Covid-19 Updates: भारत में कोविड-19 के 28,498 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को नौ लाख के पार पहुंच गए. केवल तीन दिन में ही मामले आठ से नौ लाख के पार पहुंच गए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किये गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के मामले अब 9,06,752 हैं. वहीं 553 और लोगों की जान जाने के बाद वायरस से मरने वालों की संख्या अब 23,727 हो गई है. कुल पुष्ट मामलों में से 5,71,459 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,11,565 लोगों का इलाज जारी है. कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. अधिकारी ने कहा, ‘देश में अब तक करीब 63.02 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.' देश में लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 26,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. कोविड-19 के मामलों को एक लाख पहुंचने में 110 दिन लगे थे और केवल 56 दिनों में ही यह नौ लाख के पार पहुंच गए. आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 553 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 193 लोग महाराष्ट्र के थे. इसके बाद कर्नाटक में 73, तमिलनाडु में 66, दिल्ली में 40, आंध्र प्रदेश में 37, पश्चिम बंगाल में 24, उत्तर प्रदेश में 21, बिहार में 17, राजस्थान में 15, गुजरात और मध्य प्रदेश में 10-10 लोगों की जान गई है. वहीं, तेलंगाना में नौ, जम्मू-कश्मीर में आठ, हरियाणा में सात, ओडिशा में छह, पंजाब में पांच, झारखंड तथा गोवा में तीन-तीन, केरल तथा उत्तराखंड में दो-दो और असम, दादरा एवं नागर हवेली तथा दमन और दीव में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
Coronavirus India Updates in Hindi:-
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,310 तक पहुंच गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नगालैंड में मंगलवार को 51 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 896 हो गयी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पी फोम ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, 'हम दिल्ली से लगते चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर कुछ पाबंदियां लगाने पर विचार कर रहे हैं. हरियाणा में कोरोना के 80 फीसदी मामले इन्हीं जिलों से हैं. इस पर अंतिम निर्णय चर्चा के बाद लिया जाएगा.'
We are thinking of imposing certain restrictions in four districts bordering Delhi, which are Gurugram, Faridabad, Sonipat and Jhajjar. These areas have 80 per cent of Haryana's #COVID19 cases. A final decision will be taken after discussions: Haryana Health Minister Anil Vij pic.twitter.com/7rhb8pE2Th
- ANI (@ANI) July 14, 2020
बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1432 नए केस सामने आए, जो एक दिन का रिकॉर्ड है. इसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18853 पर पहुंच गया है और अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
#BiharFightsCorona
- Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) July 14, 2020
Update of the day.
1432 more #COVID19 +ve cases in Bihar taking the total to 18853.
No.of recovered cases till now is 12364
The break up is as follows. #BiharHealthDept pic.twitter.com/uBW4b44MPn
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड उच्च न्यायालय के एक कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद अदालत परिसर में दो दिन के लिए कामकाज बंद कर दिया गया.