Coronavirus India Updates: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,013 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कल के मुकाबले में कोरोना के मामलो में 22 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. साथ ही देश में एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है. कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या देश में 1,02,601 हो गई है. सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के केसों में लगभग 22 फीसदी की कमी देखी गई है. वहीं इस अवधि के दौरान 119 लोगों की मौत हुई है और डेथ रेट 1.20 % हो गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 16,765 लोग सही हुए हैं और रिकवरी रेट वर्तमान में 98.56% हो गई है. दैनिक सकारात्मकता दर 1.11% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.17% दर्ज की गई है. साथ ही पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,23,828 टेस्ट किए गए हैं, जिसके साथ ही अब तक किए गए कुल परीक्षणों की संख्या 76.74 करोड़ हो गई है. नए मामलों के साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,29,34,130 हो चुकी है. एक्टिव मामले कुल संक्रमण के मामलों का 0.24 फीसदी हैं, जबकि देश में कोरोना ने अभी तक कुल 5,13, 843 लोगों की मौत हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोविड-19 के 117 नए मरीजों का पता चलने के बाद सोमवार तक राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 12,22,628 हो गए जबकि दो संक्रमितों की मौत होने के साथ महामारी में जान गंवाने वालों कुल संख्या 10,930 हो गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने और विभिन्न त्योहारों के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है. हालांकि, सरकार ने मार्च महीने के लिए सोमवार को जारी नये दिशा-निर्देशों में पूरे राज्य में तमाम गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति देने की घोषणा की.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत में सोमवार तक कोविड रोधी टीके की 177.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को 15 लाख से ज्यादा खुराक दी गईं. स्वास्थ्य कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को अब तक दो करोड़ से ज्यादा एहतियात खुराक दी गई हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 407 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,65,707 हो गयी जबकि चार और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,43,701 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. इससे पहले राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 782 नये मामले सामने आए थे, जबकि दो मरीजों की मौत हुई थी.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 258 नए केस आए हैं. कोरोना संक्रमण दर 0.71 फीसदी हो गई है. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 1845 है. 31 दिसम्बर के बाद से पहली बार आज दिल्ली में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 499 मरीज कोरोना संक्रमण से उबरे और रिकवर हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 18,31,925 तक पहुंच गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में सोमवार को लगातार दूसरे दिन कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है. राज्य के सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर दीप देबबर्मा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या अभी भी 1,00,860 बनी हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली सरकार द्वारा कोविड-19 से संबंधित सभी अंकुशों को हटाने के साथ राष्ट्रीय राजधानी के कारोबारियों को अब 'अंधेरी सुरंग के अंत में रोशनी' दिखाई दे रही है. महामारी की वजह से पिछले दो साल के दौरान राजधानी के व्यवसायों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.