भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले अब भी ढाई लाख के ऊपर हैं. हालांकि, गुरुवार की तुलना में नए केसों में कुछ कमी जरूर देखी गई है. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,51,209 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. यह आंकड़ा गुरुवार को सामने आए नए मामलों के मुकाबले 12 प्रतिशत कम है. कल संक्रमण के 2,86,384 मामले रिपोर्ट हुए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि बीते 24 घंटों में 627 मरीजों की संक्रमण के चलते जान गई है. देश में अब तक 4,92,327 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस भी घटे हैं. फिलहाल, देश में 21,05,611 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. एक्टिव केस कुल मामलों का 5.18 प्रतिशत है. रिकवरी रेट 93.60 प्रतिशत पर है. एक दिन में 3,47,443 मरीज ठीक हुए हैं, जो कि राहत की बात है अब तक 3,80,24,771 लोग संक्रमण से लड़कर मात देने में कामयाब हुए हैं. वर्तमान में दैनिक संक्रमण दर 15.88 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 17.47 प्रतिशत है. देश में अब तक 72.37 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में 15,82,307 टेस्ट भी शामिल हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी पर लगाम लगाने के मद्देनजर गुजरात के 27 शहरों में रात्रि कर्फ्यू चार फरवरी तक बढ़ा दिया गया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक विज्ञप्ति के अनुसार, रात्रि कर्फ्यू की तारीख बढ़ाने का फैसला मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में कोर कमेटी की बैठक के दौरान लिया, हालांकि गुजरात में संक्रमण के नए मामलों की संख्या में कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान 12,131 व्यक्ति संक्रमित पाए गए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,125 नए मामले सामने आए तथा संक्रमण से 21 और मरीजों की मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,125 नए मामले सामने आए जिनमें राजधानी जयपुर में 2,300, जोधपुर में 707, उदयपुर में 657, भरतपुर में 478, कोटा में 458 और अलवर में 408 मामले दर्ज किए गए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुम्बई में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1312 नये मामले सामने आये और दस मरीजों की जान चली गयी. बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी. बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अब महानगर में इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 10,43,059 हो गये तथा अबतक 16,591 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं.
केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 54,537 नए मरीज मिले जिसके बाद कुल मामले 58,81,133 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को 352 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई है जिसके बाद मृतक संख्या 52,786 हो गई है. आज रिपोर्ट हुई मौतों में से 94 पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई हैं जबकि केंद्र के नए दिशा-निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के तहत मिली अपील के आधार पर 258 मौतों को कोविड के कारण मृत्यु माना गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि 15-18 आयुवर्ग के 60 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों को कोविडरोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. उन्होंने बच्चों को बधाई देते हुए कहा, "युवा भारत ने रास्ता दिखाया."
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में और गिरावट दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में कोरोना राजधानी में 4044 दर्ज किए गए. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,19,332 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में शुक्रवार को कोविड-19 के 2064 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,67,725 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.