विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,013 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कल के मुकाबले में कोरोना के मामलो में 22 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. साथ ही देश में एक्टिव मामलों की संख्‍या एक लाख के करीब पहुंच गई है. कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्‍या देश में 1,02,601 हो गई है. सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के केसों में लगभग 22 फीसदी की कमी देखी गई है. वहीं इस अवधि के दौरान 119 लोगों की मौत हुई है और डेथ रेट 1.20 % हो गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 16,765 लोग सही हुए हैं और रिकवरी रेट वर्तमान में 98.56% हो गई है. दैनिक सकारात्मकता दर 1.11% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.17% दर्ज की गई है. साथ ही पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,23,828 टेस्ट किए गए हैं, जिसके साथ ही अब तक किए गए कुल परीक्षणों की संख्या 76.74 करोड़ हो गई है. नए मामलों के साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,29,34,130 हो चुकी है. एक्टिव मामले कुल संक्रमण के मामलों का 0.24 फीसदी हैं, जबकि देश में कोरोना ने अभी तक कुल 5,13, 843 लोगों की मौत हुई है. 

गुजरात में कोविड-19 के 117 नए मामले आए, दो मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोविड-19 के 117 नए मरीजों का पता चलने के बाद सोमवार तक राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 12,22,628 हो गए जबकि दो संक्रमितों की मौत होने के साथ महामारी में जान गंवाने वालों कुल संख्या 10,930 हो गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
ओडिशा में सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने पर लगा प्रतिबंध
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने और विभिन्न त्योहारों के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है. हालांकि, सरकार ने मार्च महीने के लिए सोमवार को जारी नये दिशा-निर्देशों में पूरे राज्य में तमाम गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति देने की घोषणा की.
भारत में अब तक कोविड रोधी टीके की 177.67 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत में सोमवार तक कोविड रोधी टीके की 177.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को 15 लाख से ज्यादा खुराक दी गईं. स्वास्थ्य कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को अब तक दो करोड़ से ज्यादा एहतियात खुराक दी गई हैं.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 407 नये मामले, चार मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 407 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,65,707 हो गयी जबकि चार और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,43,701 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. इससे पहले राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 782 नये मामले सामने आए थे, जबकि दो मरीजों की मौत हुई थी.

दिल्‍ली में 24 घंटों में 258 नए केस, 31 दिसंबर के बाद पहली बार कोरोना से कोई मौत नहीं
देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 258 नए केस आए हैं. कोरोना संक्रमण दर  0.71 फीसदी हो गई है. दिल्‍ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 1845 है. 31 दिसम्बर के बाद से पहली बार आज दिल्ली में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 499 मरीज कोरोना संक्रमण से उबरे और रिकवर हुए मरीजों का  कुल आंकड़ा 18,31,925 तक पहुंच गया है.
त्रिपुरा में अब कोविड-19 का कोई मरीज नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में सोमवार को लगातार दूसरे दिन कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है. राज्य के सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर दीप देबबर्मा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या अभी भी 1,00,860 बनी हुई है.
दो साल बाद दिल्ली कोविड प्रतिबंधों से पूरी तरह मुक्त हुई, कारोबारियों के चेहरे खिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली सरकार द्वारा कोविड-19 से संबंधित सभी अंकुशों को हटाने के साथ राष्ट्रीय राजधानी के कारोबारियों को अब 'अंधेरी सुरंग के अंत में रोशनी' दिखाई दे रही है. महामारी की वजह से पिछले दो साल के दौरान राजधानी के व्यवसायों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
भारत में 22 जून तक आ सकती है कोरोना की चौथी लहर: आईआईटी कानपुर
देश में कोरोना के मामले घट रहे हैं, लेकिन आईआईटी कानपुर के अध्‍ययन ने चिंता बढ़ा दी है. आईआईटी कानपुर के एक अध्‍ययन में सामने आया है कि देश में 22 जून से कोरोना की चौथी लहर शुरू हो सकती है. (PTI)

पुडुचेरी में कोविड-19 के नौ नए मामले, 33 और लोग संक्रमण से उबरे
पुडुचेरी में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,65,720 हो गई है. सभी नौ नए मामले पुडुचेरी में सामने आए हैं. (भाषा)  
कोरोना से बीते 24 घंटे में 16,765 लोग ठीक हुए
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 16,765 लोग ठीक हुए हैं. देश में अब तक कुल 4,23,07,686 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 

अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का निलंबन अगले आदेश तक जारी: डीजीसीए
विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा कि देश में  अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के निलंबन को ''अगले आदेश तक'' बढ़ा दिया गया है. इससे पहले 19 जनवरी को निलंबन 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया था. कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बाद 23 मार्च, 2020 से भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित हैं. (भाषा) 
देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर घटकर 1.11 फीसदी हुई
देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर घटकर 1.11 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं साप्ताहिक दर 1.17 प्रतिशत दर्ज की गई है. 
देश में कोरोना से 119 लोगों की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 119 दर्ज की गई है. इसके बाद देश में कोरोना के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर 5,13,843 हो गई है. 

ठाणे में कोविड-19 के 43 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 43 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,08,280 हो गई तथा एक और मरीज की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,875 हो गई है. (भाषा) 
देश में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 1.02 लाख हुए
साथ ही देश में एक्टिव मामलों की संख्‍या एक लाख के करीब पहुंच गई है. कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्‍या देश में 1,02,601 हो गई है.

भारत में कोरोना के नए मामलों में करीब 22 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 8,013 नए मामले
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,013 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना के मामलों में कल के मुकाबले 22 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.  
अंडमान में कोविड का एक नया मामला, संक्रमितों की कुल संख्या 10,017 हुई
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक और व्यक्ति में कोविड-19 की पुष्टि हुई है, जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में मामले बढ़कर 10,017 हो गए. (PTI)

छत्तीसगढ़ में कोराना के 117 नए मामले, एक की मौत
छत्तीसगढ़ में रविवार को कोविड-19 के 117 मामले सामने आए और एक की मौत हो गई. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11,50,807 हो गई और मृतकों की संख्या 14,07 हो गई. राज्य में 1,705 सक्रिय मामले हैं. राज्य में ठीक होने वालों की संख्या 11,35,075 हो गई है. रविवार को रायपुर में 29 मामले दर्ज किए गए. दुर्ग में 16, बिलासपुर में 11, रायगढ़ में नौ, कोंडागांव में आठ, धमतरी में सात, जशपुर में पांच, जांजगीर-चांपा में चार और सरगुजा में तीन मामले दर्ज किए गए. (PTI)
केरल में केविड प्रतिबंध हटे, सिनेमाघर खुलेंगे
केरल सरकार ने रविवार को कोविड-19 मामलों की घटती संख्या को देखते हुए राज्य में कुछ प्रतिबंध हटा दिए और सिनेमाघरों में 100 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति देने का फैसला किया. राज्य सरकार ने अपने आदेश में बार, होटल, रेस्तरां और थिएटर को पूरी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति दी है. आदेश में यह भी कहा गया है कि आवश्यकता पड़ने पर सरकारी और निजी क्षेत्रों में बैठकें और प्रशिक्षण ऑफलाइन आयोजित किए जा सकते हैं. (ANI) 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com