहे हैं. हरियाणा में कोरोना के 80 फीसदी मामले इन्हीं जिलों से हैं. इस पर अंतिम निर्णय चर्चा के बाद लिया जाएगा.'

Jul 14, 2020 16:21 (IST)
बिहार में कोरोना के 1432 नए केस सामने आए
बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1432 नए केस सामने आए, जो एक दिन का रिकॉर्ड है. इसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18853 पर पहुंच गया है और अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Jul 14, 2020 15:20 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 63 नए मामले, कुल संख्या 1,531 हुई
पुडुचेरी में मंगलवार को कोविड-19 के 63 नए मामले आने के बाद , कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 1,531 हो गयी. स्वास्थ्य मंत्री मलाडी कृष्ण राव ने यहां डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वर्तमान में 684 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि 829 मरीज ठीक हो चुके हैं.
Jul 14, 2020 15:09 (IST)
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोलकाता के बहूबाजार इलाके में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर पर काम आंशिक रूप से प्रभावित हो गया है, क्योंकि उसमें काम करने वाले कुछ श्रमिकों को कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद इलाके को संक्रमण-मुक्त करने का काम चल रहा है. केएमआरसीएल के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
Jul 14, 2020 15:08 (IST)
कोविड-19 से चार और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 74 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड​​-19 से चार और लोगों की मौत हो गई, जिससे संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 74 हो गई है. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 543 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 14,000 से अधिक हो गई.
Jul 14, 2020 13:03 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 से चार और मौत होने से मृतकों की संख्या 74 हो गयी; संक्रमण के 543 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या 14,280 तक पहुंची: अधिकारी
Jul 14, 2020 11:48 (IST)
राजस्थान में संक्रमण से तीन और मौत, 98 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में तीन और मौत दर्ज की गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 521 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में 98 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 25034 हो गयी है, जिनमें से 5759 रोगी उपचाराधीन हैं.
Jul 14, 2020 11:48 (IST)
कोविड-19 संकट : यूक्रेन में फंसे 101 भारतीय विद्यार्थी स्वदेश लौटे
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 के प्रकोप के कारण यूक्रेन में लम्बे समय से फंसे 101 भारतीय विद्यार्थियों को लेकर एअर इंडिया का विशेष विमान मंगलवार सुबह इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा.
Jul 14, 2020 11:48 (IST)
गोवा सरकार ने निजी अस्पतालों को 20 प्रतिशत बिस्तर आरक्षित रखने का दिया आदेश
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गोवा सरकार ने राज्य के सभी अस्पतालों को 20 प्रतिशत बिस्तर कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित रखने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने तटीय राज्य में कोविड-19 संबंधी हालात की समीक्षा के लिए सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें यह फैसला किया गया.
Jul 14, 2020 11:48 (IST)
दुनिया में कोविड-19 की सबसे अधिक जांच अमेरिका में हो रही है: ट्रम्प
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि कोविड-19 संबंधी अमेरिका का जांच कार्यक्रम दुनिया में सबसे बड़ा है, जो कि रूस, चीन, भारत और ब्राजील जैसे बड़े देशों से बेहतर है.

Jul 14, 2020 11:46 (IST)
भारत में कोविड-19 संक्रमण के 28,498 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर नौ लाख के पार हुए। वहीं 553 और लोगों की जान जाने के बाद इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,727 हुई : स्वास्थ्य मंत्रालय
Jul 14, 2020 08:56 (IST)
झारखंड उच्च न्यायालय कर्मी के संक्रमित पाए जाने के बाद अदालत में कामकाज दो दिन तक बंद
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड उच्च न्यायालय के एक कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद अदालत परिसर में दो दिन के लिए कामकाज बंद कर दिया गया.
Jul 14, 2020 06:08 (IST)
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मरीज सामने आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 1411 हो गयी है. जिलाधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि जिले में अबतक कुल 1154 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 93 मरीजों की जान जा चुकी है.