Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,22,315 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,67,52,447 हो गई. पिछले 38 दिनों में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम नए मामले हैं. इससे पहले, देश में 16 अप्रैल को 24 घंटे में 2,17,353 नए मामले सामने आए थे. वहीं, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है. देश में संक्रमण से 4,454 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,03,720 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है और अभी 27,20,716 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 10.17 प्रतिशत है. देश में अब तक 2,37,28,011 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 88.69 प्रतिशत है.
Here are the Updates on India Coronavirus (Covid-19 Cases) Cases in Hindi:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 37 और लोगों की मौत हो गई और कोविड-19 के 1345 नये मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4838 पहुंच गयी है जबकि कुल मामले 330417 हो गए हैं.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 34,867 नए ममाले सामने आए जबकि 404 और मरीजों की मौत हो गई. वहीं इस दौरान 27,026 मरीज ठीक भी हुए.
Tamil Nadu records 34,867 fresh COVID-19 cases, 27,026 discharges, and 404 deaths in the past 24 hours
- ANI (@ANI) May 24, 2021
Active cases: 3,01,580
Total discharges: 15,54,759
Death toll: 20,872 pic.twitter.com/mDECg2MFVZ
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,844 नए मामले सामने आए और 5500 लोग ठीक हुए. इसके साथ ही राज्य में अब 37,942 एक्टिव मामले हैं. वहीं ठीक होने वालों की संख्या 6,49,835 हो गई है. राज्य में महामारी की शुरुआत से अब तक 4,642 लोगों की मौत हो चुकी है.
Bihar reports 2,844 fresh COVID cases and 5,500 recoveries in the last 24 hours
- ANI (@ANI) May 24, 2021
Active cases: 37,942
Total recoveries: 6,49,835
Death toll: 4,642 pic.twitter.com/8JLNBYk6YX
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मॉडर्ना के बाद फाइजर ने भी पंजाब सरकार को कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की सीधी आपूर्ति करने से इनकार कर दिया है. कंपनी ने कहा कि वह केवल केंद्र सरकार के साथ करार करेगी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में पहले से जारी कोरोना वायरस लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का फैसला सोमवार को किया. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में लॉकडाउन को 31 मई की सुबह छह बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया गया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,414 नये मामले सामने आये, वहीं इस घातक संक्रमण से 103 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में अब तक इससे मरने वालों की संख्या 7806 पहुंच गई. चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 16,654 लोग संक्रमण से उबरे, जिसके बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा के नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद गौड़े ने सोमवार को कहा कि गोवा में जिन कोविड-19 रोगियों ने उचित मूल्य की दुकानों से अनाज का अपना मासिक कोटा नहीं लिया है, उन्हें उनके दरवाजे पर अनाज पहुंचाया जाएगा.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि भारत में पिछले 17 दिनों से कोविड-19 के मामलों में तेजी से कमी आ रही है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 15 हफ्तों में नमूनों की जांच में 2.6 गुना की वृद्धि की गई है जबकि पिछले दो हफ्ते से साप्ताहिक संक्रमण दर में तेजी से गिरावट आ रही है.
#COVID19 lockdown in Bihar extended till 1st June, tweets CM Nitish Kumar. pic.twitter.com/f0Vy2w9GGC
- ANI (@ANI) May 24, 2021
Chennai | Week-long lockdown imposed in Tamil Nadu till May 31
- ANI (@ANI) May 24, 2021
Only pharmacies, milk supply, drinking water supply, and newspaper distribution allowed. Vegetables, fruits will be provided by the Department of Horticulture in all districts in collaboration with local bodies pic.twitter.com/IqAOD1tchy
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,22,315 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,67,52,447 हो गई। वहीं, 4454 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,03,720 हो गई.
India reports 2,22,315 new #COVID19 cases, 3,02,544 discharges & 4,454 deaths in last 24 hrs, as per Health Ministry
- ANI (@ANI) May 24, 2021
Total cases: 2,67,52,447
Total discharges: 2,37,28,011
Death toll: 3,03,720
Active cases: 27,20,716
Total vaccination: 19,60,51,962 pic.twitter.com/hLqCFosYuw
मध्य प्रदेश: भोपाल में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। भोपाल में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। #COVID19 pic.twitter.com/bEjdEwp1Wj
- ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2021