दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में और गिरावट दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में कोरोना राजधानी में 4044 दर्ज किए गए. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,19,332 हो गई है. एक दिन पहले यहां 4,291 नए मरीज मिले थे. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेड में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार को जहां यह 9.5 फीसदी थी तो वहीं शुक्रवार को यह 8.6 फीसदी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों में 25 मरीजों की मौत भी हुई जिन्हें मिलाकर मृतकों की संख्या बढ़कर 25,769 हो गई है. इस दौरान 8042 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई और इसके साथ ही दिल्ली में इस वायरस को मात देकर ठीक होने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 17,64,411 हो गया है. यहां सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 29,152 हो गई है और रिकवरी दर 96.98 फीसदी है.
- 24 घंटे में आए 4044 केस, 8.60 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 29,152 हुई
- 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत, 25,769 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- होम आइसोलेशन में 23,153 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 1.60 फीसदी
- रिकवरी दर 96.98 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 4044 केस, कुल आंकड़ा 18,19,332
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 8042 मरीज, कुल आंकड़ा 17,64,411
- 24 घंटे में हुए 47,042 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,47,39,495 (RTPCR टेस्ट 34,088 एंटीजन 12,954)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 41,095
- कोरोना डेथ रेट- 1.42 फीसदी
देशभर में भी शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई, हालांकि अब भी यह ढाई लाख के ऊपर रहे. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2,51,209 नए मरीज सामने आए. गुरुवार को सामने आए नए मामलों के मुकाबले यह 12 प्रतिशत कम रहा. गुरुवार को संक्रमण के 2,86,384 मामले रिपोर्ट हुए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में 627 मरीजों की मौत होने से देश भर में मृतक संख्या बढ़कर 4,92,327 हो गई. पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस भी घटे. फिलहाल, देश में 21,05,611 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. एक्टिव केस कुल मामलों का 5.18 प्रतिशत है. रिकवरी रेट 93.60 प्रतिशत पर है.
गर्भवती महिलाओं को क्या कोरोना का जोखिम ज्यादा है? बता रहे हैं डॉक्टर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं