विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus Updates: देश में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 26,506 नए मामले सामने आए जिसके साथ यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 7,93,802 मामले हो गए. कोविड-19 के 475 और मरीजों की मौत के साथ देश में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 21,604 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा से यह जानकारी प्राप्त हुई. शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमित 2,76,685 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक करीब 62.42 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं.'' इसके अनुसार संक्रमितों में कुछ विदेशी मरीज भी शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार जिन 475 लोगों की मौत हुई है उनमें से 219  महाराष्ट्र से, 65 तमिलनाडु से,  45 दिल्ली से,  27 पश्चिम बंगाल से, 17 उत्तर प्रदेश से, 16 कर्नाटक से, 15 गुजरात से, 13 आंध्र प्रदेश से, नौ राजस्थान से, आठ बिहार से, सात तेलंगाना से, छह असम से, पांच-पांच मरीजों की मौत हरियाणा, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब में, चार मरीजों की मौत ओडिशा में और एक-एक मरीज की मौत छत्तीसगढ़, गोवा, झारखंड और मेघालय में हुई.

India Coronavirus (Covid-19) Updates in Hindi :-

महाराष्ट्र में कोविड-19 के रिकॉर्ड 7,862 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के अब तक के सर्वाधिक 7,862 नए मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,38,461 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि संक्रमण के कारण 226 और रोगियों की मौत होने के साथ राज्य में मृतकों की संख्या 9,893 तक पहुंच गयी.
कर्नाटक में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 2,313 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 2,313 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 33,418 हो गयी है, जबकि राज्य में संक्रमण के कारण 57 और मौत होने से मृतकों की संख्या 543 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. दिन भर में रिकॉर्ड 1,003 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई.
गाज़ियाबाद में अगले दो दिनों तक होने वाले सभी कार्यक्रम की अनुमति रद्द
NDTV के संवाददाता के अनुसार, गाज़ियाबाद में अगले दो दिनों तक जिले में होने वाले सभी कार्यक्रम की अनुमति की गई रद्द, सभी थाना क्षेत्रों में दिए गए निर्देश, शादी घरों और बैंक्वेट हॉल में कोई भी कार्यक्रम न हो आयोजित, दो दिन के लॉक डाउन की घोषणा के बाद एसडीएम ने दिए आदेश.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2089 नए मामले आए सामने
देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राजधानी में दिल्ली में भी इसका संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 109140 हो गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 2089 नए मामले आए सामने आए हैं. हालांकि अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 2468 मरीज ठीक भी हुए. इन्हें मिलाकर यहां अब तक कुल 84,694 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 42 मरीजों की मौत हो गई जिससे यहां मृतकों की कुल संख्या 3300 हो गई.

गुजरात में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 875 मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 875 मामले सामने आए, इससे संक्रमण के मामले बढ़ कर 40,155 हुए. संक्रमण से 14 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 2,024 हुई: स्वास्थ्य विभाग.
पश्च‍िम बंगाल में कोरोना के रिकॉर्ड 1198 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के रिकॉर्ड 1,198 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 27,109 तक पहुंची; संक्रमण के कारण 26 और मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 880 हुई: स्वास्थ्य विभाग.
भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख के पार
भारत में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार की शाम यहां सक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख के पार हो गया. बता दें कि शुक्रवार को नए मामले सामने आने के तमाम रिकॉर्ड भारत में टूट गए और 26 हजार से भी ज्यादा कोरोना के नए मरीज सामने आए.
नोएडा में कोरोना वायरस के 82 नये मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 82 नए मरीज सामने आए हैं. कोरोना वायरस की वजह से जनपद गौतम बुद्ध नगर में अब 31 लोगों की मौत हो चुकी है. 85 लोग 24 घंटे के अंदर ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर मनोज कश्यप ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक कोविड-19 कि आई टेस्ट रिपोर्ट में 82 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
त्रिपुरा में कोविड-19 के 16 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1,790 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या 1,790 हो गई. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि 16 नए मामले में से छह गोमती जिले से, चार त्रिपुरा पश्चिम से, तीन खोवई से, एक त्रिपुरा उत्तरी से और दो त्रिपुरा दक्षिणी जिले से हैं.
असम में कोविड-19 से पांच और लोगों की जान गई, मृतकों की संख्या 32 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, असम में कोविड-19 से पांच और लोगों की मौत के साथ ही, कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने लोगों की संख्या 32 हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को बताया कि चार मरीजों की मौत गौहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में हुई जबकि एक व्यक्ति की मौत आईआईटी-गुवाहाटी में स्थापित कोविड-19 केंद्र में हुई.
ओडिशा में एक दिन में रिकॉर्ड 755 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में शुक्रवार को एक दिन में रिकॉर्ड 755 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 11,956 हो गई. वहीं चार और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 56 हो गई.
कोविड-19 के बीच सिंगापुर में नई सरकार के लिए मतदान
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप के बीच सिंगापुर में शुक्रवार को देश में नई सरकार के गठन के लिए लोग मुंह पर मास्क और हाथ में दस्ताने पहन मतदान करने के लिए घरों से निकले.
मेघालय के अस्पताल में ओपीडी, आपात सेवाएं बंद
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मेघालय के उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान के परिसर को संक्रमणमुक्त किये जाने तक ओपीडी और आपात सेवाओं को बंद कर दिया गया है.
तेलंगाना में कोविड-19 के सरकारी अस्पतालों को लेकर झूठ ना फैलाएं : ओवैसी
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के इलाज की सराहना करते हुए लोगों से अपील की कि राजनीतिक कारणों के चलते 'दुष्प्रचार' कर रहे लोगों की बातों में ना आएं.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को चार और मौत दर्ज की गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 495 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में 115 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 22678 हो गयी जिनमें से 5043 रोगी उपचाराधीन हैं.
एक दिन में 26,506 नए मामले
देश में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 26,506 नए मामले सामने आए जिसके साथ यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 7,93,802 मामले हो गए. कोविड-19 के 475 और मरीजों की मौत के साथ देश में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 21,604 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा से यह जानकारी प्राप्त हुई. शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमित 2,76,685 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है. 
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और पुलिसकर्मी की मौत
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बृहस्पतिवार को शहर के एक अस्पताल में 41 वर्षीय पुलिस उप निरीक्षक की मौत हो गई- न्यूज एजेंसी भाषा
गुरुवार को उत्तराखंड में 47 नए कोविड-19 पॉजिटिव मामले दर्ज़ किए गए. इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 3,305 हो गई है जिसमें 2,672 रिकवर हो गए हैं. जबकि 558 मामले सक्रिय हैं अब तक राज्य में  46 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: