Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,599 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,29,398 हो गई. देश में लगातार तीसरे दिन 18 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार छठे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अभी 1,88,747 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.68 प्रतिशत है. देश में मरीजों के ठीक होने की दर में गिरावट दर्ज की गई है, जो अब 96.91 प्रतिशत है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 97 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 1,57,853 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,08,82,798 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
4 years ago
नई दिल्ली:
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री समेत दो मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत मंत्रिमंडल के दो सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने ट्वीट करके अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है. सिंहदेव ने बताया, 'आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब तक इसके कोई गंभीर लक्षण दिखाई नहीं दे रहे. लेकिन नियमानुसार मैं सेल्फ आइसोलेशन (स्व पृथक-वास) का पालन कर रहा हूँ. इसके साथ ही आप सभी से आग्रह है कि विगत दिनों में जो भी मेरे सीधे संपर्क में रहे हैं वो किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर अपनी कोरोना संक्रमण की जांच कराएं तथा स्वयं को और दूसरों को सुरक्षित रखें.'
CM ठाकरे ने ‘कोविड-19 योद्धा’ महिलाओं के योगदान की सराहना की
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान 'कोविड-19 योद्धाओं' के तौर पर काम करने वाली महिलाओं के साहस और योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक वीडियो संदेश में ठाकरे ने कहा कि महामारी का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है और बीते एक वर्ष में अपने परिवारों के लिए महिलाएं चट्टान की तरह मजबूती से खड़ी रहीं और उन्होंने विभिन्न जिम्मेदारियों को साहसपूर्वक निभाया.
नोएडा में कोविड-19 के 10 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, नोएडा में सोमवार को कोविड-19 के 10 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 25,611 हो गयी. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 10 नए मामले आए तथा इतने ही मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
तेलंगाना में कोविड-19 के 111 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 111 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन लाख से ज्यादा हो गयी. एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से अब तक 1,642 लोग संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं.
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में पिछले दो दिन से कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. राज्य निगरानी अधिकारी डॉ एल. जाम्पा ने बताया कि राज्य में संक्रमण के अभी तक कुल 16,839 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 16,780 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,599 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,599 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,12,29,398 हो गए। वहीं 97 और मरीजों की वायरस से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,57,853 हो गई. देश में अभी 1,88,747 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, वहीं 1,08,82,798 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
ठाणे में कोविड-19 के 780 नए मामले, तीन और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ठाणे में कोविड-19 के 780 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,69,845 हो गयी है. एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया.
स्मृति ईरानी ने कोविड-19 से निपटने में महिलाओं की भूमिका की सराहना की
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला स्वास्थ्यकर्मियों को सलाम करते हुए कहा कि उनके योगदान ने कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. महिला एवं बाल विकास मंत्री ने ट्वीट किया, 'नो 'हीरो' विदआउट 'हर' (नारी बिना के बिना कोई नायक नहीं हो सकता).'
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक कोविड-19 के कुल 5,024 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 4,955 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 429 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 429 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,64,643 तक पहुंच गयी. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से तीन और व्यक्तियों की मौत हुई है. राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,871 हो गयी है.
कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 622 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9.55 लाख पहुंच गई, जबकि इस महामारी से तीन और लोगों की मौत हो जाने पर मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 12,362 पर पहुंच गई. राज्य में अब तक इस रोग से 9,35,772 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अभी कोविड-19 के 6,862 मरीजों का इलाज चल रहा है.
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के प्रशासन ने रविवार को कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद तीन स्कूलों को कम से कम तीन दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया. तीन स्कूलों को लिखे पत्र में, कोविड-19 नियंत्रण के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी ने संस्थानों को औचक जांच के दौरान कोविड-19 मामलों का पता लगने के मद्देनजर कम से कम तीन दिनों के लिए स्कूल परिसर को बंद करने की सलाह दी है. कोविड-19 के कारण कश्मीर में उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लगभग एक साल तक बंद रहने के बाद सोमवार को खुले.
Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world